सेहत और खूबसूरती बनी रहेगी बरकरार, महिलाएं रोज करें ये 5 आसान काम

महिलाओं पर काम का बोझ इतना ज्यादा होता है कि उनकी खूबसूरती और सेहत दोनों ही सफर करती है। हालांकि महिलाएं इन टिप्स से सेहत को खूबसूरती को बनाए रख सकती हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-21, 17:45 IST
image

भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है खासकर महिलाओं को, क्योंकि महिलाएं घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं। काम के भोज के तले महिलाओं की सेहत और खूबसूरती दोनों ही सफर करती हैं, ऐसे में महिलाएं कुछ सेहतमंद आदतें अपना कर अपनी सेहत और खूबसूरती दोनों को बेहतर बना सकती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने कुछ स्वस्थ्य आदतें इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझी की है,जिसे महिलाओं को जरूर रूटीन में लाना चाहिए।

हेल्दी रहने के लिए महिलाएं रोज करें ये 5 काम

  • वर्जिन नारियल तेल से ऑयल पुलिंग करें, यह न सिर्फ मुंह को डिटॉक्सिफाई करता है बल्कि बैक्टीरिया को भी कम करता है। इससे दांतों और मसूड़ों की सेहत में सुधार होता है, जो ओवर ऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद है।
  • सुबह खाली पेट कॉपर वाटर जरूर पिएं, यह शरीर को तांबे के छोटे अंश प्रदान करता है जो पाचन में मदद करता है और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है। पानी को तांबे के बर्तन में रात भर रख कर छोड़ दें फिर सुबह उठकर इस खाली पेट पिएं।
  • एक्सपर्ट बताती हैं कि सुबह सवेरे नंगे पांव घास पर चलना चाहिए, इससे शरीर को ग्राउंडिंग मिलती है। यह तनाव को काम करता है। मूड को बेहतर करने में मदद करता है। इससे मानसिक स्वास्थ्य में सुधार आता है।

यह भी पढ़ें-पार्टी में ओवरईटिंग से हो जाती है परेशानी? ऐसे रखें ध्यान

mouthwash-oral-detox-oral-rinseoil-pulling-close-up-stock-photo-showcasing-person-swishing-oil-their-mouth-representing-trending-oral-health-practice-oil-pulling_1336356-13081

  • एक्सपर्ट आगे बताती हैं कि महिलाओं को नहाने से पहले हफ्ते में एक या दो बार ड्राई ब्रशिंग करना चाहिए। यह लिंफेटिक ड्रेनेज को उत्तेजित करता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन और डिटॉक्सिफिकेशन में मदद मिलती है।
  • सोने से पहले नाभि में तेल लगाना चाहिए। इससे हार्मोन संतुलन करने में मदद मिलती है। त्वचा को पोषण मिलता है।

यह भी पढ़ें-मुंह के छालों को कम करने में मदद कर सकती हैं इस मौसमी फल की पत्तियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP