
इस समय आप भी हर जगह युवा संगम यात्रा के बारे में सुन रहे होंगे। इसमें छात्रों का एक समूह जो एक साथ यात्रा पर निकलता है। हर साल जगह-जगह युवा संगम कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह यात्रा क्यों निकाली जाती है।
युवा संगम यात्रा से क्या होता है। लोगों के मन में इस यात्रा को लेकर तरह-तरह के सवाल है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको युवा संगम यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जिससे आप इस यात्रा की अहमियत समझ पाएंगे और आप भी इसके लिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Taking a leap into the future, the Bihar delegates explored the IKP Knowledge Park, a hub of innovation and inspiration!💡
— Yuva Sangam (@EBSB_YuvaSangam) April 5, 2024
From research labs buzzing with energy to witnessing cutting-edge advancements firsthand, it was a tour of #Telangana's technological wonders.👨🏻💻… pic.twitter.com/10LOWsdxPp
युवा संगम को आप सरकार की फेमस योजना की तरह समझ सकते हैं। यह केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' मिशन के अंतर्गत आने वाली एक योजना है। इसमें विभिन्न राज्यों के युवा 5 से 7 दिनों के लिए दूसरे राज्यों का दौरा करते हैं।
दूसरे राज्यों में जाकर वह वहां के स्थानीय युवाओं के साथ बातचीत करते हं और गहन अनुभव प्राप्त करते हैं। इस यात्रा में शिक्षा, गृह, संस्कृति, पर्यटन, युवा कार्यक्रम एवं खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और रेल मंत्रालय भी हिस्सा लेता है। इस यात्रा से अलग-अलग राज्यों की परंपरा, पर्यटन और प्रगति जैसी कई तथ्यों को एक्सप्लोर किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका

एक भारत, श्रेष्ठ भारत' मिशन के तहत आने वाले युवा संगम मिशन की शुरुआत 31 अक्टूबर 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी राज्यों के बीत सांस्कृतिक सम्पर्क को लेकर इस योजना की शुरुआत की थी। जिसके बाद 31 अक्टूबर 2016 को इसका शुभारंभ हुआ।
इसे भी पढ़ें- ट्रेन में करने जा रही हैं सफर तो पहले जानिए मिडिल बर्थ से जुड़े ये नियम

भारत से विभिन्न राज्यों के 18-30 वर्ष के युवा, छात्र, स्वयंसेवी, नियोजित, स्व-रोजगार वाले लोग इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए युवा संगम पोर्टल से आप पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए हर साल पंजीकरण की तारीखों का ऐलान किया जाता है। इस साल 4 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। हर साल दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में पंजीकरण शुरू होता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।