हर दूसरे दिन पाचन हो जाता है गड़बड़? एक्सपर्ट के बताए इन जबरदस्त उपाय से होगा फायदा

पाचन का गड़बड़ होना सिर्फ पेट तक ही सीमित नहीं है, इससे और भी कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। यूं कह लें कि खराब पाचन ओवरऑल हेल्थ पर असर डालता है। चलिए जानते हैं इसे दुरुस्त करने के जबरदस्त उपाय 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-24, 19:53 IST
image

क्या आपका भी पेट भर-भर खराब हो जाता है हर दूसरे दिन गैस अपच ब्लोटिंग हो जाती है? अगर हां तो आप इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें क्योंकि आपका गुड हेल्थ आपकी ओवर ऑल हेल्थ पर असर डाल सकता है इसे आपके हारमोंस भी असंतुलित हो सकते हैं ऐसे में हम आपको एक सरल लेकिन बहुत ही जबरदस्त उपाय बता रहे हैं जिससे आपका पाचन दुरुस्त हो सकता है इस बारे में हमारे साथ जानकारी साझा कर रही है डाइट एक्सपर्ट रमिता कौर उनके मुताबिक तीन दिन का पंचकर्म डिटॉक्स प्लान फॉलो करने से पाचन को दुरुस्त किया जा सकता है।

पाचन दुरुस्त करने के लिए फॉलो करें पंचकर्मा डाइट प्लान

एक्सपर्ट के मुताबिक आप तीन वक्त खाना खाते हैं उसे भोजन में गर्म खिचड़ी को शामिल करें खिचड़ी को आयुर्वेद में सबसे आसान और संतुलित भोजन माना गया है यह काफी हल्की होती है पाचन पर दबाव नहीं डालती है और इससे शरीर धीरे-धीरे डिटॉक्स होता है साथ ही से पोषण भी मिलता है।


दिन भर में दो से चार बार आप सौंफ जीरा या अदरक की चाय जरूर पिए यह आयुर्वैदिक टी अग्नि यानी पाचन अग्नि को मजबूत करती है इससे ब्लोटिंग और गैस से राहत मिलती है विषय पदार्थ बाहर निकल जाते हैं पाचन क्रिया में सुधार होता है।

हर भोजन के बाद 5 मिनट की मन फुल बेली ब्रीदिंग करें इसे नर्वस सिस्टम शांत होता है और पाचन में भी सुधार होता है।

यह भी पढ़ें-कुछ भी खाते ही गुब्बारे की तरह फूलने लगता है पेट, इन 7 हैक्स को आजमाएं...बिना किसी दवाई और चूर्ण के हल होगी आपकी मुश्किल

DIGESTION

और सबसे आखिर यानी दिन के अंत में तिल के तेल से शरीर की मसाज करें। इससे लिंफेटिक सिस्टम सक्रिय होता है कोर्टिसोल हार्मोन कम होता है त्वचा और मांसपेशियों में गहराई तक आराम मिलता है।

ऐसा तीन दिनों तक लगातार करने से आपको पाचन में सुधार नजर आएगा मानसिक शांति और नींद में सुधार होगा हार्मोनल संतुलन में फर्क होता और ऊर्जा में बढ़ोतरी होगी

यह भी पढ़ें-पतली चोटी और झड़ते बालों ने कर दिया है परेशान? हेयर ग्रोथ में मदद कर सकती है यह चटनी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP