कितना भी कूलर और एसी चला लो पंखे की जगह कोई नहीं ले सकता और इसी वजह से अक्सर घर के लगभग हर कमरे में हमें सीलिंग फैन देखने को मिलते हैं। वहीं, पंखे के वायु प्रवाह (एयर डिलिवरी) का बढ़िया होना काफी जरूरी होता है। घर के जरूरी उपकरणों (अपल्यांसेज) की लिस्ट में Ceiling Fans को हमेशा से ही शामिल किया जाता है। यहां पर हम आपको ब्रांडेड पंखो के कुछ विकल्पों के बारे में बताएंगे। किफायती दाम वाले ये सीलिंग फैन्स ऊर्जा कुशल भी रहेंगे और इनमें आपको आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। बड़े ब्रांड्स के ये पंखे लंबे समय तक खराब नहीं होंगे और इन्हें आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकेंगे। तेज हवा फेंकने वाले ये पंखे आपके कमरे को चारों तरफ से ठंडा करने का काम कर सकते हैं।
किन ब्रांड्स के पास मिलेंगे बढ़िया वायु प्रवाह वाले सीलिंग फैन?
अगर हम बात करें सीलिंग पंखों के बड़े ब्रांड्स की तो इस लिस्ट में बजाज, हैवेल्स, एटमबर्ग, लॉन्गवे और ओरिएंट इलेक्ट्रिक जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इनके पास आपको साधारण से लेकर fan with light वाले विकल्प भी मिल जाएंगे और साथ-साथ इनके पास रिमोट से चलने वाले पंखे भी उपलब्ध हैं। कम ऊर्जा का इस्तेमाल कर चलने वाले इन पंखों के साथ आपको बिजली बिल के ज्यादा आने की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी। वहीं, ये पंखे देखने में काफी आकर्षक होते हैं, जो कमरे की साज-सज्जा को बेहतर करने में भी मददगार हो सकते हैं।