Train Ticket Tips: वेटिंग ट्रेन टिकट पर लिखे PQWL, RLWL और GNWL में से जल्दी कंफर्म कौन सा होता है? आइए जानें

Train Ticket Tips: अगर आप भी ट्रेन पर लिखे PQWL, RLWL और  GNWL को लेकर यह सोचते हैं कि सबसे पहले कंफर्म कौन सा होगा, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।
image

PQWL, RLWL Or GNWL Train Ticket: देश में ट्रेन से यात्रा करना काफी सस्ता और सुरक्षित माना जाता है। इसलिए हर रोज लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। भारतीय ट्रेनें देश की लाइफ लाइन भी मानी जाती हैं।

यह हम सभी ट्रेन से जानते हैं कि स्लीपर या एसी कोच में सफर करने के लिए कंफर्म टिकट होना जरूरी है, लेकिन कई बार जब टिकट बुक करते हैं, तो वेटिंग टिकट पर PQWL, RLWL और GNWL लिखा होता है, जिसे लेकर यात्री कंफ्यूज रहते हैं कि पहले कौन सा टिकट कंफर्म होगा।

इस आर्टिकल में आपको यह बताने जा रहे हैं कि वेटिंग ट्रेन टिकट पर लिखे PQWL, RLWL और GNWL में से पहले कौन का सा टिकट जल्दी कंफर्म होता है, ताकि अगली बार परेशान न हो।

PQWL वेटिंग ट्रेन टिकट के बारे में

what is pqwl train ticket

इस आर्टिकल में सबसे पहले PQWL ट्रेन टिकट के बारे में जिक्र करते हैं। दरअसल, PQWL वेटिंग ट्रेन टिकट का मतलब 'पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट' होता है। अगर ट्रेन टिकट पर PQWL लिखा हुआ है, तो टिकट कन्फर्म होने की संभावना बहुत कम होती है। अगर पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट 1-2 हो तो कंफर्म का चांस ही रहता है, लेकिन बहुत कम।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि PQWL वेटिंग ट्रेन टिकट उन यात्रियों को दी जाती है, जो दो बड़े रेवले स्टेशन्स के बीच में सफर कर रहे हो। जैसे-दिल्ली से मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेन में बीच के दो रेलवे स्टेशन्स के लिए कोई टिकट बुक करते हैं, तो उसे PQWL वेटिंग ट्रेन टिकट मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:Summer Vacation में घूमने के लिए ये 3 ट्रेन बुक कर सकती हैं आप, मिलेगी हर सुविधा

RLWL वेटिंग ट्रेन टिकट के बारे में

what is rlwl train ticket

सबसे पहले आपको बता दें कि RLWL का मतलब 'रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट' होता है। यह एक अन्य प्रकार की वेटिंग लिस्ट है, जो वेटिंग टिकटों पर अक्सर लिखा होता है। अगर ट्रेन टिकट पर RLWL लिखा होता है, तो PQWL वेटिंग ट्रेन टिकट के मुकाबले अधिक कंफर्म होने का चांस रहता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RLWL ट्रेन टिकट शुरुआती और अंतिम स्टेशन के बीच के रेलवे स्टेशनों के लिए दिया जाता है। जैसे- अगर कई दिल्ली से मुंबई की ट्रेन में आगरा से टिकट लेता है, तो वेटिंग टिकट में RLWL लिखा हो सकता है

GNWL वेटिंग ट्रेन टिकट के बारे में

what is pqwl or rlwl and gnwl train ticket

GNWL ट्रेन टिकट का मतलब 'जनरल वेटिंग लिस्ट' होता है। GNWL भी एक प्रकार की वेटिंग लिस्ट है, जो अक्सर वेटिंग ट्रेन टिकट पर लिखा मिल जाता है। आपको बता दें कि PQWL और RLWL के मुकाबले GNWL वेटिंग ट्रेन टिकट जल्दी कंफर्म होता है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि GNWL वेटिंग ट्रेन टिकट उस समय मिलता है, जब यात्री शुरुआती रेलवे स्टेशन से अंतिम स्टेशन जा रहा हो। जैसे- कोई दिल्ली से सीधा मुबई जा रहा हो है और सीट खाली न हो, तब उसे GNWL वेटिंग ट्रेन टिकट मिलता है।

इसे भी पढ़ें:Train Ticket SMS Alert: ट्रेन टिकट बुक होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आने वाली इन डिटेल्स का क्या है मतलब, जानें

TQWL वेटिंग ट्रेन टिकट के बारे में

TQWL वेटिंग ट्रेन टिकट का मतलब 'तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट' होता है। अगर कोई तत्काल में टिकट बुक करता है और सीट खाली नहीं होती है, तब TQWL वेटिंग ट्रेन टिकट मिलता है।

आपको बता दें कि TQWL वेटिंग ट्रेन टिकट कन्फर्म होने का चांस बहुत कम होता है, क्योंकि लगभग हर ट्रेन में तत्काल टिकटों की संख्या सीमित होती है। अगर कोई टिकट रद्द करवाता है, जब टिकट कन्फर्म हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hireacamp,frame_by_sahil

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP