herzindagi
image

IRCTC का नया टिकट कैंसिलेशन चार्ज नियम क्या है? जानें 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलेगा रिफंड

नया टिकट कैंसिलेशन चार्ज नियम अब आपकी यात्री को आसान बना सकता है। क्योंकि, इससे टिकट कैंसिल करने के दौरान लगने वाले चार्ज पर फायदा होगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 16:21 IST

रेलवे टिकट बुक करना आज के समय में जितना आसान हो गया है, उससे ज्यादा लोगों को टिकट कैंसिल करने में परेशानी होती है। यह बात सच है कि कई लोग टिकट कैंसिल करने से हिचकते हैं, इसका कारण यह है कि टिकट कैंसिल करने के बाद रिफंड कब तक मिलेगा, यात्रियों को समझ नहीं आता। रिफंड मिलने के साथ-साथ लोगों को रिफंड के ऊपर टिकट कैंसिल करने पर लगने वाले चार्ज की भी टेंशन होती है। यात्रा न करने के बावजूद टिकट की पूरी रकम वापस न मिलना और भी ज्यादा बुरा फील करवाता है। इसी चलते अब रेलवे की तरफ से नया टिकट कैंसिलेशन चार्ज नियम लाया गया है। टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा और कितना चार्ज कटेगा, इसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से पढ़ पाएंगे।

टिकट कैंसिल करने में नहीं होगी परेशानी

अक्सर टिकट कैंसिल करने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि लोग एक तारीख बदलकर दूसरी तारीख पर यात्रा का प्लान बनाना चाहते हैं। जैसे 120 अक्टूबर की जगह 25 अक्टूबर को यात्रा करना चाहती हैं, तो आपको टिकट कैंसिल करने के दौरान रिफंड के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। अब ऐसा नहीं होगा, अगर आप दूसरी तारीख पर यात्रा करना चाहती हैं, तो आपको टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है। आप टिकट पर ऑनलाइन ही तारीख बदल लें। इससे न ही आपको रिफंड की चिंता रहेगी और न ही आपको कैंसिलेशन चार्ज के बारे में सोचना होगा।

  • ध्यान रखें कि तारीख बदलने पर कन्फर्म टिकट आपको तभी मिल पाएगी, अगर उस दिन सीट उपलब्ध होगी। अगर सीट उपलब्ध नहीं होगी, तो टिकट वेटिंग में भी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- IRCTC के इन टूर पैकेज से उठा लें बजट में पहाड़ों पर घूमने का मजा; 30 हजार में होटल, खाना और घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा कोई नहीं देने वाला आपको

what is irctc ticket cancellation charge rules know how much refund you will get2

टिकट कैंसिल करने पर कितना लगता है चार्ज?

  • ट्रेन चलने से 48 से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर चार्ज ज्यादा देना पड़ता है। इसमें आपको टिकट का 25 प्रतिशत हिस्सा देना होता। इसमें हैंडल चार्ज अलग लगता है।
  • अगर आप ट्रेन चलने से 7 से 8 दिन पहले टिकट कैंसिल करती हैं, तो आपको केवल हैंडल चार्ज ही देना पड़ता है। इसके अलावा आपको ज्यादा चार्ज नहीं भरना पड़ता है।
  • इसके अलावा अगर आप 12 या 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करती हैं, तो आपको 50 प्रतिशत हिस्सा टिकट का चार्ज के रूप में देना होता। आपको रिफंड में आधे पैसे ही वापस मिलते हैं। यह 7 से 8 दिनों में आपके अकाउंट में आ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- October Tour Packages: अक्टूबर खत्म होने से पहले बुक कर लें 30 हजार वाले ये 3 टूर पैकेज, खाना-रहना और घूमने के लिए गाड़ी भी दे रहा है IRCTC

irctc

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।