क्या आप सही समय पर टिकट बुक कर रही हैं? इमरजेंसी कोटा का पूरा नियम समझें यहां

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आम लोगों को इमरजेंसी कोटा का टिकट तभी मिलेगा, जब ट्रेन में सीटें होंगी। क्योंकि, इमरजेंसी कोटा सरकारी अधिकारियों, मेडिकल, पारिवारिक संकट या सरकारी कामों की वजह से ही मिलता है।
what is right time to book emergency quota train tickets know full guide here
what is right time to book emergency quota train tickets know full guide here

इमरजेंसी कोटा से टिकट बुक करने में लोगों को दिक्कत हो रही है। क्योंकि, हाल ही में इसके नियमों में बदलाव हुआ है। लोग कोटा से टिकट अप्लाई तो कर रहे हैं, लेकिन सही समय पर बुकिंग नहीं करवाने की वजह से उनकी टिकट को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। अगर आपकी टिकट भी बार-बार रिजेक्ट हो जा रही हैं, तो हो सकता है कि आप सही समय पर बुकिंग नहीं कर रही हों। ध्यान रखें कि इमरजेंसी कोटा से टिकट मे आज के इस आर्टिकल में हम आपको इमरजेंसी कोटा से टिकट बुक करने का सही समय बताएंगे। इसके साथ ही आप समय का हिसाब कैसे लगा सकती हैं, इसके बारे में भी आप विस्तार से पढ़ पाएंगी।

इमरजेंसी कोटा से बुकिंग की टाइमिंग को ऐसे समझें

  • Example 1- आपकी ट्रेन 11 तारीख को दोपहर 12 से 2 बजे की बीच चलने वाली है, तो आपको 10 तारीख को दोपहर 12 बजे तक इमरजेंसी कोटा के लिए आवेदन डाल देना होगा।
  • Example 2- उदाहरण के लिए अगर आपकी ट्रेन 11 तारीख को दोपहर 2 बजे से रात 11:59 बजे के बीच है, तो आपको 10 तारीख को शाम 4 बजे तक आवेदन डालना होगा।

यानी आपको इमरजेंसी कोटा से टिकट बुक करने के लिए 24 घंटे पहले आवेदन करना होगा। अगर आपने 24 घंटे के बाद आवेदन किया, तो आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।

रविवार के दिन ट्रेन लेनी हो तो क्या करें?

  • रेलवे द्वारा रविवार को यात्रा करने वालों के लिए भी नए नियम लाए हैं। अगर आप कोई ट्रेन लेने वाली हैं, रविवार के दिन है, तो इसके लिए भी आपको पहले ही आवेदन करना होगा। आपको वर्किंग समय में आवेदन डालना होगा। आप सोमवार से शुक्रवार के बीच कभी भी आवेदन डाल सकती हैं।
  • इसके अलावा अगर आप सोमवार को ट्रेन लेना चाह रही हैं, तो इसके लिए भी आप शुक्रवार तक आवेदन डाल सकती हैं। क्योंकि, रविवार के दिन इमरजेंसी कोटा से टिकट बुकिंग नहीं ली जाएगी। ध्यान रखें कि इसमें आपकोट्रेन की अच्छी सीटोंका ऑप्शन नहीं मिलने वाला।
what is right time to book emergency quota train tickets know full guide hereasdf

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, IRCTC

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP