इस बदलते दौर में लोग अपने रसोईघर को भी बदल रहे हैं और हर कोई अब यह चाहता है कि उनका रसोईघर आधुनिक दिखने के साथ-साथ व्यवस्थित भी लगे। इसके लिए आज Chimney किचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, यह न केवल धुएं और हानिकारक गैस को और गंध को आपके किचन से दूर रखने में मदद कर सकती हैं बल्कि आपके रसोईघर को साफ भी रखती हैं। बाजार में आज कई सारे ब्रांड और प्रकार की चिमनी उपलब्ध हैं, जिससे यह तय करने में थोड़ी परेशानी हो जाती है कि हमारे किचन के लिए कौन-सी चिमनी बढ़िया रहेगी। आपके इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम कई सारी बेहतरीन चिमनी को लेकर आएं हैं जो आपके किचन के लिए परफेक्ट विकल्प बन सकती हैं। साथ-ही-साथ यह रसोई को आधुनिक लुक भी दे सकता है और आपके हाउस ऑफ अप्लायंस के लिए एक जरूरी समाधान साबित हो सकती हैं।
किस प्रकार की चिमनी है रसोई के लिए बेहतर?
आज लगभग हर दूसरे घर के रसोई में आपको चिमनी देखने को मिल जाएगी क्योंकि अब यह एक जरूरी सुविधा बन गई है। आखिर किस प्रकार की चिमनी रसोई के लिए बेहतर हो सकती हैं? आप भी कुछ ऐसा सोच रहें हैं तो आपको बता दूँ कि रसोई के लिए ज्यादातर फिल्टर चिमनी को बढ़िया माना गया है क्योंकि यह तेल-मसालों से निकलने वाले धुएं को पूरी तरह सोख लेती है। वहीं अगर आप बार-बार चिमनी की सफाई करने से बचना चाहते हैं तो ऑटो क्लीन तकनीक के साथ आने वाली चिमनी को अपने Kitchen के लिए ला सकते हैं। साथ ही, आपको बता दें एक अच्छी चिमनी वही मानी जाती है जिसकी सक्शन पावर बढ़िया हो ताकि यह तेजी से धुएं को खींच ले और हवा को साफ कर दें और आपके किचन को साफ-सुथरा रख सके।
घर के लिए कैसे करें सही किचन चिमनी का चुनाव?
क्या आप भी अपने रसोईघर के लिए एक बढ़िया चिमनी खोज रहें लेकिन समझ नहीं पा रहे कि चुनाव कैसे किया जाए? तो आप कुछ छोटी-मोटी बातों को ध्यान में रखकर अपने Kitchen के लिए बढ़िया Chimney ला सकते हैं। जैसे सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने किचन के आकार का ध्यान रखे, क्योंकि छोटे आकार और बड़े आकार दोनों के लिए अलग-अलग साइज़ के चिमनी मिलते हैं। इसके बाद आप सक्शन पावर को ध्यान में जरूर रखें, 1200 m³/hr या उससे अधिक की क्षमता वाली चिमनी को बढ़िया माना जा सकता है। साथ ही, आप अपने घर के लिए चिमनी ले रहे हैं तो नई-नई तकनीकों को देखकर चिमनी ले सकते हैं जैसे ऑटो-क्लीन आदि ताकि आपके लिए यह सुविधाजनक हो। सबसे महत्वपूर्ण बात आप ब्रांड का ख्याल जरूर रखें ताकि आपको एक टिकाऊ और भरोसेमंद चिमनी अपने घर के लिए मिल सके।
भारत में कौन-सी कंपनी की चिमनी हैं मशहूर?
वैसे तो बाजारों में कई सारे ब्रांड के चिमनी आपको मिल जाएंगे लेकिन अगर मशहूर कंपनी की चिमनी की बात करें तो आपको Faber, एलिका, Hindware, ग्लेन, लिवप्योर, कैफ आदि जैसे ब्रांड की चिमनी देखने को मिल सकती हैं जो आधुनिक तकनीकों से लैस होते हैं और आपके रसोईघर में ज्यादा सुविधा दे सकते हैं। इन सारे मशहूर ब्रांड के चिमनी की अपनी-अपनी खासियत होती है, जैसे कि फैबर कंपनी की चिमनी बढ़िया सक्शन पावर के साथ आती है और शोर कम करती है। तो वहीं एलिका की चिमनी काफी स्टाइलिश लुक के साथ आती है जो रसोईघर की शोभा को बढ़ा सकती है। साथ ही, मजबूत बनावट और अच्छी कीमत में ज्यादा सुविधाएं देने के लिए हिंडवेयर की चिमनियां मशहूर हैं। अगर हम बात करें टिकाऊ और भरोसेमंद चिमनी की तो ग्लेन की चिमनियों ने इसमें अपनी धाक जमा रखी है। बस आप अब सुविधा के अनुसार और बजट के अनुसार इन सारे मशहूर ब्रांडों में से किसी भी चिमनी को अपने रसोईघर के लिए चुन सकते हैं।
कितने तक में आ सकती है एक बढ़िया चिमनी?
जैसे ही हम कोई सामान लेने जाते हैं तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर इसका दाम कितना होगा? अगर आप अपनी रसोई के लिए एक अच्छी क्वालिटी वाली किचन चिमनी लेने की सोच रहें हैं तो यह सवाल उठना जायज है कि इसकी कीमत क्या हो सकती है? दरअसल बाजारों में चिमनी की कीमत उनके ब्रांड, फीचर्स और साइज़ के अनुसार अलग-अलग होते हैं। अगर आप कोई साधारण और छोटे किचन के लिए चिमनी लेना चाहते हैं तो यह आपको 5000 रुपये से 8000 रुपये तक में मिल सकती हैं। साथ ही, मिड रेंज की बात करूं तो 9000 से 15000 में आपको Faber जैसे ब्रांड के चिमनी मिल सकती हैं, जिसमें कई सारे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट ज्यादा है और आप एक प्रीमियम मॉडल वाली चिमनी ढूंढ रहे हैं तो यह आपको 16000 रुपये से लेकर 30000 से अधिक में भी मिल सकती हैं और साथ ही यह स्टाइलिश और स्मार्ट होंगे जिनमें लो नॉइज़ तकनीक से लेकर मोशन सेंसर तक की सुविधा मिल सकती है ।
इन्हें पढ़ें :-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।