फ्रिज एक ऐसा उपकरण है जो लगभग हमें हर घर में देखने को मिल ही जाता है। फिर चाहे परिवार बड़ा हो या छोटा हर किसी को एक अच्छे क्वालिटी के फ्रिज की जरूरत तो होती ही है। बड़ी जगह और फ्रॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी की वजह से लोग आजकल डबल डोर फ्रिज लेना ज्यादा पसंद करते हैं और इसके लिए Samsung एक लोकप्रिय ब्रांड है। सैमसंग के पास Double Door Fridge के एडवांस और हाई क्वालिटी मॉडल आपको देखने को मिल जाएंगे, जिनमें ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगी। इसी कड़ी में हम आपको सैमसंग के डबल डोर फ्रिज की खूबियों के साथ-साथ कुछ हाई क्वालिटी मॉडल्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके लिए सही पसंद साबित हो सकते हैं। कम ऊर्जा की खपत करने वाले सैमसंग के डबल डोर फ्रिज को हाई एनर्जी स्टार रेटिंग भी दी गई है और साथ ही यह ज्यादा आवाज भी नहीं करते। ये फ्रिज हर घर के होम सॉल्यूशन व इलेक्ट्रॉनिक्स का अहम हिस्सा बन सकते हैं, और अपनी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से आपके लिए सही निवेश भी साबित होंगे।
क्या होती हैं सैमसंग डबल डोर फ्रिज की खासियतें?
सैमसंग ब्रांड के पास डबल डोर फ्रिज के कई शानदार मॉडल्स आपको देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें उनकी क्वालिटी और प्रदर्शन के लिए काफी पसंद किया जाता है। इनके पास करीब 236 लीटर से लेकर 467 लीटर तक की क्षमता वाले डबल डोर फ्रिज आपको मिल जाएंगे। इनमें दिया मिलने वाला डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर ऊर्जा कुशलता के साथ काम करता है और कम आवाज भी करता है। सैमसंग के डबल डोर फ्रिज में कई विकल्प आपको ऐसे भी मिलेंगे, जिनके फ्रीजर को जरूरत पड़ने पर फ्रिज में भी बदला जा सकता है। वहीं, कुछ में कन्वर्टेबल मोड्स भी दिए जाते हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से आसानी से सेट किया जा सकता है। चीजों को जल्दी ठंडा करने और जमाने के काम आ सकता है। चूंकि ये फ्रिज कम बिजली की खपत करते हैं, इस वजह से इन्हें एकी सीमित वोल्टेज रेंज में बिना स्टेबलाइजर के भी इस्तेमाल किया जा सकता है और साथी बिजली जाने पर ये आसानी से घर के इन्वर्टर पर भी चलाए जा सकते हैं। बड़े और एडेजेस्टेबल शेल्फ के साथ आने वाले सैमसंग डबल डोर फ्रिज में आप काफी सारा सामान रख सकते हैं और साथी ही इनमें आपको बड़े साइज की बॉटल रखने के लिए भी पर्याप्त जगह मिल जाएगी। कुछ सैसमंग फ्रिज के मॉडल्स AI टेक्नोलॉजी से भी लैस होते हैं जो आपके इस्तेमाल को समझते हुए कंप्रेसर की स्पीड को सेट करती है जिसेस ऊर्जा की भी बचत हो सके। इसके कुछ मॉडल्स में आपको वाईफाई कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी, जिसकी मदद से फ्रिज को आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट करके भी चलाया जा सकता है। अगर हम बात करें डबल डोर वाले Samsung Fridge Price की तो ये आपको करीब ₹26,000-₹60,000 तक की रेंज में मिल सकते हैं। वहीं, इसके कंप्रेसर पर आपको 20 साल तक की वॉरंटी भी मिल सकती है।