herzindagi
indian railway middle berth open rule time and all details

रेलवे का सख्त नियम, इस समय से पहले मिडल बर्थ खोली; तो हो सकती है कार्रवाई

मिडिल सीट न केवल शारीरिक परेशानी देती है, बल्कि यात्रा का अनुभव भी खराब करती है। लंबे सफर में बार-बार उठना, दूसरों के पैर संभालकर चढ़ना, कम जगह में सोना मिडिल सीट मिलने की कई तरह की परेशानियां हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 12:10 IST

ट्रेन में सफर करने वाले लोग मिडिल बर्थ मिलने का दुख जानते हैं। वह कभी नहीं चाहते कि उन्हें यह सीट मिले। मिडिल बर्थ की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसे रात में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। स सीट की ऊंचाई अक्सर इतनी कम होती है कि यात्री सीधे बैठ भी नहीं पाता। सिर टकराने का डर, जगह कम होना और करवट लेने में भी दिक्कत आना, इसलिए मिडिल बर्थ वाली सीट बुक करना यात्री पसंद नहीं करते। आज के समय में जब ट्रेन यात्रा पहले से ज्यादा भीड़-भाड़ वाली हो चुकी है, तत्काल और सामान्य दोनों ही टिकटों में सीट मिलना ही बड़ी बात है, लेकिन फिर भी कई यात्री कोच में चढ़ते ही TC से सीट बदलने की गुजारिश करते हैं या दूसरों से रिक्वेस्ट करते हैं कि जगह बदल लें, हालांकि हर यात्री उनकी बात नहीं मानता।

ट्रेन में मिडिल बर्थ का क्या नियम है?

मिडिल बर्थ वाले यात्रियों के लिए सीट खोलने का नियम तय किया गया है। इस सीट वाले यात्री रात 10 बजे से पहले सीट नहीं खोल सकते। अगर आपसी सहमति से सीट खोली जा रही है, तो इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर नीचे बैठा यात्री नहीं चाहता, तो आप 10 बजे से पहले सीट खोलने की जिद नहीं कर सकते।

इसके अलावा सुबह 6 बजे सीट बंद करने का नियम तय किया गया है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मिडिल सीट खोली जा सकती है, लेकिन इसके बाद आपको सीट बंद करना होगा। अगर नीचे वाली लोअर सीट पर बैठे यात्री को इससे दिक्कत हो रही है, तो आप उससे इसपर बहस नहीं कर सकते।

इसे भी पढे़ं- Tatkal Ticket Booking Rule: रेलवे स्टेशन से बुकिंग करने वाले ध्यान दें, बिना OTP के अब तत्काल टिकट नहीं मिलेगी, अपने साथ मोबाइल लेकर जाना जरूरी

indian railway middle berth open rule time and all details1

रेलवे स्टाफ को दिए गए निर्देश

रेलवे की तरफ से जारी किए गए नए नियम  यह निर्देश दिए गए हैं कि वह यात्रियों को इस बारे में जानकारी दे। अगर मिडिल सीट खोलने का समय निकल चुका है, तो यात्रियों से निवेदन करें कि वह अन्य यात्रियों को परेशान करें। TTE इस नए नियम के पालन को सख्ती समझें और यात्रियों को भी समझाएं। यह नियम सभी मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में लागू कर दिया गया है। इसलिए, अगर आपकी सीट मिडिल बर्थ है, तो इन बातों का ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में Electric Kettle या हीटर यूज करने पर कितना लगता है जुर्माना, Viral Video देखने के बाद एक्शन में आया रेलवे विभाग

indian railway middle berth open rule time and all detailsss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।