क्या Side-by-Side Refrigerators बड़े परिवार के लिए सही हैं? जानें Haier, LG, Samsung और अन्य टॉप विकल्प

बड़े परिवार के लिए साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के फायदे और नुकसान क्या हैं यहां मिलेगी जानकारी, साथ ही कुछ प्रमुख ब्रांड्स के विकल्पों पर भी डाल सकते हैं नजर। इनमें फ्रिज के फीचर्स की जानकारी के साथ ही देख सकेंगे इनकी खूबियां और कमी भी।

बड़े परिवारों के लिए Side By Side Refrigerators
बड़े परिवारों के लिए Side By Side Refrigerators

सिंगल और डबल डोर के बाद अब बाजार में साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर का बोल-बाला भी देखने को मिल रहा है। आकर्षक डिजाइन और भारी क्षमता में आने वाले ये फ्रिज अक्सर लोगों को पसंद आते हैं। हालांकी, ये खास तौर पर बड़े परिवारों के लिए उपयुक्त बताए जाते हैं। मगर, क्या ये सच में बड़े परिवारों के लिए अच्छे हैं या नहीं? आज इसी बात से जुड़ी जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं। दरअसल, Side By Side डिजाइन वाले Refrigerator 2 दरवाजों के साथ आते हैं, जो कि दाएं और बाएं दो अलग-अलग तरफ खुलते हैं। इनमें फ्रिज के साथ ही भारी क्षमता वाला फ्रीजर भी मिलता है, जिस वजह से इसमें एकसाथ कई चीजों को रखने के साथ ही आप ज्यादा मात्रा में बर्फ और आइस्क्रीम भी जमा सकते हैं। इस तरह के रेफ्रिजरेटर में आपको बाकी मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर कूलिंग और लंबी फ्रेशनेस भी मिलती है, जिस वजह से इसमें रखी खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब नहीं होती हैं और लंबे समय तक ताजी भी बनी रह सकती हैं। होम सॉल्यूशन इलेक्ट्रॉनिक्स की सूची में शामिल इन साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के कुछ विकल्पों के साथ ही आप इनकी खूबियों और कमी पर भी नजर डाल सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने परिवार के लिए एक सही विकल्प चुन सकते हैं।

बड़े परिवारों के लिए साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के फायदे और नुकसान

जहां एक तरफ बड़े परिवारों के लिए साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर फायदेमंद हो सकता है, तो वहीं दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी हैं। ऐसे में आप नीचे इनकी विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं-

फायदे:

  • बड़े परिवार की जरूरत का सामान और खाने-पीने की अधिक चीजों को आसानी से स्टोर करने के लिए साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर में फ्रिज और फ्रीजर दोनों ही बड़ी स्टोरेज क्षमता के साथ मिलते हैं।
  • अधिकतर साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर में एडवांस्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ ही कई कंवर्टिबल मोड भी दिए होते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत या मौसम के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।
  • इस तरह के फ्रिज अक्सर Frost Free टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिस वजह से इनमें बर्फ की परत जमने पर आपको मैन्युअल तरीके से डीफ्रॉस्ट करने की जरूरत नहीं होती है।
  • इनमें Fridge और फ्रीजर दोनों ही सेक्शन के लिए आसान एक्सेस मिलता है, जिसके लिए आप इसके दरवाजों को खोलकर उनतक आसानी से पहुंचाते हुए सामान रख और निकाल सकते हैं।
  • साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर का आधुनिक और स्टाइलिश डिजाइन आपके रसोईघर को आकर्षक बना सकता है, जो कि किचन को मॉर्डन भी दिखाता है।
  • कुछ साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर बेहतर कूलिंग तकनीक और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जिस वजह से ये ऊर्जा दक्षता में भी सुधार कर सकते हैं।

नुकसान:

  • साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर बड़े और चौड़े होते हैं, जिस वजह से इन्हें रखने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है। छोटी रसोई में इन्हें रखना मुश्किल हो सकता है।
  • साइड बाय साइड वाला रेफ्रिजरेटर अन्य प्रकार के फ्रिज की तुलना में महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें लेने के लिए आपको अधिक खर्चना पड़ सकता है।
  • इनके कुछ मॉडल्स की ऊर्जा दक्षता कम हो सकती है, जिस वजह से ज्यादा बिजली खपत का सामना करना पड़ सकता है।
  • साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर में ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलने के कारण इनका रख-रखाव और मरम्मत में लगने वाली लागत अधिक हो सकती है।
  • कुछ साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर की रैक्स पतली होती हैं, जिस वजह से उनमें बड़े बर्तन या प्लेट्स रखने में समस्या आ सकती है।

Top Five Products

  • Haier 602 L Frost Free Side by Side Refrigerator, (HRS-682KS, Black Steel)

    यह हायर ब्रांड का साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर है, जो कि 602 लीटर की क्षमता में आता है। इसमें 100% कंवर्टिबल स्पेस दिया गया है, जिसकी मदद से आप जरूरत पड़ने पर फ्रीजर को फ्रिज में बदल सकते हैं। इस फ्रिज के तापमान को -24°C से 5°C तक के बीच सेट किया जा सकता है। यह हायर साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर एक्सपर्ट इंवर्टर टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतर ऊर्जा दक्षता, कम शोर और लंबे समय तक चलने वाला प्रदर्शन देता है। इसका जंबो आइस मेकर एकसाथ ज्यादा मात्रा में बर्फ जमाने की सुविधा देता है। वहीं, इस Haier Fridge में डिओ फ्रेश टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फ्रिज के अंदर रखी चीजों को करीब 21 दिनों तक ताजा बनाए रखने में मदद करती है। इसमें बाहर दरवाजे के ऊपर LED पैनल लगा हुआ है, जिसे टच करके आप बाहर से ही फ्रिज के मोड और अन्य फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। यह फ्रिज मजबूत कांच से बने शेल्व्स के साथ आता है, जिस वजह से इनपर भारी बर्तनों को भी रखा जा सकता है। इस साइड बाय साइड फ्रिज में अलग से फ्रूट बॉक्स के साथ ही एक बड़ा वेजिटेबल बॉक्स भी दिया गया है, जिसमें आप फल और सब्जियों को अलग-अलग करके रख सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • फ्रेश फूड क्षमता- 398 लीटर
    • फ्रीजर की क्षमता- 204 लीटर
    • रंग- काला स्टील
    • ड्रॉर की संख्या- 4
    • शेल्व्स की संख्या- 5
    • डीफ्रॉस्ट सिस्टम- ऑटोमैटिक
    • एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार

    खूबियां

    • स्मार्ट वाई-फाई कनेक्टिविटी
    • बड़े आकार का बॉटल गार्ड
    • ऑटो इंवर्टर कनेक्शन
    • ट्रिपल ट्विस्ट आइस मेकर

    कमी

    • अभी तक कोई खास कमी नहीं बताई गई है।
    01
  • Samsung 653 L Side By Side Refrigerator (RS76CG8003B1HL, Black Matte/Black DOI)

    इस सैमसंग साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर में 5-इन-1 कंवर्टिबल मोड्स दिए गए हैं, जो कि इस प्रकार से हैं- नॉर्मल, एक्स्ट्रा फ्रिज, सीजनल, वेकेशन और होम अलोन। इन मोड को आप अपनी जरूरत और मौसम के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। यह सैमसंग रेफ्रिजरेटर 653 लीटर की क्षमता में आता है, जो कि एक बड़े परिवार के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसमें एडवांस्ड Bespoke AI फीचर दिया गया है, जो आपके इस्तेमाल के पैटर्न को समझकर बिजली खपत को कम करता है। इस साइड बाय साइड फ्रिज के दरवाजों पर एंटी बैक्टेरियल गास्केट भी लगी हुई है, जो बैक्टेरिया और जर्म को अंदर जाने से रोकती है। इसका डिजिटल इंवर्टर कंप्रेसर कम शोर और लंबे प्रदर्शन के साथ ही बेहतर ऊर्जा दक्षता प्रदान करता है। इसमें Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आसान कंट्रोल के लिए स्मार्टथिंग्स ऐप सपोर्ट भी दिया गया है। इस Samsung Refrigerator की ट्विन कूलिंग प्लस टेक्नोलॉजी फ्रिज और फ्रीजर दोनों सेक्शन में अलग-अलग रूप से तापमान को नियंत्रित करते हुए बेहतर कूलिंग देती है। फ्रिज में तेज कूलिंग और फ्रीजिंग के लिए पावर कूल व पावर फ्रीज का विकल्प भी दिया गया है, जिसके लिए आपको सिर्फ एक बटन दबानी होती है। यह सैमसंग फ्रिज AI एनर्जी मोड के साथ आता है, जिसे सेट करके आप अतिरिक्त बिजली की बचत कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • नॉइज लेवल- 42 db
    • डोर ओरिएंटेशन- रिवर्सिबल
    • शेल्व्स की संख्या- 4
    • फ्रीजर क्षमता- 244 लीटर
    • फ्रेश फूड क्षमता- 409 लीटर
    • मटेरियल- स्टेनलेस स्टील
    • ड्रॉर की संख्या- 2

    खूबियां

    • स्मार्ट टच LED डिस्प्ले
    • मॉइस्ट फ्रेश ज़ोन
    • 15 दिनों की फार्म फ्रेशनेस
    • डोर अलार्म और वेज बॉक्स

    कमी

    • कुछ लोगों को फ्रिज के साथ आइस बॉक्स नहीं मिला।
    02
  • LG 655 L Side by Side Refrigerator (GL-B257HWBY, Western Black)

    एलजी ब्रांड का यह साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर 655 लीटर की क्षमता में आता है, जिसमें अंदर बर्फ की परत जमने से रोकने के लिए ऑटो डीफ्रॉस्ट फंक्शन दिया गया है। इस एलजी रेफ्रिजरेटर में उच्च ऊर्जा दक्षता और कम बिजली खपत करने वाला इंवर्टर कंप्रेसर दिया गया है, जो तापमान को नियंत्रित करते हुए खाद्य पदार्थों का स्वाद और टेक्सचर भी ताजा रखता है। इसमें सुविधाजनक एक्सेस के लिए डुअल कंपार्टमेंट्स दिए गए हैं। यह एलजी फ्रिज मल्टी एयर फ्लो के जरिए हर एक फूड आइटम को समान रूप से ठंडा रखने का काम करता है। इसके मल्टी डिजिटल सेंसर खाने की वस्तुओं की क्वालिटी को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करते हैं। इस साइड बाय साइड LG Fridge में एक्सप्रेस फ्रीज फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप बर्फ की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही जमने के समय को कम कर सकते हैं। यह रेफ्रिजरेटर इंटर्नल LED डिस्प्ले और डोर अलार्म के साथ आता है, जो दरवाजा ज्यादा देर खुला रहने पर आपको इंडीकेट कर देता है। इसका डिओडराइजर भी दिया गया है, जो फ्रिज के अंदर किसी भी तरह की दुर्गन्ध को पैदा होने से रोकता है और एक फ्रेश खुशबू देता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • रैक की संख्या- 8
    • ड्रॉर की संख्या- 3
    • शेल्व्स की संख्या- 7
    • एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
    • फ्रीजर क्षमता- 239 लीटर
    • फ्रेश फूड क्षमता- 416 लीटर
    • शेल्फ टाइप- टफेंड ग्लास

    खूबियां

    • फल-सब्जियों के लिए फ्रेश ज़ोन
    • चौकोर पॉकेट हैंडल
    • बायो शील्ड गास्केट
    • ट्विस्ट आइस मेकर

    कमी

    • फ्रिज को लेकर अभी तक कोई खास कमी नहीं बताई गई है।
    03
  • Godrej 600 L Inverter Side By Side Refrigerator(2025 Model, RS EONVELVET 600C RIT BK GL, Black Glass)

    गोदरेज कंपनी के इस साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर में मिलने वाला ऑटो डीफ्रॉस्ट फंक्शन अंदर की तरफ बर्फ की परत जमने से रोकता है। इसमें बड़े परिवार के लिए उपयुक्त रहने वाली 600 लीटर की क्षमता मिलती है। यह गोदरेज साइड बाय साइड फ्रिज स्मार्ट कंवर्टिबल ज़ोन के साथ आता है, जिनमें अलग-अलग तापमान रेंज भी दी गई हैं। इसका AI पावर्ड फ्रेशनेस फीचर फूड के लोड, इस्तेमाल और डोर एक्टिविटी को सेंस करते हुए तापमान को नियंत्रित करता है। वहीं, इस गोदरेज रेफ्रिजरेटर में परिवर्तनीय गति कंप्रेसर के साथ आने वाली एडवांस्ड इंवर्टर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो संचालन को स्मार्ट तरीके से एडजस्ट करते हुए बेहतर ऊर्जा दक्षता, कम शोर वाला संचालन और लंबा प्रदर्शन देती है। इसका वेज बॉक्स 34 लीटर तक की क्षमता में आता है और साथ ही इसमें 29 लीटर क्षमता का कंवर्टिबल ज़ोन भी दिया गया है। यह साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर बड़े एक्वा स्पेस के साथ आता है, जिसमें आप बड़ी बोतलों को भी आसानी से रख सकते हैं। इस गोदरेज फ्रिज में एडजस्टेबल शेल्व्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत और स्टोरेज के लिहाज से अंदर एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें एडवांस्ड कंट्रोल पैनल भी मिलता है, जिसकी मदद से आप इसके मोड, ज़ोन और अन्य फीचर्स को टच के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • डोर ओरिएंटेशन- दाएं
    • कलर- ब्लैक ग्लास
    • शेल्व्स की संख्या- 3
    • फ्रेश फूड क्षमता- 387 लीटर
    • फ्रीजर की क्षमता- 213 लीटर
    • शेल्फ टाइप- मजबूत कांच
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट्स

    खूबियां

    • 3 इंटेलिजेंट मोड्स
    • ब्राइट LED प्रिज्म लेंस
    • एडवांस्ड AI टेक्नोलॉजी
    • बड़ा स्टोरेज स्पेस

    कमी

    • कुछ ग्राहकों ने फ्रिज सही से काम ना करने की शिकायत की।
    04
  • Voltas Beko, A Tata Product 472 L Side by Side Frost Free Refrigerator (RSB495/FPV300RXID, INOX steel)

    यह साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर वोल्टास बेको ब्रांड का है, जो कि 472 लीटर की क्षमता में आता है। इसमें कम बिजली खपत करने वाला प्रोस्मार्ट इंवर्टर कंप्रेसर दिया गया है, जो तेजी से कूलिंग करने के साथ ही कम शोर करता है। इस वोल्टास बेको फ्रिज में डिस्प्ले के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक टेंप्रेसर कंट्रोल दिया गया है, जिसकी मदद से आप तापमान को अपने हिसाब से नियंत्रित कर सकते हैं। इसका मल्टी एयर फ्लो फीचर हर एक फूड आइटम को समान रूप से ठंडा करने का काम करता है, ताकी फ्रिज में रखी सभी चीजें ताजी बनी रह सकें। यह वोल्टास बेको रेफ्रिजरेटर स्लीक डिजाइन में आता है, जो आपके किचन की शोभा बढ़ा सकता है। वहीं, इसमें 2 लीटर क्षमता तक का बोतल रखने का स्टोरेज और साथ ही डुअल ट्विस्ट आइस ट्रे दी गई है, जिसमें आप एकसाथ ज्यादा मात्रा में बर्फ जमा सकते हैं। इस साइड बाय साइड फ्रिज में आसान क्लीन बैक के साथ ही रैट प्रोटक्शन भी दिया गया है, ताकी चूहों के कारण फ्रिज के तार या मोटर को कोई नुकसान ना हो। इसका डुअल LED इलुमिनेशन आपको फ्रिज के अंदर रखी चीजों को अंधेरे में भी आसानी से देखने की सुविधा देता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • डीफ्रॉस्ट सिस्टम- फ्रॉस्ट फ्री
    • शेल्व्स की संख्या- 8
    • रैक की संख्या- 3
    • ड्रॉर की संख्या- 4
    • फ्रीजर क्षमता- 142 लीटर
    • फ्रेश फूड क्षमता- 294 लीटर
    • कलर- आइनॉक्स स्टील

    खूबियां

    • डुअल ट्विस्ट आइस ट्रे
    • स्पिल प्रूफ शेल्व्स
    • स्टेब्लाइज फ्री ऑपरेशन
    • मजबूत कांच वाले शेल्व्स

    कमी

    • कुछ लोगों को फ्रिज के इंटर्नल आइटम की क्वालिटी पसंद नहीं आई।
    05

साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अपने बड़े परिवार के लिए साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर का चुनाव करते वक्त आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आप फ्रिज की क्षमता, ऊर्जा दक्षता के साथ-साथ कई अन्य कारकों पर भी विचार कर सकते हैं-

  • अपनी जरूरतों और परिवार में मौजूद सदस्यों की संख्या पर गौर करते हुए सही क्षमता का फ्रिज चुनें। 5 या उससे ज्यादा सदस्यों वाले परिवारों के लिए, 400 लीटर या उससे अधिक क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर की जरूरत होती है।
  • रेफ्रिजरटेर की ऊर्जा दक्षता पर जरूर गौर करें, यह कम बिजली खपत में मददगार होता है। कम-से-कम बिजली खपत के लिए आप 5 स्टार रेटिंग वाले मॉडल्स देख सकते हैं।
  • बेहतर संचालन और ऊर्जा कुशलता के लिए रेफ्रिजरेटर की टेक्नोलॉजी पर ध्यान दें। इंवर्टर कंप्रेसर वाले फ्रिज ऊर्जा कुशल होने के साथ ही कम शोर के साथ संचालित होते हैं।
  • कुछ स्मार्ट फीचर्स भी Refrigerator को उपयोग के लिए बेहतर बना सकते हैं। ऐसे में आप वॉइस कमांड और WiFi कनेक्टिविटी के साथ आने वाले विकल्प देख सकते हैं।
  • जिस भी ब्रांड का साइड बाय साइड फ्रिज लें, उसकी वॉरंटी और ग्राहक सहायता के बारे में जरूर जान लें। ऐसा करने से आप भविष्य में आने वाली खराबी से आसानी से निपट सकेंगे।
  • अगर आपको एकसाथ काफी सामान स्टोर करने की जरूरत पड़ती है, तो आपको कंवर्टिबल मोड वाला विकल्प देखना चाहिए। इसके फ्रीजर को आप जरूरत पड़ने पर फ्रिज में कंवर्ट कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर ऊर्जा कुशल होते हैं?
    +
    कुछ मॉडल ऊर्जा कुशल होते हैं, लेकिन यह मॉडल पर निर्भर करता है। अक्सर इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाले साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर बेहतर ऊर्जा दक्षता प्रदान करते हैं।
  • साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की औसत आयु क्या है?
    +
    आमतौर पर, साइड बाय साइड फ्रिज 10-15 साल तक चलते हैं। हालांकी, यह ब्रांड और मॉडल के साथ ही आपके इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है।
  • क्या साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर में कोई कमियां हैं?
    +
    Side By Side डोर वाले Refrigerator शेल्फ की चौड़ाई कम होती है, जिससे बड़ी वस्तुओं को रखने में समस्या हो सकती है। वहीं, इनमें मिलने वाला चौड़ा डिजाइन छोटी रसोई में रखने के लिए मुश्किल हो सकता है।
  • क्या साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर से बेहतर हैं?
    +
    यह व्यक्तिगत आवश्यकताओं पर निर्भर करता है; हालांकी, दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। भारतीय रसोईघरों के लिए अक्सर साइड बाय साइड बेहतर विकल्प साबित होते हैं।

You May Also Like