भारत में पड़ने वाली भीषण गर्मी का सामना सिर्फ पंखे के भरोसे नहीं किया जा सकता है और ऐसे में राहत पाने के लिए कूलर को लंबे समय से पसंद किया जाता है। लेकिन भारत के कई इलाकों में आज भी बिजली जाने की समस्या है। अब इसी दिक्कत को ध्यान में रखते हुए बढ़िया कंपनी जैसे की Bajaj, सिंफनी, ओरिएंट से लेेकर हैवेल्स आदि ने अपने Room Cooler में एक नई सुविधा दी है, और वो है कि पावर कट होने पर आप इन कूलर के कुछ मॉडल्स को इन्वर्टर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
किन ब्रांड्स के पास उपलब्ध हैं इन्वर्टर पर चलने वाले एयर कूलर?
हाउस ऑफ अपल्यांसेज की कई बड़ी कंपनियों ने मार्केट में अपने ऐसे एयर कूलर पेश किए हैं, जिन्हें आसानी से इन्वर्टर से जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इन होम कूलर की सिर्फ ये ही खासियत नहीं होती है बल्कि इनमें आपको और भी सुविधाएं मिल जाती हैं, जैसे की आइस चैंबर, बढ़िया एयर फ्लो, ज्यादा कवरेज एरिया आदि। जब बात आती है इन्वर्टर पर चलने वाले बेस्ट Home Cooler की तो इस लिस्ट में क्रॉम्पटन, बजाज, सिंफनी, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, हैवेल्स, लिवप्योर और हिंदवेयर जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इन ब्रांड्स के एयर कूलर सिर्फ इन्वर्टर पर काम ही नहीं करते, बल्कि कमरे को जल्दी वे बेहतर तरह से ठंडा करने में भी मदद करेंगे। वहीं, इनमें मौजूद बढ़िया क्वालिटी वाले पंप की वजह से आप गर्मी में आरामदायक महसूस कर सकेंगे।