क्या आप भी अपने किचन के लिए एक बढ़िया चिमनी लेने के बारे में सोच रही हैं, लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि एक बेहतरीन चिमनी को कैसे चुनें? वैसे यह तो सच है कि आज के समय में रसोई सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं रह गई, बल्कि घर की सुंदरता और स्वच्छता का भी अहम हिस्सा बन चुकी है। जब हम स्वादिष्ट और मसालेदार भोजन बनाते हैं, तो उसके साथ निकलने वाला धुआं, तेल की भाप और तेज गंध पूरे घर में फैल जाती है और साथ ही, दीवारों और छतों को चिपचिपा बना कर उसे खराब कर सकता है। ऐसे में एक अच्छी किचन चिमनी बेहद जरूरी हो जाती है। यह धुएं, गंध और ग्रीस को तुरंत सोखकर रसोई को साफ, ताजगीपूर्ण और हवादार बनाए रखने में मदद करती है। लेकिन बाजार में कई तरह की चिमनियां उपलब्ध होने के कारण यह तय करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि कौन-सी चिमनी आपके किचन के लिए सबसे बेहतर है। आज आपको यहां एक विस्तृत जानकारी दी गई है जिससे आपको यह पता चलेगा कि Kitchen के लिए सही Chimney चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही, होम सॉल्यूशन इलेक्ट्रॉनिक्स में आपको कई सारे मशहूर ब्रांड के चिमनी के विकल्प भी देखने को मिलेंगे जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
किचन के लिए बढ़िया चिमनी को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
यदि आप अपने घर के लिए एक बढ़िया चिमनी लेने के बारे में विचार कर रही हैं तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रख सकती हैं, जिसकी मदद से आप अपने किचन के लिए परफेक्ट चिमनी ले पाएंगी;
- किचन का साइज - आपको बता दें, रसोई का आकार चिमनी की क्षमता तय करने में मदद करता है, इसलिए चिमनी लेने से पहले किचन के साइज का जरूर ध्यान रखें। छोटी रसोई के लिए 60 सेंटीमीटर चौड़ी चिमनी और बड़ी रसोई के लिए 90 सेंटीमीटर की चिमनी बेहतर मानी जाती है।
- सक्शन पावर - चिमनी की सक्शन पावर यानी उसकी धुआं और तेल खींचने की क्षमता सबसे अहम होती है। सामान्य घरेलू इस्तेमाल के लिए 1000 से 1200 m³/hr की सक्शन पावर वाली चिमनी बढ़िया हो सकती है।
- ऑटो-क्लीन तकनीक - ऑटो-क्लीन तकनीक एक महत्वपूर्ण चीज मानी जाति है, ये चिमनी से तेल और ग्रीस को अलग करके खुद को साफ रखने में मदद करती है। जिससे बार-बार सफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी और मोटर की उम्र भी बढ़ सकती है।
- फिल्टर का प्रकार - बाजार में बफल फिल्टर, मेश फिल्टर और फिल्टर-लेस चिमनी मिलती हैं। आपको बता दें, भारतीय मसालेदार खाने के लिए बफल फिल्टर चिमनी ज्यादा सही मानी जाती है, इसलिए चिमनी के फिल्टर का ध्यान जरूर रखें।
- आवाज का स्तर - चिमनी चलने पर कम से कम आवाज करे, यह भी ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आपका घर शोर मुक्त रह सकें। 58-65 dB तक की आवाज सामान्य मानी जाती है।
- डिज़ाइन और लुक - आप चिमनी का लुक और डिज़ाइन का भी ध्यान रख सकती हैं जिससे यह आपके किचन के इंटीरियर से मेल खा कर आपके किचन की सुंदरता को बढ़ाने में मदद कर सकें।
- ब्रांड और वारंटी - हमेशा भरोसेमंद Brand की Chimney को चुनना चाहिए ताकि आपको इसमें कम-से-कम 2 से 3 साल की वारंटी मिल सकें और यह आपके किचन में टिकाऊ बना रह सकें।
Top Five Products
Faber 60 cm 1000 m/hr Kitchen Chimney
क्या आप भी अपने किचन के लिए दमदार और शानदार चिमनी की तलाश कर रही हैं, तो यह टी आकार में आने वाली चिमनी आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है। यह वॉल-माउंटेड चिमनी है जिसे सीधे दीवारों पर आसानी से लगाया जा सकता है। 60 सेमी का के इस चिमनी को आप कुकटॉप के ऊपर भी लगा सकती हैं और यह 2-4 बर्नर वाले स्टोव के लिए भी सही माना जाता है। साथ ही, यह किचन चिमनी एलईडी लाइट के साथ आती है, जो आपके खाना बनाने वाले जगह में रोशनी देकर आपके काम को आसान बना सकती है। Faber की इस Chimney को नियंत्रित करने के लिए पुश बटन दिया गया है, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान हो जाता है। कोनियल यानि शंकाकार डिजाइन में आने वाला यह चिमनी आपके किचन को एक शानदार और मॉडर्न डिजाइन दे सकता है और साथ ही आपके किचन को धुएं और गंध से मुक्त रखने में भी सहायता कर सकता है। इसकी खासियत है कि इसमें डक्टेड पाइप लगी है जिसकी मदद से धुएं आसानी से बाहर चली जाती है। इसमें मौजूद 1000m3/hr की शोषण क्षमता आपको गैस, तेल और ग्रीस तक को किचन से हटाने में मददगार साबित हो सकती है और आपके दीवारों को सही बनाए रखने में मदद कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Faber
- कलर - काला
- मटेरियल - मेटल स्टील
- एयर फ़्लो क्षमता - 1000 CMPH
- नॉइस लेवल - 52 dB
- वोल्टेज - 220 Volts
- फ़िल्टर टाइप - बाफेल
खासियत
- स्पीड को नियंत्रित करने के लिए बटन दिया गया है।
- 1 एलईडी लाइट मौजूद है।
- यह 39D x 60W x 37H सेमी डाईमेंशन के साथ आती है।
- इसमें शोर को कम करने वाली फीचर मौजूद है।
- यह स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है।
खामियां
- यूजर ने कोई कमी नहीं बताई है।
01
Elica 90 cm 1350 m3/hr Filterless Autoclean Kitchen Chimney
जब बढ़िया चिमनी चुनने की बात आती है तो डिजाइन भी मायने रखता है। आपको बता दें, यह चिमनी घुमावदार आकार वाले कांच से बनी हुआ जो इसे काफी आकर्षित बनाते हैं। काले रंग में आने वाली Elica ब्रांड की यह चिमनी रसोईघर के लिए काफी शानदार मानी गई है क्योंकि इसमें कई सारे ऐसे तकनीक मौजूद है जो एक गृहणी को सुविधा देने के साथ-साथ काम को आसान बनाने में भी मदद कर सकती है। इसमें ऑटो क्लीन की तकनीक भी मौजूद है, जिससे इसका रख-रखाव आसान हो जाता है। साथ ही, हवा में उपस्थित तेल को इकट्टा करने के लिए इसमें एक ट्रे भी दिया गया है। इस Chimney की खासियत यह है कि यह 90 सेमी का है और इसमें मोशन सेन्सर के साथ टच कंट्रोल की भी व्यवस्था है, जो आपके कामों को आसान बनाने में सहायता कर सकती है। इसके साथ 2 LED लैंप आते हैं जो इसे स्मार्ट बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं और साथ ही, खाना पकाते समय आपको रोशनी देने में भी सहायता कर सकते हैं। फ़िल्टरलेस तकनीक की सहायता से यह आपके किचन में मौजूद बदबू, धुएं और तैलीय हवा को सोख सकती है, जिससे किचन साफ-सुथरा बन सकता है और वहीं इसकी सक्शन क्षमता 1350 m3/hr है जिससे आपका किचन धुआं रहित बना रह सकता है और सांस लेने योग्य ताजी हवा भी मिल सकती है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Elica
- कलर - काला
- मटेरियल - स्टेनलेस स्टील
- एयर फ़्लो क्षमता - 1200 CMPH
- नॉइस लेवल - 58 dB
- वोल्टेज - 220 Volts
- फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस
खासियत
- यह टच कंट्रोल है।
- यह एक प्रकार का डक्टेड वेंटिलेशन वाला चिमनी है।
- यह फ़िल्टरलेस तकनीक के साथ आती है।
- इसमें 1350 m3/hr दमदार सक्शन पावर मौजूद है।
- इसमें मोशन सेंसर दिया गया है।
खामियां
- यूजर ने कोई कमी नहीं बताई है।
02
Crompton IntelliSense 90 cm Kitchen Chimney
काले रंग में आने वाली इस चिमनी में हीट सेंसर लगा हुआ है जो कुकर हुड के नीचे का तापमान बढ़ने पर खुद से ही चालू होकर तापमान के अनुसार काम करना शुरू कर देता है। Crompton के इस इंटेलिसेंस चिमनी को मैन्युअल रूप से चालू करने की कोई जरूरत नहीं होती है, सेंसर की वजह से अब यह खुद ही आपकी जरूरतों का अनुमान लगा कर काम कर सकती है। यह इतने आधुनिक डिजाइन के साथ आती है कि इसको सफाई करने के लिए भी कोई बटन दबाने की जरूरत नहीं होती है, हर 30 घंटे के इस्तेमाल के बाद यह अपने आप ही साफ हो जाती है। इस चिमनी में टच सेंसर और मोशन सेंसर दोनों तरह से नियंत्रित करने की सुविधा दी गई हैं। जिसके चलते आप अपने हाथ के इशारों से इसे नियंत्रित कर सकती हैं और चिमनी की सक्शन स्पीड को आसानी से बदल सकती हैं या फिर एलईडी लाइट और ऑटो-क्लीन जैसी अन्य सुविधाओं को भी नियंत्रित कर सकती हैं। 1626 m³/hr की शक्तिशाली सक्शन क्षमता के साथ,यह Kitchen Chimney खाना पकाने के धुएं को तेजी से खत्म कर सकती है, जिससे आपकी रसोई की हवा शुद्ध और सांस लेने योग्य हो जाएगी। यह चिमनी 55 डीबी के न्यूनतम शोर स्तर पर काम करती है, जिससे खाना पकाने के समय आपको एक शांतिपूर्ण माहौल मिल सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Crompton
- कलर - काला
- मटेरियल - एल्युमिनियम
- एयर फ़्लो क्षमता - 1626 CMPH
- नॉइस लेवल -55.3 dB
- वोल्टेज - 240 Volts
- फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस
खासियत
- इसमें 200 वाट की मोटर शक्ति मौजूद है।
- इसका वजन 18.3 किलोग्राम है।
- इसमें स्मार्ट ऑन पावर मौजूद है।
- यह हीट सेंसर के साथ आती है।
- इसमें थर्मल ऑटो-क्लीन तकनीक मौजूद है।
खामियां
- यूजर ने शोर की समस्या बताई है।
03
Glen 90 cm Filterless Thermal Autoclean Kitchen Chimney
यह 90 सेमी की तिरछे आकार वाली चिमनी दिखने में तो खूबसूरत है ही साथ ही आपके किचन में सहजता के साथ घुल-मिल सकती है और एक स्टाइलिश लुक देने में मददगार साबित हो सकती है और आपके किचन के आकर्षक का केंद्र बन सकती है। Glen की यह चिमनी 1200 m3/hr वाली सक्शन पावर की मदद से किचन से धुआं, धूल और गंध को खींचकर दूर फेंक सकती है और साथ ही तेल की बूंदों तक को सोख सकती है जिससे आपके किचन की दीवार गंदी नहीं होगी और आपके किचन को धुआं रहित रखने में मददगार साबित हो सकती है, जो आपको ताजी और स्वच्छ हवा देने में सहायता कर सकती है। साथ ही, इस Chimney को रोजाना सफाई करने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि यह ऑटो-क्लीन तकनीक के साथ आती है, जिससे यह खुद साफ हो सकती है। इसकी खासियत है कि इसमें 1.5 वाट की LED लाइट दी गई है, जो खाना पकाते समय आपको रोशनी देते रहेगी। साथ ही, यह चिमनी मोशन-सेंसिंग तकनीक के साथ आती है जो खाना बनाते समय आपकी जरूरतों को पता लगाने और उसके अनुसार काम करने में मददगार साबित हो सकती है और टच स्क्रीन की सहायता से इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Glen
- कलर - काला
- मटेरियल - स्टेनलेस स्टील, ग्लास
- एयर फ़्लो क्षमता - 1200 CMPH
- नॉइस लेवल - 58 dB
- वोल्टेज - 220 Volts
- फ़िल्टर टाइप - फ़िल्टरलेस
खासियत
- इसे आप अपनी हाथों की गति की मदद से नियंत्रित कर सकती हैं।
- दमदार 1200 m3/hr वाली सक्शन पावर के साथ आती है।
- इसका डाईमेंशन 90D x 47W x 52H सेमी है।
- इसमें तेल को इकट्टा करने के लिए ट्रे दिया गया है।
- यह एक वॉल-माउंटेड चिमनी है।
खामियां
- यूजर ने कोई कमी नहीं बताई है।
04
INALSA EKON 60cm Pyramid Kitchen Chimney
क्या आप अपनी किचन के लिए एक स्टाइलिश और सुविधाजनक चिमनी की तलाश कर रही हैं? तो यह आकर्षक काले रंग में आने वाली चिमनी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है और साथ ही आपके किचन में चार चांद भी लगा सकती है। 1100m³/h की शक्तिशाली सक्शन पावर के साथ आने वाली यह Inalsa की चिमनी आपके किचन में मौजूद गैस, धुआं और गंध को बाहर निकाल कर, खाना पकाते समय एक स्वच्छ माहौल प्रदान करने में मददगार साबित हो सकती है। साथ ही, यह काफी टिकाऊ और भरोसेमंद भी मानी जाती है, जिसके चलते लंबे समय तक यह आपके किचन का साथ निभाते रहेगी। शक्तिशाली मोटर के साथ आने वाली यह पिरामिड आकार वाली Chimney For Kitchen शोर कम करती है, जिससे खाना पकाते समय बेवजह की आवाज से आप चिड़-चिड़ भी नहीं होंगी। साथ ही, इसमें मौजूद पुश कंट्रोल बटन के साथ इसको नियंत्रित करना भी काफी आसान हो सकता है। अब धुएं को भूलाने और किचन में ताजी हवा के लिए इस बेहतरीन किचन चिमनी को आप अपने रसोईघर के लिए चुन सकती हैं और आधुनिक डिजाइन से किचन की सुंदरता को भी बढ़ा सकती हैं।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड - Inalsa
- कलर - काला
- मटेरियल - मेटल
- एयर फ़्लो क्षमता - 1.1E+3 CMPH
- नॉइस लेवल - 65 dB
- वोल्टेज - 230 Volts
- फ़िल्टर टाइप - बाफेल
खासियत
- यह पिरामिड आकार में आती है।
- इसके स्पीड को 3 प्रकार से नियंत्रित किया जा सकता है।
- इसमें पुश बटन दिया गया है।
- यह ग्लॉसी फिनिश के साथ आती है।
- यह 60 सेमी की चिमनी है।
खामियां
- यूजर ने इसके साथ शोर की समस्या बताई है।
05
कौन-सी चिमनी भारत में मशहूर है?
जब बात है अपने किचन के लिए एक बढ़िया चिमनी चुनने की तो भला इससे समझौता कैसे कर सकते हैं? इसलिए हमेशा ध्यान में अच्छे कंपनी की चिमनी को ही रखना चाहिए। वैसे तो बाजारों में कई सारे ब्रांड के चिमनी आपको मिल जाएंगे लेकिन अगर मशहूर कंपनी की चिमनी की बात करें तो Faber, इनाल्सा, ग्लेन, एलिका, Crompton आदि जैसे ब्रांड की Chimney को दमदार माना गया है जो आधुनिक तकनीकों से लैस होते हैं और आपके रसोईघर को और अधिक सुविधाजनक बनाने में मदद कर सकते हैं। इन सारे ब्रांड की चिमनी की अपनी अलग-अलग विशेषताएं होती हैं जैसे कि एलिका की चिमनी काफी स्टाइलिश लुक के साथ आती है जो रसोईघर की शोभा को बढ़ा सकती है, तो वहीं फैबर कंपनी की चिमनी बढ़िया सक्शन पावर के साथ आती है जो रसोईघर से तेल और धुएं को खींचकर बाहर कर देती है और शोर भी कम करती है। वहीं, अगर बात करूं तो हिंडवेयर की चिमनियां अपनी मजबूत बनावट और अच्छी कीमत में ज्यादा सुविधाएं देने के लिए मशहूर हैं और क्रॉम्पटन की चिमनी अपने आधुनिक फीचर्स के साथ आने के लिए जानी जाती हैं जिसमें आपको फिल्टरलेस तकनीक, एडवांस सेंसर आदि देखने को मिल सकता है। अगर हम बात करें टिकाऊ और भरोसेमंद चिमनी की तो ग्लेन की चिमनियों ने इसमें अपनी धाक जमा रखी है। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार इनमें से कोई भी चिमनी को अपने रसोईघर के लिए आराम से चुन सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।