Whatsapp Feature: भारत समेत अन्य देशों में काफी समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चाएं काफी तेजी से बढ़ रही है। जहां एक तरह ए-आई के होने से कई फायदे हैं तो वहीं इसके कई नुकसान हैं। एआई का गलत का इस्तेमाल कर साइबर क्रिमिनल लोगों की फर्जी वीडियो बनाने में करते हैं।
सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रेट के डीपफेक वायरल हुए। ये वीडियो डीपफेक टेक्नोलॉजी के तहत तैयार किए जाते हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिमनल किसी भी इंसान का एक नकली रूप तैयार करते हैं जो किसी रियल ह्यूमन के नाम पर अपराध करते हैं। डीपफेक टेक्नोलॉजी के खतरे से बचने के लिए दुनियाभर की 20 से ज्यादा टंक कंपनियां एक साथ मिलकर इस पर काम कर रहीं हैं।
इन कंपनियों ने मिलकर बनाया प्लान
डीपफेक वीडियो का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है। आम-आदमी ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इसका शिकार हो रहे हैं। इस परेशानी से निपटने के लिए मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटे ने मिसइंफोर्मोशन कॉम्बैट अलायंस (MCA)ने मिलकर इस पर काम किया। आपको बता दें कि डीपफेक से लोगों को बचाने के लिए मेटा ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियों से मिलकर काम किया और हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इस नंबर की मदद से लोग फर्जी वीडियो के खिलाफ आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे।
वाट्सऐप का यह हेल्पलाइन चार भाषाओं में काम करेगा। हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ भारत की लोकल लैग्वेंज जैसे तमिल, तेलुगू आदि मौजूद है। इसके लिए डीपफेक एनालिसिस यूनिट फोर पिलर अप्रोच डिटेक्शन, रिपोर्टिंग और ड्राइविंग अवेयरनेस पर काम करेगी।
रश्मिका,अक्षय कुमार,सचिन हुए शिकार
दुनियाभर में डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल लोगों के साथ धोखा-धड़ी कर रहे हैं। पुष्पा और एनिमल फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदना डीपफेक वीडियो का शिकार हुई जिसके बाद लगातार कई सेलिब्रेट के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस लिस्ट में सचिन तेदुलकर, अक्षय कुमार आदि सेलिब्रिटी शामिल हैं।सेलिब्रिटी के रिक्वेस्ट के बाद भारत सरकार डीपफेक वीडियो फ्रॉड को रोकने के लिए सोशल मीडिया और टेक कंपनियों को निर्देश जारी किया था।
इसे भी पढ़ें-बिना डॉक्युमेंट्स के लिंक करना है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर तो करें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों