herzindagi
healthy weight loss habits and tricks

वेट लॉस के लिए बॉडी हाइड्रेशन क्यों है जरूरी, एक्सपर्ट से जानें

अगर आप हेल्दी तरीके से वेट लॉस करना चाहती हैं तो आपको अपने बॉडी हाइड्रेशन पर भी ध्यान देना चाहिए। यह कई मायनों में बेहद जरूरी है। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2023-08-06, 09:00 IST

आज के समय में अधिकतर लोग अपना बढ़े हुए वजन को कम करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। हालांकि, वजन कम करने के लिए कई छोटी-बड़ी बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। मसलन, आप अच्छी नींद लें। तनावमुक्त रहें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। अगर वेट लॉस जर्नी के दौरान बॉडी हाइड्रेशन का ख्याल नहीं रखा जाता है तो इससे वजन कम करना काफी कठिन हो जाता है।

शरीर के लिए पानी किसी अमृत से कम नहीं है और इसलिए हर किसी को अपने वाटर इनटेक का ख्याल रखना चाहिए। लेकिन वेट लॉस के दौरान यह और भी अधिक महत्वपूर्ण है। आपकी बॉडी का हाइड्रेशन लेवल कई तरीकों से आपकी वेट लॉस जर्नी पर अपना इफेक्ट डालता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि वेट लॉस के दौरान बॉडी हाइड्रेशन पर ध्यान देना इतना जरूरी क्यों है-

बैलेंस कैलोरी इनटेक

intake of diet

आपको शायद पता ना हो, लेकिन आपका शरीर कभी-कभी प्यास को भूख समझने की गलती कर बैठता है, जिससे आप अनावश्यक स्नैकिंग करते हैं। लेकिन जब आप खुद को हाइड्रेट रखती हैं तो इससे आप तभी खाते हैं, जब आपको वास्तव में भूख लगी होती है। इस तरह, आप बेवजह की अतिरिक्त कैलोरी इनटेक करने से बच जाते हैं। यह कहीं ना कहीं आपकी वेट लॉस जर्नी के लिए काफी अच्छा है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या है साइलेंट डिहाइ़ड्रेशन? समय रहते पहचानना है बेहद जरूरी

मेटाबॉलिज्म होता है बूस्ट अप

कई लोग बहुत अधिक मेहनत करने के बाद भी वजन कम नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनका मेटाबॉलिज्म स्लो होता है। लेकिन अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो आपको इसमें भी मदद मिलती है। पर्याप्त हाइड्रेशन से आपके मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट मिलता है। जिसका अथ है कि आपका शरीर भोजन को फैट की जगह एनर्जी में बदलता है। इस तरह वजन कम होना शुरू हो जाता है। 

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन में मिलती है मदद

यह विडियो भी देखें

body detoxification

पानी के कारण बॉडी में मौजूद टॉक्सिन्स को भी यूरिन के जरिए बाहर निकालने में काफी मदद मिलती है। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं, तो इससे बॉडी नेचुरल तरीके से डिटॉक्सिफाई होती है। इससे आपकी ओवर ऑल हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ता है और वजन कम करना भी अधिक आसान हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: अगर शरीर में दिखने लगे ये 7 लक्षण तो समझ लें कि हो गई है पानी की कमी

वाटर रिटेंशन को करे कम

कई बार अधिक वजन के पीछे की मुख्य वजह वाटर रिटेंशन भी हो सकता है। दरअसल, जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो ऐसे में बॉडी पानी को होल्ड करती है। जिससे आपको ब्लोटिंग या सूजन आदि नजर आती है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से वाटर रिंटेशन की समस्या नहीं होती है, जिससे आप अधिक पतले नजर आते हैं। साथ ही साथ, इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है।

healthy tips to reduse weight

फैट ब्रेकडाउन में मददगार

वजन कम करने के लिए जरूरी होता है कि शरीर में पहले से ही स्टोर फैट को तोड़कर उसे एनर्जी में तब्दील किया जाए। इसमें भी पानी आपकी मदद कर सकता है। इस प्रोसेस को बेहतर तरीके से करने के लिए बॉडी हाइड्रेशन पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो यह प्रोसेस उतना प्रभावशाली तरीके से नहीं हो पाता है।

तो अब आप भी वेट लॉस के लिए सिर्फ अपनी डाइट पर ही ध्यान ना दें, बल्कि वाटर इनटेक पर भी उतना ही फोकस करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।