नौकरी में हो रहा है तनाव? इन टिप्स की मदद से करें दूर

 डेली रूटीन में अगर नौकरी में आपको ज्यादा तनाव महसूस हो रहा है, तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है, वरना इससे आपकी सेहत प्रभावित हो सकती है। एक्सपर्ट के बताए टिप्स की मदद लें।

how do you manage stress in the workplace
how do you manage stress in the workplace

नौकरी में तनाव होना आम बात है। लेकिन इसका असर आपकी रोजमर्रा की लाइफ, आपकी सेहत और काम करने की क्षमता पर नहीं होना चाहिए। ऑफिस में होने वाले तनाव के पीछे ऑफिस का माहौल, वर्क प्रेशर, लंबा वर्क शिड्यूल, डेडलाइन्स और भी कई चीजें हो सकती हैं। डेली रूटीन में अगर नौकरी में आपको ज्यादा तनाव महसूस हो रहा है, तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है, वरना इससे आपकी सेहत प्रभावित हो सकती है। हालांकि, आजकल कॉरपोरेट वर्ल्ड में हेल्दी वर्क एनवॉयरमेंट क्रिएट करने पर काफी जोर दिया जाने लगा है। लेकिन खुद को किस तरह स्ट्रेस से दूर करना है और स्ट्रेस होने पर कैसे इसे दूर किया जा सकता है, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डॉ. राहुल चंडोक, वरिष्ठ सलाहाकार, मेंटल एंड बिहेवियरल साइंस. आर्टेमिस अस्पताल दे रहे हैं।

माइंडफुलनेस पर दें ध्यान

work stress

माइंडफुलनेस से स्ट्रेस अवेयरनेस बढ़ती है। किन चीजों को लेकर स्ट्रेस आपको ज्यादा परेशान कर रहा है, यह पता चलता है। इससे आप आसानी से शरीर में स्ट्रेस के इमोशनल और साइकोलॉजिकल संकेतों को पहचान सकते हैं। आजकल ऑफिसों में माइंडफुलनेस पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। स्ट्रेस फ्री रहने के लिए माइंडफुलनेस पर ध्यान दें।

खुलकर करें बात

अगर आप किसी बात को लेकर तनाव में हैं, ऑफिस की कोई चीज आपको परेशान कर रही है, तो इस बारे में अपने लीडर या फिर आस-पास के लोगों से खुलकर बात करें। याद रखें अगर आप स्ट्रेस में हैं, तो इसका सीधा असर आपके काम पर हो सकता है और इससे आपकी सेहत भी खराब हो सकती है।

यह भी पढें-तनाव को कम करने में कारगर है माइंडफुलनेस, जानें फायदे

योग और मेडिटेशन करें

yoga for stress reduce

आजकल कारपोरेट वर्ल्ड में वर्क कल्चर में काफी बदलाव आए हैं। ऐसे में काम के बीच में एम्पलॉइसज को छोटे-छोटे गैप देने, उन्हें मी टाइम देने पर फोकस किया जा रहा है। इस खाली समय में आप योग और मेडिटेशन करें। इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें-वर्कप्लेस डिप्रेशन से निपटने के आसान हैक्स

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP