क्या है प्लेटफॉर्म टिकट जिसके ना होने पर रेलवे स्टेशन पर देना पड़ सकता है जुर्माना

प्लेटफॉर्म टिकट क्या है जिसके ना होने पर आपको जुर्माना तक भरना पड़ सकता है? जानें इस आर्टिकल में विस्तार से। 

 
who should buy platform ticket

ट्रेन में यात्रा करना हम सभी को अच्छा लगता है। अगर मैं आपसे सवाल करूं कि यात्रा करते वक्त सबसे जरूरी है तो आप कहेंगे कि टिकट। सही भी है क्योंकि हम टिकट के बिना यात्रा नहीं कर सकते हैं। लेकिन बहुत बार हम अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को छोड़ने या मिलने के लिए भी रेलवे स्टेशन पर चले जाते हैं।

ऐसे में आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट का होना बहुत जरूरी होता है। आमतौर पर इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन अगर आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट ना हो तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

प्लेटफॉर्म टिकट होना क्यों है जरूरी

what is platfrom ticket

अगर आप प्लेटफॉर्म पर किस से मिलने कुछ देर के लिए जा रहे हैं तो आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट जरूर होनी चाहिए। यह टिकट कितने की होगी यह समय पर निर्भर करता है। टिकट पर एक निर्धारित समय लिखा होता है जिससे ज्यादा देर तक रुकने के बाद टिकट एक्सपायर हो जाती है। ऐसे में अगर आपके पास टिकट मौजूद होने के बावजूद भी जुर्माना देना पड़ सकता है। (दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन)

इसे भी पढ़ेंःक्या आपकी ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है सफर?

कितना होता है जुर्माना

प्‍लेटफॉर्म टिकट मौजूद ना होने पर चेकिंग स्टाफ आप पर कम से कम 250 रुपये का जुर्माने लगा सकता है। चेकिंग स्टॉफ परिस्थिति को देखते हुए 250 रुपये में इजाफा भी कर सकता है। ऐसे में सही यही रहेगा कि आप प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले प्लेटफार्म टिकट लें।

कहां से खरीदें प्लेटफॉर्म टिकट

platform ticket all details

प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए आप किसी भी भारतीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जा सकते हैं। स्टेशन के टिकट घर पर अलग से काउंटर बना होता है जहां पर आपको टिकट मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ेंःट्रेन टिकट खो जाने पर न हो परेशान, बस जानें क्या कहता है नियम

अगर आप भारतीय रेलवे से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP