herzindagi
image

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी; रेलवे ने दी बिना शुल्क टिकट तारीख बदलने की सुविधा, जानें क्या है प्रोसेस?

2026 से यात्री कन्फर्म टिकट को आगे की डेट में चेंज करा सकेंगे। इस नियम के आने के बाद आप आसानी से यात्रा की तारीख बदल पाएंगी। उदाहरण के लिए अगर आप 12 अक्टूबर की जगह 15 अक्टूबर को सफर करना चाहती हैं, तो बिना शुल्क के डेट बदल पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-08, 13:51 IST

कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख कैसे बदल सकते हैं? इस काम को अब रेलवे ने आसान कर दिया है। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बुकिंग के दौरान कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। हालांकि, कई बार यात्रा प्लान बदल जाने की वजह से लोगों को तारीख बदलनी पड़ती है। ऐसे में कई लोग पहले एक ट्रेन टिकट कैंसिल करते हैं, फिर दूसरी तारीख की टिकट बुक करते हैं। ऐसे में उन्हें टिकट कैंसिल करने पर चार्ज देना पड़ जाता है। यह चार्ज टिकट नियम के अनुसार तय होता है। आप यात्रा के किन दिन और कितने घंटे पहले टिकट कैंसिल करके बुकिंग कर रही हैं, इसका ध्यान रखना जरूरी होता है। हालांकि, अब रेलवे की तरफ से इस तारीख के बदलने के नियम में बदलाव हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

रेल टिकट में यात्रा की तारीख बदलने पर कन्फर्म सीट मिलेगी?

इसके तहत यात्री टिकट की डेट बदलना चाहते हैं, तो अप्लाई कर पाएंगे, लेकिन ध्यान रखें की सीट आपको उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी। अगर 14 तारीख की कन्फर्म टिकट आपके पास है। आप इसकी जगह 15 तारीख की टिकट करना चाह रहे हैं, तो पहले चेक कर लें कि 15 तारीख को उस ट्रेन में सीट बची है या नहीं। अगर सीट नहीं होगी, तो आपकी कन्फर्म सीट भी हाथ से जाएगी और तारीख बदलने का भी फायदा नहीं होगा। इसमें तारीख बदलने पर कन्फर्म टिकट की गारंटी मिलना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के General और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

Indian railway ticket date change

टिकट तारीख कैसे बदल पाएंगी?

  • आप ऑनलाइन ही अपनी टिकट में तारीख बदल सकती हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने 5 दिसंबर के लिए कन्फर्म टिकट बुक की थी, लेकिन किसी वजह से आप 10 दिसंबर को यात्रा करना चाहते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन ही उसी टिकट पर अपनी तारीख बदल सकते हैं। इसके लिए आपको कोई लेटर या रेलवे कर्मचारी को फोन करने की जरूरत नहीं होगी। आपने जहां से टिकट बुक की है, वहां जाकर आप 10 तारीख सिलेक्ट करके, उसी टिकट को ऑनलाइन एडिट कर लेंगे।
  • ध्यान रखें कि अगर 10 तारीख को सीट अवेलेबल नहीं होगी, तो आपको कन्फर्म सीट नहीं मिल पाएगी। टिकट पर डेट बदल जाएगी और टिकट 10 तारीख को वेटिंग में चली जाएगी। बिना कैंसिलेशन फीस के नया टिकट जनरेट हो जाएगा।
  • साल 2026 में यह सुविधा शुरू होगी। शुरू में आप ऑनलाइन ही तारीख बदल पाएंगे। ऑफलाइन काउंटर से यह सुविधा नहीं मिलेगी।ॉ
  • ट्रेन में यात्रा के दौरान नियम अगर आप फॉलो करते हैं, तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

Indian railway ticket date changes

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।