Brown Sugar: आजकल जो लोग भी वेट लॉस जर्नी पर हैं उन्हें चीनी खाने की मनाही होती है। क्योंकि शुगर में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है और यह तेजी से शरीर में जमा होती है। ऐसे में लोग ब्राउन शुगर को हेल्दी मान कर इसका निश्चिंत होकर इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या सच में ब्राउन शुगर से कोई नुकसान नहीं होता है? क्या सच में ये मोटापे को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। आइए इस बात का जवाब जानते हैं एक्सपर्ट से। हेल्थ एक्सपर्ट रति तेहरी इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
एक्सपर्ट बताती हैं कि जब गन्ने के जूस को उबाला जाता है उस वक्त पर क्रिस्टलाइजेशन का प्रोसेस शुरू होता है। इस दौरान शुगर का फॉर्मेशन शुरू हो जाता है। इसी दौरान ब्राउन रंग का लिक्विड बनता है उसे मोलेसेस कहते हैं। कई बार इसे अलग किया जाता है और चीनी को रिफाइंड किया जाता है। लेकिन कई बार इस ब्राउन लिक्विड को इसमें ऐड कर दिया जाता है जिससे ब्राउन शुगर बन जाते हैं। सफेद चीनी में जहां कोई पोषक तत्व नहीं होता है वहीं मोलेसेस में बहुत ही कम मात्रा में मैग्नीशियम (मैग्नीशियम की कमी कैसे पूरी करें) सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। और इसका फायदा उठाने के लिए आपको बहुत ज्यादा चीनी खाने की जरूरत होती है।(
यह भी पढ़ें-ब्लड शुगर लेवल बिगड़ने पर नजर आते हैं ये लक्षण, न करें इग्नोर
एक्सपर्ट के मुताबिक ब्राउन शुगर से बिलकुल भी फायदा नहीं होता है क्योंकि आपकी बॉडी ब्राउन शुगर को भी वैसे प्रोसेस करती है जैसे सफेद चीनी को करती है। दोनों का जीआई यानी ग्लाइसेमिक इंडेक्स (इन चीज़ों में कम होता है जीआई) भी बराबर होता है। दोनों चीनी खाने के बाद ब्लड शुगर उतना ही स्पाइक करता है। यानी ब्राउन शुगर खुद के सेटिस्फेक्शन के लिए खाया जा सकता है। इसलिए अगर आप वेट मेंटेन करना चाहते हैं तो कम से कम ही चीनी का सेवन करें।
यह भी पढ़ें-दिवाली पर मीठा खाने से बढ़ गया है ब्लड शुगर लेवल, इन उपायों से करें मैनेज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।