भारत में गर्मी इतनी पड़ती है कि बिना एसी के काम चल ही नहीं सकता। गर्मियों में पसीने और चिपचिपाहट से मन खिन्न हो जाता है। ऐसे में एक ही इच्छा मन में प्रकट होती है कि बस ठंडी-ठंडी हवा चले और हम सुकून से उस कोमल ठंडी हवा के झोंके का आनंद उठा सकें। ऐसे में ही हमें एसी की याद आती है और उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत पड़ती है। ठंडियों का मौसम खत्म होने की कगार पर है और प्रचंड गर्मी से खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि आप पहले से ही तैयारी कर लें और अपने घर में एसी लगवा लें ताकि भीषण गर्मी में आप रहें मौज में और अपने कमरे में ही पहाड़ों की ठंडी का आनंद उठाएं। पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो सकता है कि आखिर कौन सा AC लें और तो और कौन सी कंपनी और Brand का एसी सही है, यह भी पता करना ज़रूरी है। 1.5 टन Split एसी गर्मियों में राहत पाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है, ये मीडियम साइज रूम के लिए उपयुक्त होते हैं और साथ ही साथ ये कूलिंग भी अच्छी प्रदान करते हैं।
यह हैं भारत में मौजूद 1.5 टन स्प्लिट एसी के कुछ ब्रांड्स :
- Daikin - Daikin एसी का एक काफी प्रसिद्ध Brand है और इसके एसी मशहूर हैं अपने बेहतरीन कूलिंग के लिए। इनके AC आपके रूम टेम्परेचर को जल्दी ही घटाते हैं और आपको बेहतरीन कंफर्ट प्रदान करते हैं। इनके एसी बिना स्टेबलाइज़र के भी चल सकते हैं, जिसकी वजह से आपको स्टेबलाइज़र की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती। Daikin के एसी काफी टिकाऊ और मजबूत होते हैं जिसकी वजह से ये लंबा चलते हैं, साथ ही साथ इनके एसी एंटी-कोर्रोशन होते हैं, मतलब इनमें जल्दी जंग नहीं लगती।
- LG - एसी की दुनिया में LG भी किसी से कम नहीं। एल जी के एसी जल्दी कूलिंग करते हैं और ज्यादा शोर भी नहीं करते, जिसकी वजह से आप सुकून से ठंडी हवाओं का आनंद ले सकते हैं। इनके एसी में मल्टी-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम होता है, जिसकी मदद से ये न केवल आपके घर को ठंडा करते हैं बल्कि आपके घर की एयर क्वालिटी को भी बेहतर बनाते हैं। इनके एसी स्मार्ट फीचर्स से लैस होते हैं, जिनकी मदद से आप इन्हें आसानी से अपने स्मार्टफोन से नियंत्रित कर सकते हैं।
- Blue Star - Blue Star कंपनी के एसी एनर्जी एफिशिएंट होते हैं, मतलब कि वो ऊर्जा कम खाते हैं, जिसकी मदद से आपका बिजली का बिल कम आए। ये तेजी से कमरे को ठंडा करते हैं और कमरे की हवा को भी प्यूरीफाई करते हैं। इनके कुछ एसी वॉयस कमांड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिसकी वजह से आप आसानी से इन्हें Amazon Alexa या Google Assistant के जरिए अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं।
- Godrej - Godrej भी एसी के मार्केट का एक बड़ा खिलाड़ी है। इनके कुछ एसी में AI सेंसर्स मौजूद होते हैं जो कि आस-पास के माहौल और तापमान के हिसाब से खुद-ब-खुद अपना मोड सेट कर लेते हैं। इनमें नैनो कोटेड Anti-Viral फिल्टर उपस्थित होते हैं जो कि हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को मारते हैं और आपके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखते हैं।
- Hitachi - Hitachi के एसी बेहतरीन प्रोसेसर के साथ आते हैं और फास्ट Cooling देते हैं। ये शोर नहीं करते और साथ ही साथ आपके घर की हवा को भी साफ रखते हैं। ये अधिकांश 100% कॉपर से बने होते हैं जो इन्हें बेहद टिकाऊ और मजबूत बनाता है।