कोई अच्छी-सी ड्रिंक बनानी हो या फिर शेक, वहीं कोल्ड कॉफी से लेकर स्किन केयर करने तक में बर्फ का भरपूर इस्तेमाल होता है। घर में बर्फ जमाने के लिए रेफ्रिजरेटर का ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आपका पुराना फ्रिज सही से और कम समय में बर्फ नहीं जमा पा रहा है, तो आपको कुछ ऐसे ब्रांडेड रेफ्रिजरेटर के बारे में जान लेना चाहिए; जो कि शानदार आइस मेकर के साथ आते हैं। जी हां, आज हम आपके लिए 10 ऐसे विकल्प पेश कर रहे हैं, जो कि बर्फ को तेजी से कम समय में जमाने वाले आइस मेकर के साथ आते हैं। इनमें आपको एडवांस्ड कूलिंग और फ्रीजिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे आपको बर्फ जमाने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं इनमें अलग-अलग प्रकार के आइस मेकर जैसे कि ट्विस्ट, मूवेबल, डुअल भी मिलते हैं। अच्छे आइस मेकर के साथ आने वाले Refrigerator के Brand के बारे में बात करें, तो इसके लिए आपको एलजी, व्हर्लपूल, सैमसंग, हायर, पैनासोनिक, गोदरेज, वोल्टास बेको और IFB के विकल्प मिल सकते हैं। इन बेहतरीन आइस मेकर वाले रेफ्रिजरेटर को अपने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में शामिल करके आप बर्फ जमाने की प्रक्रिया को तेजी से और सुविधाजनक तरह से पूरा सकते हैं।
रेफ्रिजरेटर के कौन-से फीचर्स तेजी से बर्फ जमाने में करते हैं मदद?
ब्रांड और प्रकार चाहें कोई भी हो, मगर बेहतर तरीके से बर्फ जमाने के लिए रेफ्रिजरेटर में कुछ खास फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं टेक्नोलॉजी और फीचर्स की मदद से एक रेफ्रिजरेटर कम समय में और अच्छे ढंग से बर्फ जमाने का काम करता है। ये फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैं-
- आइसिंग टेक्नोलॉजी- तेजी से बर्फ जमाने के लिए अलग-अलग ब्रांड जैसे कि Haier, गोदरेज, पैनासोनिक के Fridge में कई तरह की आइसिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। इनमें 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक की तकनीक शामिल है, जो बर्फ को तेजी से बनने में मदद करती है। अक्सर इस टेक्नोलॉजी से लैस रेफ्रिजरेटर बेहतर कूलिंग करने में भी सक्षम होते हैं।
- मल्टी एयरफ्लो सिस्टम- कई ब्रांड जैसे एलजी, सैमसंग और आईएफबी के रेफ्रिजरेटर में मल्टी एयरफ्लो सिस्टम मिलता है, जो फ्रिज के हर हिस्से में समान कूलिंग देने का काम करता है। इसकी वजह से फ्रिज में एकसमान तापमान बना रहता है और इसी कारण से Cooling और Freezing दोनों ही काम तेजी से होते हैं।
- एक्सप्रेस फ्रीजिंग फीचर- कुछ मशहूर कंपनियां जैसे कि Samsung, पैनासोनिक व अन्य अपने Fridge में एक्सप्रेस फ्रीजिंग का फीचर देती हैं। यह फीचर किसी भी तरह के लिक्विड को तेजी से ठंडा करके उसे बर्फ में बदलने का काम करता है। इसकी मदद से पानी से कम समय में ही बर्फ जमा सकते हैं।
- पावर फ्रीज मोड- सैमसंग, एलजी जैसे कई ब्रांड में बर्फ को तेजी से जमाने के लिए इस तरह के मोड भी दिए जाते हैं। अगर आप फ्रिज को Power Freeze मोड पर सेट करते हैं, तो फ्रीजर का तापमान कम हो जाता है और आप कम-से-कम समय में बर्फ जमा सकते हैं।
रेफ्रिजरेटर में मिल सकते हैं तमाम तरह के आइस मेकर्स
हर ब्रांड अपने रेफ्रिजरेटर को कुछ खास किस्म के आइस मेकर के साथ पेश करता है। ऐसे में आपको अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से एक सही आइस मेकर के साथ आने वाले फ्रिज को चुनने का विकल्प मिल जाता है।
- ट्विस्ट आइस मेकर- डबल डोर से लेकर कुछ सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में भी इस तरह आइस मेकर मिलता है। इसमें आप पानी भरकर बर्फ जमा सकते हैं और फिर उसे निकालने के लिए आपको एक नॉब को घुमाना पड़ता है। नॉब घुमाने के बाद आइस मेकर से बर्फ कलेक्शन ट्रे में आ जाती है।
- मूवेबल आइस मेकर- इसे मूवेबल आइस क्यूब ट्रे भी कहते हैं। अधिकतर साइड बाय साइड या फिर 4 डोर वाले रेफ्रिजरेटर में इस तरह का Ice Maker दिया जाता है। इसमें बर्फ जमने के बाद ट्रे को सीधा फ्रीजर से बाहर निकाला जा सकता है। जरूरत ना होने पर इसे फ्रीजर से हटाकर आप एक्स्ट्रा स्पेस भी बना सकते हैं।
- आइस डिस्पेंसर- आइस डिस्पेंसर की सुविधा साइड बाय साइड वाले कुछ रेफ्रिजरेटर में मिलती है। इसमें फ्रीजर से बर्फ को निकालने के लिए फ्रिज के बाहर ही एक डिस्पेंसर दिया जाता है, जिससे बर्फ निकालने के लिए फ्रिज खोलने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
- स्टैंडर्ड आइस मेकर- इस तरह के आइस मेकर आपको किसी भी साधारण फ्रिज में मिल सकते हैं, जिनमें बर्फ जमाने के लिए ट्रे दी जाती है। इनमें स्टैंडर्ड साइज वाले Ice Cubes जमाए जा सकते हैं, जिन्हें आप अपनी अलग-अलग ड्रिंक में इस्तेमाल कर सकते हैं।