Indian Railway: चाहे आप हवाई जहाज में यात्रा करें या किसी बड़ी कार में, ट्रेन की जगह तो कोई और नहीं ले सकता। यात्रियों को भारतीय रेलवे से यात्रा करने पर एक अलग ही मजा आता है। इंडियन रेलवे की टिकट की बात करें, तो वो भी बहुत कम होती है। हालांकि, बावजूद इसके बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बिना टिकट के ट्रेन में ट्रेवल करते हुए देखा जाता है।
हाल ही में फाइनेंस इंफ्यूलेंसर भानु पाठक ने एक रिल शेयर कर बताया कि अगर ट्रेन में यात्रियों के पास टिकट ना हो तो क्या होता है। आइए जानते हैं इस बारे में।
इसे भी पढ़ेंः रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं, पैसे भी बचेंगे और लाइन लगने का झंझट भी खत्म होगा
आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि प्लेटफॉर्म टिकट जरूर खरीदनी चाहिए। दरअसल इमेरजेंसी की स्थिती में जब हमारे पास टिकट नहीं होती है, तब हम टीटी को प्लेटफॉर्म टीकट दिखा सकता है। बहुत बार यात्री से टीटी के सामने यह प्रूफ करना मुश्किल हो जाता है कि आप चढ़े कहां से हैं। ऐसे में आपके पास प्लेटफॉर्म टीकट आपको मुश्किलों से बचाती है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप इमरजेंसी की स्थिति में टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आप ट्रेन में चढ़ने के बाद टीटी से भी टिकट कटवा सकते हैं। टीटी आपको हाथों हाथ टिकट दे देगा।
इसे भी पढ़ेंः क्या आपके ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है सफर?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।