एक बढ़िया क्वालिटी का रेफ्रिजिरेटर लगभग हर घर की जरूरत बन चुका है और यह हर घर में देखने को भी मिल ही जाता है। मार्केट में रेफ्रिजिरेटर की एक बड़ी वैरायटी देखने को मिलती है, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि कौन-सी कंपनी के फ्रिज भारत में लोकप्रिय हैं? सैमसंग और एलजी में से किस ब्रांड के फ्रिज बेहतर होते हैं? या सबसे किफायती दाम वाले फ्रिज किस कंपनी के पास मिल जाएंगे। इसी कड़ी में यहां हम भारत में मिलने वाली कुछ Refrigerator Company के बारे में चर्चा करेंगे और उनके कुछ बढ़िया Models की जानकारी भी आपको देंगे।
किस ब्रांड के पास मिलेंगे किस तरह के फ्रिज?
हाउस ऑफ अप्लयांसेज की लगभग सभी बड़ी ब्रांड्स ने मार्केट में अपने फ्रिज लॉन्च कर दिए हैं। लेकिन जब हम बात करते हैं भारत में मिलने वाली बड़ी फ्रिज कंपनियों की तो इस लिस्ट में LG, Whirlpool, हायर, Samsung, गोदरेज, पैनासॉनिक, IFB और वोल्टास का नाम शामिल किया जा सकता है।
- सिंगल डोर फ्रिज- व्हर्लपूल, गोदरेज, सैंमसंग और हायर जैसे ब्रांड्स के पास सिंगल डोर फ्रिज की एक बड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी। इनमें आपको 180 लीटर से लेकर करीब 215 लीटर तक की क्षमता वाले विकल्प मिल जाएंगे। ये फ्रिज छोटे परिवार या बैचलर्स के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।
- डबल डोर फ्रिज- LG, व्हर्लपूल, पैनासॉनिक, हायर, सैमसंग और IFB जैसे ब्रांड्स डबल डोर फ्रिज की बड़ी वैरायटी के साथ आते हैं। ये फ्रिज करीब 240 लीटर से लेकर 300 लीटर तक की क्षमता में मिल सकते हैं। ये फ्रिज मीडियम साइज के परिवार और कपल्स के लिए सही पसंद साबित हो सकते हैं।
- साइड-बाय-साइड फ्रिज- अगर आपका परिवार बड़ा है तो साइड-बाय-साइड डिजाइन वाले फ्रिज सही पसंद रहेंगे। इनमें आपको हायर, सैमसंग, पैनासॉनिक, एलजी और गोदरेज के विकल्प मिल जाएंगे। करीब 600+ लीटर तक की क्षमता के साथ आने वाले इन फ्रिज में काफी सारा सामान स्टोर किया जा सकता है।