herzindagi
natural mouthwash for bad breath

मुंह की बदबू से परेशान हैं तो ये नेचुरल होममेड माउथवॉश बनाकर करें इस्तेमाल

मुंह से बदबू आए तो आप लोगों के आगे शर्मिंदा हो सकते हैं। उसे दूर करने के लिए और ओरल हाइजीन बनाए रखने के लिए घर पर बने इन माउथवॉश का इस्तेमाल करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-01-20, 18:14 IST

आप किसी से बात कर रहे हों और वो आपसे बात करते हुए मुंह फेर ले...सोचकर ही कितनी शर्मिंदगी महसूस होती है। आपके मुंह से आ रही बदबू आपको इसी तरह शर्मिंदा करती है। ऐसा न हो इसके लिए आपको अपनी ओरल हाइजीन का पूरा ख्याल रखना चाहिए। आपके दांतों में जमी गंदगी के कारण ऐसा होता है।

इससे दांतों में पीलापन होने लगता है और दांत और मसूड़े भी प्रभावित होते हैं। हममें से अधिकांश लोग माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं, जो मुंह को थोड़ी देर तरोताजा रखता है लेकिन फिर मुंह से बदबू आने लगती है।

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. जैना विशाल पटवा बताती हैं, 'जब दांतों में जमी गंदगी ठीक से निकल नहीं पाती तो वह बैक्टीरिया उत्पन्न करती है, जिससे मुंह में बदबू आने लगती है। कमर्शियल माउथवॉश में अल्कोहल भी होता है जो आपके मुंह को सुखा सकता है। इसलिए मुंह की बदबू दूर करने के लिए आप घर पर ही कुछ माउथवॉश बना सकते हैं।'

डॉ. जैना बताती हैं कि घर पर बने माउथवॉश प्राकृतिक चीजों से बनाए जाते हैं और यह आपको नुकसान भी नहीं पहुंचाते। आइए हम भी नेचुरल होममेड माउथवॉश के बारे में जानें।

लौंग और दालचीनी से बनाएं माउथवॉश

cloves and cinnamon mouthwash

लौंग और दालचीनी आपके किचन में आसानी से मिलने वाले इंग्रीडिएंट्स हैं, जिनसे आप माउथवॉश बना सकती हैं। यह आपकी मुंह की बदबू को मिटाने के साथ-साथ कैविटी से भी लड़ता है और दांत के दर्द में भी आपको राहत मिलती है।

सामग्री-

  • 1/2 कप पानी
  • 7-8 ड्रॉप सिनेमल ऑयल
  • 7-8 ड्रॉप क्लोव ऑयल

क्या करें-

  • एक ग्लास में पानी और दोनों ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इस सॉल्यूशन से सुबह और शाम ब्रश करने के बाद 3-4 मिनट कुल्ला करें।
  • इसकी शेल्फ लाइफ लंबी होती है, तो आप इसे स्टोर करके इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

expert tips mouthwash natural

नमक और बेकिंग सोडा से बनाएं माउथवॉश

salt and bakin soda mouthwash

बेकिंग सोडा मुंह में बन रहे बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। नमक से आपका खराब गला और मुंह के छालों में भी आराम मिलता है। साथ बेकिंग सोडा और नमक से मुंह की बदबू दूर करने में मदद मिल सकती है।

सामग्री-

  • 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1 कप गुनगुना पानी

क्या करें-

  • नमक और बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में अच्छे से मिला लें।
  • ब्रश करने के बाद कम से कम 30 सेकंड या 1 मिनट के लिए कुल्ला करें।
  • ध्यान रखें कि नमक के पानी से बहुत ज्यादा कुल्ला नहीं करना चाहिए, इससे मसूड़ों को नुकसान पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें :Bad Breath Problem: सांसों को मिनटों में तरोताजा बनाता है घर में बना ये माउथवॉश

नींबू का रस और पानी से बनाएं माउथवॉश

lemon juice mouthwash

नींबू का रस अपने मजबूत जीवाणुरोधी गुणों के कारण बदबूदार सांस को कम करने में मदद करता है। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है, दोनों ही बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं।

सामग्री-

  • 2-3 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 1 कप गुनगुना पानी

क्या करें-

  • एक कप गुनगुने पानी में नींबू का रस मिला लें।
  • इसके बाद इससे 30 सेकंड तक कुल्ला करें।
  • यह एक क्विक सॉल्यूशन भी है, जिसे आप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • साथ ही इसे बनाकर 2 दिन के लिए रखा जा सकता है।

पेपरमिंट और टी ट्री ऑयल से बनाएं माउथवॉश

peppermint and tea tree oil mouthwash

टी ट्री ऑयल आपके मुंह में गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया और रोगाणुओं से लड़ने में मदद करता है। आप इसे आसानी से अपनी ओरल हाइजीन रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसका मजबूत पुदीना स्वाद गंध को बेअसर करता है जबकि इसके एंटीसेप्टिक गुण कीटाणुओं और बैक्टीरिया को मारते हैं।

सामग्री-

  • 3-4 ड्रॉप पेपरमिंट ऑयल
  • 3-4 ड्रॉप टी ट्री ऑयल
  • 1 कप गुनगुना पानी

क्या करें-

  • एक कप गुनगुने पानी में दोनों ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • रोजाना सुबह और शाम इससे नियमित रूप से कुल्ला करें।
  • इसे बनाकर आप 2-3 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर नया माउथवॉश बनाएं।
  • ध्यान रखें कि कुल्ला करते वक्त इसे घूटना नहीं है।

इसे भी पढ़ें :Expert Tips: मुंह से आने वाली स्मेल से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

एप्पल साइडर विनेगर से बनाएं माउथवॉश

apple cider vinegar mouthwash

एक जीवाणुरोधी होने के अलावा, इसमें कुछ पीएच-संतुलन गुण भी होते हैं। इसके एसिडिक होने के कारण यह मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करता है और मुंह की गंदी बदबू को दूर करने में मदद करता है।

सामग्री-

  • 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • आधा कप पानी

क्या करें-

  • पानी और विनेगर को मिक्स करें और ब्रश करने के बाद इससे कुल्ला करें।
  • आप खाना खाने से आधा घंटा पहले इसे पी भी सकते हैं। यह फूड को अच्छे से डाइजेस्ट होने में हेल्प करेगा, जिससे मुंह से बदबू नहीं आएगी।
  • यह एसिडिक होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए।

अब अगर आप भी मुंह की बदबू से परेशान हैं, तो ये नेचुरल और होममेड माउथवॉश बनाकर ट्राई कर सकती हैं। यह भी ध्यान रखें कि कई बार दांतों या मसूड़ों की बीमारी के चलते भी मुंह से बदबू आती है, इसलिए इन्हें बिना सोचे-समझे इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

आप यदि कोई और नेचुरल होममेड माउथवॉश बनाना जानते हैं, तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।