Indian Railway: चाहे आप हवाई जहाज में यात्रा करें या किसी बड़ी कार में, ट्रेन की जगह तो कोई और नहीं ले सकता। यात्रियों को भारतीय रेलवे से यात्रा करने पर एक अलग ही मजा आता है। इंडियन रेलवे की टिकट की बात करें, तो वो भी बहुत कम होती है। हालांकि, बावजूद इसके बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बिना टिकट के ट्रेन में ट्रेवल करते हुए देखा जाता है।
हाल ही में फाइनेंस इंफ्यूलेंसर भानु पाठक ने एक रिल शेयर कर बताया कि अगर ट्रेन में यात्रियों के पास टिकट ना हो तो क्या होता है। आइए जानते हैं इस बारे में।
ट्रेन की टिकट ना खरीदने पर क्या है नियम?
- रेलवे अधिनियम की धारा 138 के तहत अगर आपके पास ट्रेन की टिकट नहीं है और चेकर को पता चल जाता है, तो वो आपसे अपनी मर्जी की कीमत नहीं मांग सकता है। जी हां, बहुत बार यात्रियों से टिकट ना लेने पर हजारों रुपये की मांग की जाती है। हालांकि, असल में टीटी आपसे केवल आपने यात्रा का चार्ज और 250 रुपये फाइन के मांग सकता है।
- जैसे मान लें कि आप नई दिल्ली से लेकर वाराणसी तक बिना टिकट के जा रहे हैं। ऐसे में टीटी आपसे नई दिल्ली से लेकर वाराणसी तक की टिकट की रकम और 250 रुपये फाइन का चार्ज कर सकता है। (क्या आपको पता है दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR के बीच का अंतर?)
इसे भी पढ़ेंःरेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं, पैसे भी बचेंगे और लाइन लगने का झंझट भी खत्म होगा
ट्रेन की टिकट ना होने पर क्या करें?
आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि प्लेटफॉर्म टिकट जरूर खरीदनी चाहिए। दरअसल इमेरजेंसी की स्थिती में जब हमारे पास टिकट नहीं होती है, तब हम टीटी को प्लेटफॉर्म टीकट दिखा सकता है। बहुत बार यात्री से टीटी के सामने यह प्रूफ करना मुश्किल हो जाता है कि आप चढ़े कहां से हैं। ऐसे में आपके पास प्लेटफॉर्म टीकट आपको मुश्किलों से बचाती है।
ट्रेन की टिकट की एक और ट्रिक जानें
अगर आप इमरजेंसी की स्थिति में टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आप ट्रेन में चढ़ने के बाद टीटी से भी टिकट कटवा सकते हैं। टीटी आपको हाथों हाथ टिकट दे देगा।
इसे भी पढ़ेंःक्या आपके ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है सफर?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों