मार्केट में एयर कंडीशनर्स की एक बड़ी वैरायटी देखने को मिलती है जिनमें आजकल स्मार्ट एसी काफी प्रचलन में आ गए हैं। इन एसी की खासियत है कि इन्हें रिमोट कंट्रोल के अलावा आप अपने स्मार्टफोन और वॉइस कमांड से भी चला सकेंगे। लेकिन क्या आपको भी समझ नहीं आ रहा कि एसी को स्मार्टफोन से कनेक्ट कैसे किया जाए, तो यहां इसको लेकर जानकरी जी दा रही है। सबसे पहले तो ये समझना होगा कि अलग-अलग ब्रांड्स के Wifi AC अलग-अलग ऐप्लिकेशन के साथ कम्पैटिबल होते हैं। आपको ब्रांड के हिसाब से सही ऐप्लिकेशन को फोन में डाउनलोड करना होगा, और यह सुनिश्चित करना होगा कि एसी और फोन दोनों एक ही वाईफाई से कनेक्टेड हो। इसके बाद अपने एसी के मॉडल का चुनाव करके बताए जा रहे निर्देशों का पालन कर आपका एसी स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा।
किन ब्रांड्स के पास मिलेंग वाईफाई कनेक्टिविटी वाले एसी?
एयर कंडीशनर्स की लगभग सभी बड़ी कंपनियों के पास आपको वाईफाई कनेक्टिविटी वाले स्मार्ट एसी के विकल्प मिल जाएंगे। अलग-अलग क्षमता और फीचर्स के साथ आने वाले इन एसी को कमरे के साइज और बजट के हिसाब से चुना जा सकता है। अगर बात करें Smart ACs के बड़े ब्रांड्स की तो इस लिस्ट में Haier, Panasonic, कैरियर, Blue Star, माइडिया, Samsung और गोदरेज जैसे नामों को शामिल किया जा सकता है। इन एसी को आप रिमोट कंट्रोल और स्मार्टफोन के अमेजन ऐलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से भी चला सकेंगे। वहीं, इन एसी को घर पहुंचने से पहले ही शेड्यूल किया जा सकता है और इन्हें अलग-अलग मोड्स पर सेट किया जा सकता है।