कौन-सी Chimney हो सकती है आपके रसोईघर के लिए बढ़िया? जानें यहां

क्या किचन के धुएं से परेशान हो चुके हैं और इसे दूर भगाने के उपाए ढूंढ रहे हैं? तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Kitchen Chimney के विकल्प को लेकर आएं हैं, जो किचन में मौजूद हानिकारक गैस, धुएं से मुक्ति दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं और आपके किचन को स्मार्ट लुक भी दे सकते हैं।

रसोईघर के लिए Chimney
रसोईघर के लिए Chimney

इस बदलते दौर में लोग अपने रसोईघर को भी बदल रहे हैं और हर कोई अब यह चाहता है कि उनका रसोईघर आधुनिक दिखने के साथ-साथ व्यवस्थित भी लगे। इसके लिए आज Chimney किचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, यह न केवल धुएं और हानिकारक गैस को और गंध को आपके किचन से दूर रखने में मदद कर सकती हैं बल्कि आपके रसोईघर को साफ भी रखती हैं। बाजार में आज कई सारे ब्रांड और प्रकार की चिमनी उपलब्ध हैं, जिससे यह तय करने में थोड़ी परेशानी हो जाती है कि हमारे किचन के लिए कौन-सी चिमनी बढ़िया रहेगी। आपके इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम कई सारी बेहतरीन चिमनी को लेकर आएं हैं जो आपके किचन के लिए परफेक्ट विकल्प बन सकती हैं। साथ-ही-साथ यह रसोई को आधुनिक लुक भी दे सकता है और आपके हाउस ऑफ अप्लायंस के लिए एक जरूरी समाधान साबित हो सकती हैं। 

किस प्रकार की चिमनी है रसोई के लिए बेहतर?

आज लगभग हर दूसरे घर के रसोई में आपको चिमनी देखने को मिल जाएगी क्योंकि अब यह एक जरूरी सुविधा बन गई है। आखिर किस प्रकार की चिमनी रसोई के लिए बेहतर हो सकती हैं? आप भी कुछ ऐसा सोच रहें हैं तो आपको बता दूँ कि रसोई के लिए ज्यादातर फिल्टर चिमनी को बढ़िया माना गया है क्योंकि यह तेल-मसालों से निकलने वाले धुएं को पूरी तरह सोख लेती है। वहीं अगर आप बार-बार चिमनी की सफाई करने से बचना चाहते हैं तो ऑटो क्लीन तकनीक के साथ आने वाली चिमनी को अपने Kitchen के लिए ला सकते हैं। साथ ही, आपको बता दें एक अच्छी चिमनी वही मानी जाती है जिसकी सक्शन पावर बढ़िया हो ताकि यह तेजी से धुएं को खींच ले और हवा को साफ कर दें और आपके किचन को साफ-सुथरा रख सके।

Top Ten Products

  • Elica 90 cm 1350 m3/hr Filterless Autoclean Kitchen Chimney

    यह चिमनी घुमावदार आकार वाले कांच से बनी हुआ जो इसे काफी आकर्षित लुक प्रदान करता है। काले रंग में आने वाली Elica ब्रांड का यह चिमनी रसोईघर की जान कहा जाता है क्योंकि इसमें कई सारे ऐसे तकनीक मौजूद है जो एक गृहणी को सुविधा देने के साथ-साथ स्वस्थ्य रखने में भी मदद करती है। इसमें ऑटो क्लीन की तकनीक भी मौजूद है, जिससे इसका रख-रखाव आसान हो जाता है। साथ ही, हवा में उपस्थित तेल को इकट्टा करने के लिए इसमें एक ट्रे भी दिया गया है। इस Chimney की खासियत यह है कि यह 90 सेमी का और इसमें मोशन सेन्सर के साथ टच कंट्रोल की भी व्यवस्था है, जो आपके कामों को आसान बनाने में सहायता कर सकती है। इसके साथ 2 LED लैंप आते हैं जो इसे स्मार्ट बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं। फ़िल्टरलेस तकनीक की सहायता से यह आपके किचन में मौजूद बदबू, धुएं और तैलीय हवा को सोखती है, जिससे किचन साफ-सुथरा बन सकता है। इसकी सक्शन क्षमता 1350 m3/hr है जिससे आपका किचन धुआँ रहित बना रह सकता है और सांस लेने योग्य ताजी हवा मिल सकती है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1200 CMPH
    • मटेरियल - स्टेनलेस स्टील
    • नॉइज़ लेवल - 58 dBवोल्टेज - ‎220 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस

    खूबियां 

    • उच्च गुणवत्ता वाली शोषण क्षमता।
    • फ़िल्टरलेस तकनीक मौजूद है। 
    • ऑइल कलेक्टर ट्रे दिया गया है। 
    • इसमें LED लैंप लगा है।

    खामियां 

    • यूजर ने कोई कमी नहीं बताया है।
    01
  • Faber 60 cm 1000 m/hr Kitchen Chimney

    यह किचन चिमनी 1.2W एलईडी लाइट के साथ आती है, जो आपके खाना बनाने वाले जगह में रोशनी देकर आपके काम को आसान बना सकती है। फेबर की इस चिमनी को नियंत्रित करने के लिए पुश बटन दिया गया है, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान हो जाता है। कोनियल यानि शंकाकार डिजाइन में आने वाला यह चिमनी आपके किचन को एक शानदार और मॉडर्न डिजाइन दे सकता है और साथ ही आपके किचन को धुएं और गंध से मुक्त रखने में भी सहायता कर सकता है। इस Chimney From Faber में मौजूद 1000m3/hr की शोषण क्षमता आपको गैस, तेल और ग्रीस तक को किचन से हटाने में मददगार साबित हो सकती है और आपके दीवारों को सही रख सकता है। शानदार प्रदर्शन के साथ आने वाली यह चिमनी आपके किचन के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1000 CMPH
    • मटेरियल - मेटल स्टील
    • नॉइज़ लेवल - 49 dB
    • वोल्टेज - ‎220 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - पिरामिड

    खूबियां 

    • 1000m3/hr की सक्शन पावर मौजूद है।
    • इसमें पुश बटन दिया गया है। 
    • वेंट हुड का आकर्षक डिजाइन। 
    • सर्विस क्वालिटी काफी बढ़िया है। 

    खामियां 

    • यूजर ने कुछ खास कमी नहीं बताई है।
    02
  • INALSA EKON 60cm 1100 m/hr Pyramid Kitchen Chimney

    आकर्षक काले रंग में आने वाली यह चिमनी आपके किचन में चार चाँद लगा सकती है। 1100m³/h की शक्तिशाली सक्शन पावर के साथ आने वाली यह Inalsa का चिमनी आपके किचन में मौजूद गैस, धुआँ और गंध को बाहर निकाल कर, खाना पकाते समय एक स्वच्छ माहौल प्रदान करने में मददगार साबित हो सकती है। साथ ही, यह काफी टिकाऊ और भरोसेमंद भी माना जाता है। शक्तिशाली मोटर के साथ आने वाला यह Pyramid Chimney शोर नहीं करता है, जिससे खाना पकाते समय बेवजह की आवाज से आप चिड़-चिड़ भी नहीं होंगे। इसमें मौजूद पुश कंट्रोल बटन के साथ इसको नियंत्रित करना भी काफी आसान हो सकता है। अब धुएं को भूलाने और किचन में फ्रेश हवा के लिए इस बेहतरीन किचन चिमनी को आप अपने रसोईघर के लिए ला सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1000 CMPH
    • मटेरियल - मेटल स्टील
    • नॉइज़ लेवल - 49 dB
    • वोल्टेज - ‎220 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - पिरामिड

    खूबियां 

    • इसमें चमकदार LED लाइट मौजूद है। 
    • 60 सेमी की यह चिमनी है।  
    • इसके मोटर पर 5 साल की गारंटी दी गई है। 
    • यह फ़िल्टरलेस चिमनी है।

    खामियां 

    • यूजर ने कहा इसकी क्वालिटी सही नहीं है।
    • यूजर ने बताया यह शोर करता है। 
    03
  • Glen 90 cm 1200 m/hr Filterless Thermal Autoclean Kitchen Chimney

    90 सेमी की यह तिरछे आकार की चिमनी दिखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही आपके किचन में सहजता के साथ घुल-मिल सकती है और एक आकर्षक लुक देने में मददगार साबित हो सकती है। Glen की यह चिमनी 1200 m3/hr वाली सक्शन क्षमता की मदद से किचन से धुआँ, धूल और गंध को खींचकर दूर फेंक देती है, साथ ही तेल की बूंदों तक को सोख सकती है और आपके किचन को धुआँ रहित बनाती है, जो आपको ताजी और स्वच्छ हवा देने में सहायता कर सकती है। साथ ही, इस Chimney Autoclean को रोजाना सफाई करने की जरूरत भी नहीं है। इसकी खासियत है कि इसमें 1.5 वाट की LED लाइट दी गई है, जो खाना पकाते समय आपको रोशनी देते रहेगी। यह चिमनी मोशन-सेंसिंग तकनीक के साथ आती है जो खाना बनाते समय किसी भी तरह की परेशानी से बचाती है। साथ ही टच स्क्रीन की सहायता से इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है।  

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1200 CMPH
    • मटेरियल - स्टेनलेस स्टील, ग्लास 
    • नॉइज़ लेवल - 58 dB
    • वोल्टेज - ‎220 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस

    खूबियां 

    • इसमें LED लाइट दी गई है।
    • इसमें फ़िल्टरलेस तकनीक मौजूद है। 
    • ऑइल कलेक्टर ट्रे दिया गया है। 
    • इसमें मोशन सेंसर लगा है। 
    • टच कंट्रोल मौजूद है। 

    खामियां 

    • यूजर ने कोई कमी नहीं बताई है।
    04
  • Hindware Smart Appliances Chimney

    पिरामिड डिजाइन के साथ आने वाला यह चिमनी आपके रसोईघर की शोभा बढ़ाने का काम कर सकती है। साथ ही Hindware की इस चिमनी में काले रंग का शानदार फिनिश दिया गया है जो इसको काफी आकर्षक लुक प्रदान करता है। 1000 m3/hr की शक्तिशाली सक्शन पावर के साथ आने वाला यह चिमनी ज्यादा तलने वाले और फ्राई होने वाली चीजों में से निकलने वाले धुएं को फटाफट बाहर करने की क्षमता रखता है। साथ ही यह 2 से 3 बर्नर वाले Stove के लिए भी सही साबित हो सकता है। इसको आप आसानी से दीवारों पर लगा सकते हैं और साथ ही इसमें डबल बैफल फिल्टर लगा है जिससे इसको साफ करना तथा इसका रखरखाव काफी आसान हो जाता है। टिकाऊ बैफल फिल्टर रसोईघर को धुआं और तेल मुक्त रखने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है और-तो-और आप इसको पुश बटन की सहायता से नियंत्रित कर सकते हैं। लंबे समय तक चलने के लिए इसमें स्टेनलेस स्टील फ़िल्टर लगा हुआ है। यह स्टाइलिश डिजाइन और काले रंग में आता है जो आपके किचन को आकर्षक लुक देने में भी मदद कर सकता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1000 CMPH
    • मटेरियल - अलॉइ स्टील  
    • नॉइज़ लेवल - 58 dB
    • वोल्टेज - ‎230 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - बैफल

    खूबियां 

    • ऊर्जा कुशल लेकिन शक्तिशाली एलईडी लाइट मौजूद है। 
    • पुश बटन नियंत्रण के लिए दिया गया है। 
    • टिकाऊ बैफल फिल्टर लगा है। 
    • यह वॉल माउंटेन डिजाइन के साथ आता है। 

    खामियां 

    • यूजर ने कहा यह शोर करता है।
    05
  • Livpure Fenix Filterless Auto Clean Kitchen Chimney

    थर्मल ऑटो क्लीन तकनीक के साथ आने वाली Livpure के इस चिमनी का रख-रखाव काफी आसान है और यह लंबे समय तक टिकाऊपन दे सकती है। 1400 m3/hr की शानदार शोषण क्षमता के साथ यह आपके किचन के धूल-धुएं को हटा कर ताजी हवा वाला वातावरण का अनुभव प्रदान करने में मदद करता है। इस Smart Chimney में जो मोशन सेंसर तकनीक दी गई है, यह किसी व्यक्ति के किचन में जाने से ही खुद से चालू हो जाता है जिससे आपको कोई भी ऑन/ऑफ करने का झंझट नहीं होगा। डुअल एलईडी लाइट की सहायता से यह आपके किचन में रोशनी भी प्रदान करती है। साथ ही यह 48D x 75W x 55.5H सेमी के डाईमेंशन के साथ आता है और-तो-और किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए यह एक मास्टर पीस साबित हो सकता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1400 CMPH
    • मटेरियल - माइल्ड स्टील, ग्लास 
    • नॉइज़ लेवल - 58 dB
    • वोल्टेज - ‎220 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस

    खूबियां 

    • इसमें डुअल LED लाइट दी गई है।
    • थर्मल ऑटो क्लीन तकनीक मौजूद है। 
    • 3 स्पीड कंट्रोल मौजूद है। 
    • फ़िल्टर फ्री तकनीक के साथ आता है। 
    • इसका मोटर काफी शक्तिशाली है। 

    खामियां 

    • यूजर ने बताया यह शोर करता है।
    06
  • Crompton IntelliSense 90 cm Kitchen Chimney

    इस चिमनी में हीट सेंसर लगा हुआ है जो कुकर हुड के नीचे का तापमान बढ़ने पर खुद से ही चालू होकर तापमान के अनुसार काम करना शुरू कर देता है। Crompton के इस इंटेलिसेंस चिमनी को मैन्युअल रूप से चालू करने की कोई ज़रूरत नहीं है, अब यह खुद ही आपकी जरूरतों का अनुमान लगा कर काम करने लग जाता है। यह इतने आधुनिक डिजाइन के साथ आता है कि इसको सफाई करने के लिए भी कोई ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन को दबाने की ज़रूरत नहीं होती है, हर 30 घंटे के इस्तेमाल के बाद यह अपने आप ही साफ़ हो जाती है। इस चिमनी में टच सेंसर और मोशन सेंसर दोनों तरह के कंट्रोल हैं। इसका मतलब है कि आप अपने हाथ के इशारों से इसे नियंत्रित कर सकते हैं और चिमनी की सक्शन स्पीड को आसानी से बदल सकते हैं या फिर एलईडी लाइट और ऑटो-क्लीन जैसी अन्य सुविधाओं को नियंत्रित कर सकते हैं। 1626 m³/hr की शक्तिशाली सक्शन क्षमता के साथ, Touch Chimney खाना पकाने के धुएं को तेजी से खत्म करती है, जिससे आपकी रसोई की हवा शुद्ध और सांस लेने योग्य हो जाती है। यह चिमनी 55 डीबी के न्यूनतम शोर स्तर पर काम करती है, जिससे खाना पकाने का शांत और शांतिपूर्ण माहौल रहता है। 200 वाट की मोटर शक्ति के साथ, यह चिमनी, अन्य चिमनियों की तुलना में कम ऊर्जा की खपत करती है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1626 CMPH
    • मटेरियल - एल्युमिनियम  
    • नॉइज़ लेवल - 55 dB
    • वोल्टेज - ‎240 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस

    खूबियां 

    • हीट सेंसर लगा हुआ है। 
    • 200 वाट की शक्तिशाली मोटर। 
    • स्मार्ट ऑन पावर 
    • 1626 m³/hr की शक्तिशाली सक्शन क्षमता
    • हर 30 घंटे के इस्तेमाल के बाद ऑटो क्लीन। 

    खामियां 

    • यूजर ने कोई कमी नहीं बताई है।
    07
  • Eurodomo by Faber Onyx 60cm 1200 m/hr Curved Kitchen Chimney

    काले रंग में आने वाली यह चिमनी घुमावदार डिजाइन के साथ आती है जो आपके किचन को आकर्षक लुक देने में मदद करती है। इसका डाईमेंशन 40D x 60W x 43.6H सेमी और इसका साइज़ 60 सेमी है जिससे 2-4 बर्नर वाले स्टोव के गैस को एक साथ बाहर करने की क्षमता रखता है। साथ ही यह दमदार 1200 m³/hr सक्शन क्षमता के साथ आती है जो किचन के गैस से लेकर दुर्गंध तक को बाहर कर देती है। इसमें औष बटन दिया गया है जिससे इसको नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही इस Powerful Chimney में 3 स्पीड कंट्रोल सिस्टम मौजूद है। यह डक्ट पाइप के साथ आता है और इसकी खासियत यह है कि यह जरूरत महसूस होने पर खुद ही साफ हो जाती है, इसको साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1200 CMPH
    • मटेरियल - माइल्ड स्टील   
    • नॉइज़ लेवल - 58 dB
    • वोल्टेज - ‎220 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस

    खूबियां 

    • यह कर्व डिजाइन में आता है। 
    • इसमें ऑटो क्लीन तकनीक मौजूद है। 
    • इसमें 3 स्पीड बटन है। 
    • इसमें पुश बटन मौजूद है। 

    खामियां 

    • इसका पाइप सही नहीं है।
    08
  • KAFF KEC 90A-DC BLDC Motor Curved Glass 90 cm Filterless Auto Clean Chimney

    घुमावदार ग्लास वाले डिजाइन के साथ आने वाली यह रसोई चिमनी ऑटो क्लीन तकनीक के साथ आता है जिससे अब आपको इसको साफ करने की झंझट नहीं होगी। यह काफी एडवांस चिमनी है जिसमें 9 स्पीड जेस्चर मोशन कंट्रोल के साथ थर्मोस्टेटिक टच पैनल भी मौजूद है। साथ ही, KAFF के इस चिमनी में LED लाइट दिया गया है जो आपको खाना पकाते समय रोशनी प्रदान करेगी। Chimney का काला रंग इसे हर रसोईघर के लिए एक परफेक्ट चॉइस बना सकता है। इसमें एक तेल को जमा करने के लिए कलेक्टर मौजूद है जो खाना पकाते समय निकलने वाले अतिरिक्त तेल को जमा करता है और दीवार को गंदा होने से बचा कर रखता है। इसकी ऊर्जा-बचत करने वाली तकनीक और शक्तिशाली सक्शन पावर Kitchen को स्वच्छ वातावरण देती है और तो और BLDC मोटर के साथ शांत, कुशल रसोई वेंटिलेशन का अनुभव भी आपको मिल सकता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎1.4E+3 CMPH
    • मटेरियल - स्टेनलेस स्टील   
    • नॉइज़ लेवल - 54 dB
    • वोल्टेज - ‎220 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस

    खूबियां 

    • BLDC मोटर
    • डक्ट वेंटिलेशन पाइप 
    • टच कंट्रोल  
    • ऑटो क्लीन तकनीक

    खामियां 

    • यूजर ने कुछ खास कमी नहीं बताई है।
    09
  • Ventair 60 cm 1200 m3/hr Autoclean Kitchen Chimney

    अब आप अपनी वेंटेयर चिमनी को सिर्फ़ एक बटन दबाकर साफ़ कर सकते हैं। इसमें ऑटोक्लीन बटन मौजूद है जिसको दबाने पर, आपकी चिमनी गर्मी का उपयोग करके अंदर फंसे सभी तेल और ग्रीस कणों को इकट्ठा करके पिघला देती है और इसे आपके ऑयल कलेक्टर में निकाल कर साइड रख देती है। फिर ऑयल कलेक्टर को एक साधारण धुलाई से आसानी से साफ़ किया जा सकता है, जिसके चलते इसको साफ करना काफी आसान है। Ventair के इस चिमनी में विशेष रूप से 11 डिग्री के कोण पर झुका हुआ Filterless ये Chimney तैयार किया है, जो तेल और गंदगी को तेल कलेक्टर में इकट्टा करके टपकने से रोकता है। यह 100% धातु से बना है जो इसे मजबूती प्रदान करता है । मोशन सेंसर की मदद से इसे नियंत्रित करना भी काफी आसान है। वेंटेयर चिमनी ऑटो क्वीन 1200 m3/hr की शक्तिशाली अधिकतम सक्शन क्षमता के साथ आता है। इसलिए यह आपके किचन से धुएं और धुएं को प्रभावी ढंग से खींच सकता है। यह आपको एक स्वच्छ और स्वस्थ खाना पकाने का वातावरण प्रदान करता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • एयर फ़्लो क्षमता - ‎‎1.2E+3 CMPH
    • मटेरियल - मेटल स्टील   
    • नॉइज़ लेवल - 58 dB
    • वोल्टेज - ‎220 Volts
    • फ़िल्टर टाइप - 11 डिग्री फ़िल्टरलेस

    खूबियां

    • ऑटो क्लीन तकनीक 
    • 11 डिग्री के कोण पर झुका हुआ
    • लो नॉइज़ तकनीक 
    • LED लाइट दिया गया है। 

    खामियां 

    • यूजर ने कोई कमी नहीं बताई है।
    10

घर के लिए कैसे करें सही किचन चिमनी का चुनाव?

क्या आप भी अपने रसोईघर के लिए एक बढ़िया चिमनी खोज रहें लेकिन समझ नहीं पा रहे कि चुनाव कैसे किया जाए? तो आप कुछ छोटी-मोटी बातों को ध्यान में रखकर अपने Kitchen के लिए बढ़िया Chimney ला सकते हैं। जैसे सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने किचन के आकार का ध्यान रखे, क्योंकि छोटे आकार और बड़े आकार दोनों के लिए अलग-अलग साइज़ के चिमनी मिलते हैं। इसके बाद आप सक्शन पावर को ध्यान में जरूर रखें, 1200 m³/hr या उससे अधिक की क्षमता वाली चिमनी को बढ़िया माना जा सकता है। साथ ही, आप अपने घर के लिए चिमनी ले रहे हैं तो नई-नई तकनीकों को देखकर चिमनी ले सकते हैं जैसे ऑटो-क्लीन आदि ताकि आपके लिए यह सुविधाजनक हो। सबसे महत्वपूर्ण बात आप ब्रांड का ख्याल जरूर रखें ताकि आपको एक टिकाऊ और भरोसेमंद चिमनी अपने घर के लिए मिल सके। 

भारत में कौन-सी कंपनी की चिमनी हैं मशहूर?

वैसे तो बाजारों में कई सारे ब्रांड के चिमनी आपको मिल जाएंगे लेकिन अगर मशहूर कंपनी की चिमनी की बात करें तो आपको Faber, एलिका, Hindware, ग्लेन, लिवप्योर, कैफ आदि जैसे ब्रांड की चिमनी देखने को मिल सकती हैं जो आधुनिक तकनीकों से लैस होते हैं और आपके रसोईघर में ज्यादा सुविधा दे सकते हैं। इन सारे मशहूर ब्रांड के चिमनी की अपनी-अपनी खासियत होती है, जैसे कि फैबर कंपनी की चिमनी बढ़िया सक्शन पावर के साथ आती है और शोर कम करती है। तो वहीं एलिका की चिमनी काफी स्टाइलिश लुक के साथ आती है जो रसोईघर की शोभा को बढ़ा सकती है। साथ ही, मजबूत बनावट और अच्छी कीमत में ज्यादा सुविधाएं देने के लिए हिंडवेयर की चिमनियां मशहूर हैं। अगर हम बात करें टिकाऊ और भरोसेमंद चिमनी की तो ग्लेन की चिमनियों ने इसमें अपनी धाक जमा रखी है। बस आप अब सुविधा के अनुसार और बजट के अनुसार इन सारे मशहूर ब्रांडों में से किसी भी चिमनी को अपने रसोईघर के लिए चुन सकते हैं। 

कितने तक में आ सकती है एक बढ़िया चिमनी? 

जैसे ही हम कोई सामान लेने जाते हैं तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर इसका दाम कितना होगा? अगर आप अपनी रसोई के लिए एक अच्छी क्वालिटी वाली किचन चिमनी लेने की सोच रहें हैं तो यह सवाल उठना जायज है कि इसकी कीमत क्या हो सकती है? दरअसल बाजारों में चिमनी की कीमत उनके ब्रांड, फीचर्स और साइज़ के अनुसार अलग-अलग होते हैं। अगर आप कोई साधारण और छोटे किचन के लिए चिमनी लेना चाहते हैं तो यह आपको 5000 रुपये से 8000 रुपये तक में मिल सकती हैं। साथ ही, मिड रेंज की बात करूं तो 9000 से 15000 में आपको Faber जैसे ब्रांड के चिमनी मिल सकती हैं, जिसमें कई सारे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट ज्यादा है और आप एक प्रीमियम मॉडल वाली चिमनी ढूंढ रहे हैं तो यह आपको 16000 रुपये से लेकर 30000 से अधिक में भी मिल सकती हैं और साथ ही यह स्टाइलिश और स्मार्ट होंगे जिनमें लो नॉइज़ तकनीक से लेकर मोशन सेंसर तक की सुविधा मिल सकती है । 

इन्हें पढ़ें :- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • किचन में चिमनी लगाना क्यों जरूरी है?
    +
    किचन में चिमनी लगाना इसलिए जरूरी है क्योंकि खाना पकाते वक्त निकलने वाले धुएं और किचन में मौजूद गंध को Chimney आपके Kitchen से बाहर कर के आपके रसोईघर को धुआं मुक्त बनाने में मदद करते हैं और साथ ही यह आपके किचन के दीवार को गंदा होने से बचाते हैं।
  • चिमनी कितने प्रकार के होते हैं?
    +
    चिमनी के कई सारे प्रकार आज बाजार में आपको मिल सकते हैं जैसे दीवारों से सटी हुई चिमनी जिसे वॉल माउंटेड चिमनी कहा जाता है और आईलैंड चिमनी, बाफ़ल फिल्टर चिमनी, बिल्ट-इन चिमनी, कॉर्नर चिमनी आदि।
  • क्या चिमनी से बिजली की बर्बादी ज्यादा होती है?
    +
    Chimney का Size और इसको कितना उपयोग किया जा रहा है, इन सब बातों पर बिजली की खपत निर्भर कर सकती है।
  • क्या बिना पाइप भी चिमनी लगाया जा सकता है?
    +
    हां, आप बिना पाइप भी चिमनी लगा सकते हैं और ऐसी चिमनी को डक्टलेस चिमनी कहा जाता है।

You May Also Like