herzindagi
best time of the day to get confirmed train ticket

ट्रेन में टिकट पाने के लिए दिन का सही समय जान लें, कन्फर्म सीट मिल सकती है आपको

हर ट्रेन में कुछ सीटें अलग-अलग कोटा के आधार पर पहले ही सेफ करके रखी जाती है। ऐसे में, जब वह सीटें लास्ट चार्ट तक भी बुक नहीं हो पाती है, तो उसे दूसरे यात्रियों को दे दिया जाता है। सबसे पहले वेटिंग टिकट बुक करने वाले लोगों को यह टिकट मिलना आसान हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-04, 20:09 IST

भारत में भले ही ट्रेन से यात्रा करना आरामदायक और सस्ता हो। लेकिन इसकी टिकट मिलना आसान नहीं है। अगर आपने पहली ही बुकिंग नहीं करवाई है, तो टिकट मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि, ट्रेन में सीटें वेटिंग में चली जाती है। हजारों लोग वेटिंग में टिकट बुक करके, लास्ट तक इसके कन्फर्म होने का इंतजार करते हैं। लेकिन इसके कन्फर्म होने के चांस लगभग ना के बराबर होते हैं। त्योहारों, छुट्टियों या वीकेंड पर लोग ज्यादा ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं, जिससे टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस समय बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां चल रही है, इसलिए इस समय भी टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। अगर आप भी ट्रेन नें कन्फर्म टिकट चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन टिकट बुक करने का सही समय बताएंगे।

ट्रेन टिकट दिन में किस समय बुक करें? (How to Get Confirm Train Ticket)

How to Get Confirm Train Ticket1

अगर कन्फर्म टिकट चाहिए, तो आपके पास तत्काल से अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता। यह टिकट आपको अपने यात्रा से एक दिन पहले करवाना होगा। जिस दिन आप यात्रा कर रहे हैं, उस दिन तत्काल बुकिंग नहीं होती। एक दिन पहले आप स्लीपर कोच में सुबह 11 बजे से टिकट बुक करवा सकते हैं। अगर आप काउंटर से बुक करवाना चाह रहे हैं, तो पहले ही लाइन में लग जाएं। अगर आप एसी कोच से सफर करना चाहते हैं, तो सुबह 10 बजे से ही लाइन में लग जाएं। ऑनलाइन बुकिंग का समय भी यही है।

इसे भी पढ़ें- Train Ticket Tips: वेटिंग ट्रेन टिकट पर लिखे PQWL, RLWL और GNWL में से जल्दी कंफर्म कौन सा होता है? आइए जानें

दिन में किस समय मिल सकती है ट्रेन टिकट (Confirm Ticket Tricks)

Confirm Ticket Tricks2

अगर आप छोटी दूरी की यात्रा करने वाले हैं, तो आप यात्रा के दिन भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको आखिरी चार्ट बनने का इंतजार करना होगा। ट्रेन चलने से 4 से 5 घंटे पहले आखिरी चार्ट बन जाता है। जिसके बाद जितनी भी सीटें ट्रेन में बची होती है, वह यात्रियों के लिए लाइव हो जाती है। इसलिए आप ऐप पर टिकट चेक करते रहें। IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं आप।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- रेलवे के इन एप्स को करती हैं यूज तो अलर्ट हो जाएं, लाइव स्टेटस चेक करना पड़ सकता है भारी

कब मिल सकती है ट्रेन में कन्फर्म सीट (Train Ticket Booking Time)

Train Ticket Booking TimeS

रात में 11:45 के बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया रोक दी जाती है। इसके बाद 12:15 के बाद एप से बुकिंग शुरू होती है। ऐसे में आप रात में कन्फर्म टिकट के लिए ट्राई कर सकते हैं। कई बार रात में बची हुई सीटें लाइव हो जाती है। अगर आप जगे हैं, तो टिकट बुकिंग की कोशिश कर सकते हैं। ट्रेन से जुड़ी सही जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।