भारतीय घरों में आपने अलग अलग प्रकार के बर्तन देखे होंगे जिनमें महिलाएं अलग अलग प्रकार के व्यंजन बनाना पसंद करती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक राइस कुकर आजकल काफी चलन में है जिसमें आसानी से बिना मेहनत किए खिले खिले चावल बन सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक राइस कुकर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर कुछ ब्रांड के इलेक्ट्रिक कुकर के बारे में जानकारी दी गई है जो काफी कम बिजली खपत करते हुए बेहतरीन तरीके से चावल बना सकते हैं। ये सभी Electric Rice Cooker ऑटो पावर कट के साथ आते हैं जिससे खाना पकाने के बाद आसानी से बंद हो जाते हैं जिससे चावल जलते नहीं हैं साथ ही बिजली की बचत भी हो जाती है। इसके अलावा इनमें और भी कई फीचर्स मौजूद हैं जो आपके खाना बनाने के अनुभव को बेहतर कर सकते हैं। इनमें आप चावल के अलावा सूप, इडली जैसी चीजें भी बना सकते हैं साथ ही इन्हें आप आपने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस का हिस्सा भी बना सकते हैं।
भारतीय घरों के लिए सही इलेक्ट्रिक राइस कुकर कैसे चुनें?
अगर आप अपने घर के लिए सही इलेक्ट्रिक राइस कुकर चुनना चाहते हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी पर एक नजर डाल सकते हैं।
- कैपेसिटी- अपने परिवार के आकार और आवश्यकता के अनुसार इलेक्ट्रिक राइस कुकर की कैपेसिटी चुन सकते हैं, जिससे सभी लोगों के लिए आसानी से खाना बन सके। बता दें कि आम तौर पर 1-2 लीटर की कैपेसिटी वाले इलेक्ट्रिक कुकर छोटे परिवारों के लिए उपयुक्त होते हैं।
- गुणवत्ता- अलग-अलग ब्रांड के इलेक्ट्रिक राइस कुकर में अलग-अलग खूबियां होती हैं, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ले सकते हैं। बता दें कि अच्छी गुणवत्ता वाले Electric Cooker लंबे समय तक चलते हैं साथ ही काफी कम बीजली की खपत करते हैं।
- बजट- अलग-अलग ब्रांड के इलेक्ट्रिक राइस कुकर अलग-अलग दामों में मिलते हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं। हालांकि इसकी शुरुआती रेट की बात करे तो ₹2,000 से लेकर ₹3,000 तक हो सकती है।