Valentine's Day:पार्टनर के संग प्यार और रोमांस हो जाएगा दोगुना, ऐसे इस्तेमाल करें जैस्मिन ऑयल

वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ प्यार और रोमांस को दोगुना करने के लिए आप जैस्मिन ऑयल को इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सुगंध न सिर्फ माहौल रोमांटिक बनाएगी, बल्कि इंटिमेसी भी बढ़ाएगी।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-13, 17:08 IST
image

वेलेंटाइन डे वह दिन होता है, जब दो प्यार करने वाले अपने रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए एक दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिताते हैं। यह सिर्फ एक दिन नहीं,बल्कि अपने पार्टनर के प्रति प्यार, अनापन और रोमांस जाहिर करने का मौका होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग गिफ्ट, डेट नाइट, रोमांटिक गेटवे प्लान करते हैं। अगर आप वैलेंटाइन के मौके पर अपने पार्टनर के साथ एक मजबूत बॉन्ड क्रिए करना चाहते हैं, तो जैस्मिन ऑयल आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में Dr. Blossom Kochhar, Pioneer in Aromatherapy and Skincare Expert से

जैस्मिन ऑयल की खुशबू से रोमांस हो जाएगा दोगुना

ways to use jasmine oil to ignite passion and enhance intimacy

जैस्मिन जिसे रात की रानी कहा जाता है, इसका तेल अपनी मदहोश और नेचुरल खुशबू के लिए जाना जाता है। यह न सिर्फ एक रोमांटिक माहौल बनाता है, बल्कि तनाव को कम कर प्यार और इमोशनल बॉन्डिंग को भी बढ़ाने में मदद करता है

अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक कमरे में क्वालिटी टाइम बिता रहे है। तो कमरे में जैस्मिन ऑयल स्प्रे करके रोमांटिक माहौल बना सकते हैं। कुछ बूंदे डिफ्यूजर में डालें ये इसे पानी के साथ मिलाकर स्प्रे करें,जिससे पूरे कमरे में इसकी मनमोहक खुशबू फैल जाए।

इसके अलावा जैस्मिन ऑयल को एरोमैटिक कैंडल्स के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें,ताकि रोमांस का माहौल हरा हो जाए।

यह सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि अपने पार्टनर के प्रति प्यार, अपनापन और रोमांस जाहिर करने का मौका होता है। इस दिन को और भी यादगार बनाने के लिए लोग गिफ्ट्स, डेट नाइट, और रोमांटिक गेटवे प्लान करते हैं, लेकिन अगर आप इस वैलेंटाइन को और भी इंटिमेट और खास बनाना चाहते हैं, तो जैस्मिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैस्मिन ऑयल को कोकोनट या बादाम के तेल के साथ मिलाकर अपने पार्टनर को हल्के हाथों से मसाज दें। यह मसाज न सिर्फ तनाव कम करने में मदद करता है, बल्कि त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है। इससे इमोशनल और फिजिकल कनेक्शन और भी गहरा होता है।

इसे भी पढ़ें-ठंड में सुबह बिस्तर से उठना होता है मुश्किल? इन कामों को करने से फुर्ती से भर जाएगा शरीर

couple-having-tenderness-moment_23-2148406400

आप अगर चाहते हैं कि इसकी खुशबू पूरे दिन बनी रहे,तो जैस्मिन ऑयल को बेडशीट और परफ्यूम में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में जब भी आपका पार्टनर आपके करीब आएगा, तो रोमांस का एहसास कराएगा। इसके अलावा इस तेल को अपने परफ्यूम में मिलाकर अपनी, गर्दन, कलाई और कानों के पीछे लगाएं।इससे जब भी आपका पार्टनर आपके करीब आएगा और भी आकर्षित होगा।

आप अपने पार्टनर के साथ इस खुशबू में डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मेडिटेशन कर सकते हैं। इससे तनाव कम होता है, इसकी खुशबू एक दूसरे के प्रति प्यार और अपनापन बढ़ाती है।

इसे भी पढ़ें-30 की उम्र में 20 की नजर आ सकती हैं आप, बस फॉलो करें ये रूल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP