देश में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन एक ऐसा परिवहन साधन है जो सस्ता होने के साथ-साथ समय भी बचाता है। लेकिन ट्रेन से जुड़े कई ऐसे नियम है, जो लोगों को पता नहीं होता। दरअसल, ट्रेन के डिब्बों पर बने हर एक निशान का मतलब अलग होता है।
अगर आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होगी, तो आपका ट्रेन से सफर करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। इनमें से सबसे खास है, ट्रेन के डिब्बों पर बना सफेद और पीली लाइन का निशान। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन निशान के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिससे आपको ट्रेन में अपना डिब्बा ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही, आपको कभी गलत डिब्बे में घुसने पर फाइन भी नहीं देना होगा।
आप ट्रेन पर इस तरह के निशान केवल कुछ ही बोगियों पर देखेंगे। आपको यह टॉयलेट की खिड़की के ठीक ऊपर नजर आएंगे। यह बिल्कुल दरवाजे के पास तिरछी रेखा में बने होते हैं। आज तक लोगों को लगता होगा कि यह ट्रेन की सजावट के लिए डिजाइन बनाया गया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। (रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं)
इस निशान का अपना एक अलग मतलब होता है। इस निशान का मतलब असल में डिब्बों की पहचान के लिए बनाया गया है। अगर आपको पढ़ना नहीं आता है, तो आप इस निशान से ट्रेन के डिब्बों का पता लगा सकते हैं। ये निशान लाइन्स जनरल डिब्बों की पहचान के लिए होते हैं, इसमें आप बिना सीट रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- महज 20 रुपये में ट्रेन के जनरल डिब्बे में भी मिलेगा भरपेट भोजन, जानिए कैसे
दरअसल, अक्सर लोग जनरल और स्लीपर बोगी की पहचान नहीं कर पाते हैं, क्योंकि दोनों डिब्बे एक जैसे ही नजर आते हैं। इसलिए जहां भी आपको डिब्बों के ऊपर इस तरह की रेखाएं नजर आए, तो आप समझ सकते हैं कि यह जनरल डिब्बा है। जनरल डिब्बे का टिकट चार्ज स्लीपर कोच से कम होता है। इसमें आप 50 से 60 रुपये में ट्रैवल कर सकते हैं। (दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- देश में 5 अंकों का ही ट्रेन नंबर क्यों होता है? यहां जानें इसका मतलब
अगर आपको नीले रंग के कोच पर पीले रंग की धारियां नजर आए, तो समझ जाइए के इन डिब्बों में दिव्यांग और बीमार लोगों के सफर के लिए अलग से सीट और टॉयलेट के लिए खास सुविधा दी गई है। इन डिब्बों में दिव्यांग-बीमारों को सोच कर सीट तैयार की गई है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।