आईआरसीटीसी Vikalp Yojana के तहत अब हर बार कन्फर्म टिकट होगा बुक, जानें पूरा प्रोसेस

What is irctc vikalp yojana: अगर आप भी कन्फर्म ट्रेन टिकट न मिलने की वजह से यात्रा नहीं कर पाते हैं, तो अब विकल्प योजना के तहत चंद मिनटों में कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

 

know what is irctc vikalp yojana and how to book confirm train tickets

How to book confirm train tickets: भारतीय रेलवे एक राज्य से दूसरे राज्य और एक शहर से दूसरे शहर में सफर करने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है। भारतीय रेवले द्वारा हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं।

ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। इसलिए भारतीय रेलवे को कई लोग देश का लाइफलाइन भी मानते हैं। आज की तारीख में एक से एक रफ्तार वाली ट्रेनें चलती हैं।

ट्रेन में यात्रा करना आसान तो होता है, लेकिन यात्रा तभी सुखद होता है, जब टिकट कन्फर्म हो। अगर टिकट कन्फर्म हो तो आप सुकून से बैठकर या सोकर यात्रा पूरी कर सकते हैं। अगर टिकट कन्फर्म नहीं है, तो फिर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आप भी समय-समय पर ट्रेन से यात्रा करते रहते हैं, तो हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 'विकल्प योजन' के तहत चंद मिनटों में कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC विकल्प योजना क्या है? (What is irctc vikalp yojana)

What is irctc vikalp yojana

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आईआरसीटीसी Vikalp Yojana क्या है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके तहत ऑनलाइन टिकट बुक करते समय कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

जी हां, विकल्प योजना भारतीय रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत जब यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करता है, तो कन्फर्म टिकट बुक करने के लिए अन्य ट्रेन का विकल्प चुन सकता है। ऐसा में कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC Vikalp Yojana को कई लोग अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहते हैं।

इसे भी पढ़ें:क्या है रेलवे का HO कोटा, जिसकी मदद से वेटिंग टिकट हो जाती है कंफर्म

2015 में हुई थी योजना की शुरुआत (When was start IRCTC Vikalp Yojana)

How vikalp option work in irctc

स्लीपर क्लास और एसी क्लास में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस बेहतरीन योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। आईआरसीटीसी की इस योजना के तहत यात्री आसानी से देश के किसी भी हिस्से के लिए आसानी से ट्रेन बुक कर सकें इस उद्देश्य से शुरू हुई थी।(दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन)

व्यस्त रूट के लिए बेहतर विकल्प (How vikalp option work in irctc)

When was start IRCTC Vikalp Yojana

यह हम सभी जानते हैं कि त्योहारों के सीजन में कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है। जैसे- दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, कोलकाता आदि शहरों के लिए ट्रेन का कन्फर्म टिकट बहुत मुश्किल से ही मिलता है।

त्योहारों के सीजन में कन्फर्म टिकट न मिलने की वजह से हजारों लोग दूसरों की सीट पर या खड़े होकर सफर करते हैं। कई बार लोगों को टीटी से बात करने पर भी सीट नहीं मिलती है। ऐसे में आईआरसीटीसी विकल्प योजना के तहत आप आसानी से कन्फर्म टिकट बुक करके सफर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:युवा संगम यात्रा क्या है, जानें कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


IRCTC Vikalp Yojana का लाभ कैसे उठाएं? (How to book by IRCTC Vikalp Yojana)

How to book by IRCTC Vikalp Yojana

आईआरसीटीसी विकल्प योजना के तहत आप आसानी से कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले आईआरसीटीसी एप्लिकेशन या वेबसाइट को ओपन करें और अपना टिकट बुक करें जैसे आप सामान्य रूप से हर समय करते हैं।
  • अगर टिकट बुक करते समय कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, तो आप टिकट विवरण के ठीक नीचे मौजूद 'विकल्प' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको उसी रूट की करीब सात ट्रेनों का विकल्प चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • ट्रेन सेलेक्ट करने के बाद आपको 'सबमिट' बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे भी आप सबमिट बटन कर क्लिक करेंगे आपका विकल्प ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा।
  • ऐसे करने से अगर आपको अपनी ट्रेन में टिकट नहीं मिलता है, तो भारतीय रेलवे आपके द्वारा चुने विकल्प ट्रेनों में ट्रांसफर कर देता है, जिसके तहत आपको कन्फर्म टिकट मिल सकता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP