herzindagi
ashwagandha tea to reduce stress level

तनाव को कम करने में मदद करेगी दादी मां की बताई यह चाय

अगर आपकी जिंदगी में तनाव बढ़ गया है, तो घबराएं नहीं ! तनाव को कम करने के लिए आप आयुर्वेदिक हर्ब से बनी इस खास चाय को पी सकती हैं। यह नुस्खा हमारे घरों में पीढ़ियों से आजमाया जा रहा है।
Editorial
Updated:- 2023-12-29, 03:00 IST

Which Tea relieves Stress: आज के वक्त में हर किसी की जिंदगी में न चाहते हुए भी तनाव बढ़ गया है। तनाव हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर डालता है। हम सभी की जिंदगी में किसी न किसी बात को लेकर स्ट्रेस है। भले ही हम सभी ये बात जानते हों कि स्ट्रेस लेकर हम कुछ भी बदल नहीं सकते हैं। लेकिन फिर भी हर छोटी-बड़ी बात पर स्ट्रेस हो ही जाता है। अगर आप किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जरूरी है कि आप अपने आस-पास किसी से इस बारे में बात करें। लंबे वक्त तक स्ट्रेस में रहना आपको डिप्रेशन में पहुंचा सकता है। तनाव को कम करने के लिए आप कई घरेलू नुस्खों और आयुर्वेदिक हर्ब की मदद ले सकती हैं। अगर आपकी जिंदगी में तनाव बढ़ गया है, तो घबराएं नहीं ! तनाव को कम करने के लिए आप आयुर्वेदिक हर्ब से बनी इस खास चाय को पी सकती हैं। 'दिल से इंडियन' में आज आपको ऐसे ही एक नुस्खे के बारे में बता रहे हैं। यह नुस्खा हमारे घरों में पीढ़ियों से आजमाया जा रहा है। इस बारे में हमने डाइटिशियन मनप्रीत से भी बात की और उन्होंने भी इसे सटीक माना।

स्ट्रेस को दूर करने के लिए अश्वगंधा की चाय (How to take Ashwagandha to reduce Stress)

ashwaganndha tea

  • स्ट्रेस को कम करने के लिए अश्वगंधा की चाय आपको फायदा पहुंचा सकती है।
  • इसमें एंटी-स्ट्रेस गुण मौजूद होते हैं। इसके सेवन से तनाव को कम करने में मदद करते हैं।
  • अश्वगंधा से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल कम होता है।
  • शरीर में स्ट्रेस बढ़ने पर कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है। इसे कम करने में अश्वगंधा की चाय कारगर है।
  • इससे दिमाग शांत होता है और डिप्रेशन दूर होता है।
  • अश्वगंधा की चाय दिनभर की थकान को दूर करती है।
  • जिन लोगों को नींद आने में मुश्किल होती है, उन्हें इस चाय का सेवन जरूर करना चाहिए।
  • यह औषधीय गुणों से भरपूर एक आयुर्वेदिक हर्ब है, जो एंग्जायटी को कम करता है और दिमाग की मांसपेशियों को मजबूती देता है।

कैसे करें अश्वगंधा की चाय का सेवन? (Does Ashwagandha reduce Anxiety Levels)

ashwagandha with milk

  • अश्वगंधा को पानी में उबालें। आधा चम्मच अश्वगंधा पाउडर को 2 कप पानी में उबालें।
  • इसे आधा रह जाने पर छान लें। आपकी चाय तैयार है।
  • अश्वगंधा के पाउडर या जड़ को उबालकर छानने के बाद इसे रूम टेम्परेचर पर आने दें।
  • इसमें शहद मिलाकर पिएं।
  • आप गर्म दूध में अश्वगंधा पाउडर डालकर भी पी सकती हैं।

यह भी पढ़ें- स्ट्रेस की वजह से भी बढ़ सकता है बेली फैट, इस 1 तरीके से होगा दूर

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद में गिलोय को माना जाता है अमृत, यह है खाने का सही तरीका

 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।