How RAC Ticket Works: RAC टिकट मिलने वाले लोगों को ट्रेन में सफर करने का मौका मिल जाता है। वेटिंग टिकट वाले लोग ट्रेन से सफर नहीं कर सकते। लेकिन आरएसी में आपको बैठने की जगह मिल जाती है। इसमें आपको अन्य साथी के साथ सीट शेयर करनी पड़ती है। जिसका अर्थ है कि एक सीट पर 2 यात्री साथ में यात्रा करते हैं। आरएसी का पूरा अर्थ है Reservation Against Cancellation. जिसका अर्थ है कि सीटें भर जाने के बाद एक सीट को 2 यात्रियों में बांट दिया जाता है, ताकि उन्हें यात्रा का मौका मिल सके।
जी हां, ऐसा तब होता है, जब ट्रेन में कोई व्यक्ति अपनी कन्फर्म सीट को कैंसिल करता है। उसके टिकट कैंसिल करने के बाद खाली हुई सीट या को पहले आरएसी लिस्ट के पर बैठे यात्री को दिया जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि इसमें आपको पहले सीट नहीं मिलने वाली। अगर आपके टिकट पर RAC 5 या RAC 10 जैसी संख्या लिखी है, तो पहले उन लोगों की टिकट कन्फर्म होगी, जिसके टिकट पर RAC 1, 2 या 3 जैसे अंक होंगे। इसके बाद आपको पूरी सीट मिल पाएगी। वेटिंग नंबर छोटा रहता है, तो आपकी टिकट ऑटो-मैटिकली RAC में बदल दी जाती है।
इसे भी पढे़ं- RAC टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड, जानें
इसे भी पढ़ें- वेटिंग टिकट कैंसिल करने के बाद भी नहीं मिला है अब तक रिफंड, तो इस तरह करें शिकायत दर्ज
r
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।