IRCTC की Ask Disha 2.0 सर्विस कैसे करती है काम, जानें

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से आप ट्रेन टिकट, होटल, फ्लाइट और टूर पैकेज बुक करने के अलावा और भी कई तरह की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।
what is ask disha 2 0 and know how to use in irctc app

IRCTC की आधिकारक ऐप से केवल टिकट बुकिंग की ही सुविधा नहीं देती, बल्कि यहां आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। ऐप के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से लोग इन सुविधाओं का फायदा नहीं उठा पात हैं। इसी तरह ऐप में आपको Ask Disha 2.0 नाम से आइकन नजर आएगा। बहुत कम लोग हैं, जो इस आइकन से मिलने वाली सर्विस के बारे में जानते हैं। अगर आप इसके बारे में जान लेंगे, तो आपकी ट्रेन जर्नी को और भी ज्यादा आसान बना देगा।

क्या है रेलवे की Ask Disha 2.0 सर्विस?

what is ask disha 2 0 and know how to use in irctc app1

इसकी मदद आप 24 घंटे में कभी भी ले सकते हैं। इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इसका काम है कि यह आपकी ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड स्टेटस तक जैसी कई तरह की जानकारी आपको देगा। आप इससे अपनी यात्रा से जुड़े किसी भी तरह के सवाल कर सकते हैं। इसकी खासियत यह भी है कि आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में सवाल कर सकते हैं। दोनों भाषा में यह ऐप आपसे बात करेगी। PNR स्टेटस, ट्रेन जर्नी के लिए बोर्डिंग स्टेशन चेंज, ट्रेन टिकट का प्रीव्यू, प्रिंट और शेयर जैसी किसी भी तरह के सवाल आप यहां पहुंच सकते हैं।

Ask Disha 2.0 का कैसे करें इस्तेमाल

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऐप पर जाना है।
  • एप खोलते ही आपके सामने कई तरह के आइकन नजर आएंगे।
  • Ask Disha 2.0 का आइकन आपको नीले रंग का नजर आएगा।
  • इसमें एक एक महिला का एनिमेटेड कार्टून बना हुआ है और इसपर Ask Disha भी लिखा हुआ नजर आएगा।
  • यह सिस्टम आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है।
  • आप इसकी मदद से टिकट बुक करने से लेकर टिकट कैंसिल भी करवा सकते हैं।
what is ask disha 2 0 and know how to use in irctc app
  • अगर आप टिकट बुक करना है, तो आपको टाइप सेक्शन के दाएं तरफ वॉयस कमांड का ऑप्शन मिल रहा होगा।
  • यहां आपको बोलना है कि मैं टिकट बुक करना चाहता हूं।
  • आपके सवाल करने पर सामने से आपको पूछा जाएगा कि आप आप कौन से स्टेशन से ट्रेन चाहते हैं।
  • इसके बाद आप स्टेशन का नाम, तारीख और पहुंचने की लोकेशन के बारे में बताएं।
  • यह बताते ही आपके सामने कई ट्रेनों के ऑप्शन खुल जाएंगे।
  • आप अपनी पसंद के अनुसार टिकट और सीट का सिलेक्शन करें और फिर यूपीआई ऐप के माध्यम से आप पेमेंट कर दें।
  • इस तरह आपका टिकट Ask Disha 2.0 की मदद से बुक हो जाएगा।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करने का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP