herzindagi
Where To Complain If TTE Misbehave With Passengers

ट्रेन में अगर टीटीई बदसलूकी करे तो कहां शिकायत करें? जानें क्या कहता है भारतीय रेल का नियम

Where To Complain If TTE Misbehave With Passengers: क्या आपके साथ भी कभी टीटीई ने गलत बर्ताव किया है? अगर हां, तो आपको पता होना चाहिए कि यदि कोई टीटीई आपके साथ गलत बर्ताव या बदसलूकी करता है, तो इसकी शिकायत कहां दर्ज करवानी चाहिए? 
Editorial
Updated:- 2025-04-09, 11:32 IST

Where To Complain If TTE Misbehave: भारतीय रेल  के जरिए रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे भारत में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जाता है। वहीं, कितने ही रेलवे कर्मचारी यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कार्यरत रहते हैं, लेकिन क्या हो, अगर यही कर्मचारी यात्रियों के साथ बुरा बर्ताव करने लगें। रोजाना ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसमें रेलवे कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के साथ गलत बर्ताव करने की बात सामने आती है। भारतीय रेल  ने कई नियम बनाए हैं, जो यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को भी मानने होते हैं। इन्हीं नियमों का पालन करवाने और सही से इनका संचालन करने के लिए टीटीई होते हैं। आइए जानें, अगर टीटीई ही किसी यात्री से बदसलूकी करे, तो इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं?

यह भी देखें- Indian Railway: ट्रेन में झगड़ा होने पर जानें कहां कर सकते हैं शिकायत, जानें पूरी प्रोसेस

टीटीई गलत बर्ताव करे तो क्या करें?

What to do if TTE misbehaves

यदि कोई टीटीई ट्रेन में किसी यात्री के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट या दुर्व्यवहार करता है, तो सबसे पहले यात्री को सबूत के लिए उसकी वीडियो या फोटोज रखनी चाहिए। अगर कोई टीटीई ऐसी कोई हरकत करता है, तो यात्री उसकी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके लिए सबसे पहले टीटीई की यूनिफॉर्म पर लिखे उसके नाम और अन्य जानकारी को नोट कर लें। मुख्य तौर पर आपको समय, स्थान, TTE का नाम, बैच नंबर या ID नंबर याद रखना होगा। शिकायत दर्ज करने में यह जानकारी काफी काम आती है। 

टीटीई की शिकायत कैसे दर्ज करें?

हर ट्रेन में गार्ड जरूर होते हैं। ऐसे में गार्ड के पास मौजूद शिकायत रजिस्टर में आपको अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी। गार्ड के पास आप अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यदि आपको गार्ड ना मिले, तो आप किसी जीआरपी और आरपीएफ के जवान के पास भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अगर आपको कोई जवान भी ना मिले, तो आप किसी भी नजदीकी स्टेशन पर उतरकर पूरे मामले की शिकायत संबंधित कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं।

 रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत?

Should I complain on Railway Helpline Number

आप चाहें, तो रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करनी होगी। यहीं से आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आप रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन 182 पर भी इस तरह के मामले की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा, आप रेल मदद ऐप के जरिए भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 

यह भी देखें- ट्रेन में मिल जाए गंदे चादर तो इस तरीके से करें शिकायत, तुरंत किया जाएगा चेंज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Meta AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।