वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाएगी। ऐसे में कई कपल्स हैं, जो इस प्यार के हफ्ते में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। कपल्स इस समय को स्पेशल बनाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें किसी रोमांटिक जगह पर ट्रिप प्लान करना है। रोज डे, प्रपोज डे, हग डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक, हर दिन कपल्स के लिए खास होता है। इस बार आप वेलेंटाइन वीक को मजेदार बनाने के लिए टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना सकते हैं। भारतीय रेलवे के टूर पैकेज से घूमना आसान भी है और सेफ भी होता है। इसमें आपकी सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है।
चेरापूंजी/गुवाहाटी/शिलांग में बिताएं वेलेंटाइन
- यह पैकेज 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसे आप केवल एक ही बार टिकट बुक कर पाएंगे।
- पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। इसमें आपको वेलेंटाइन डे तक घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
- पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 46000 रुपये है।
- पैकेज एक हफ्ते का है और इसमें फ्लाइट से आने-जाने का खर्च, होटल का खर्च और घूमने का खर्च शामिल है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंगकर सकते हैं।
लोनावाला टूर पैकेज
- यह पैकेज 12 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसके बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर सकते हैं।
- इस पैकेज से भी आप वेंलेटाइन डे शहर के बाहर मना पाएंगे।
- पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है। इसलिए पैकेज फीस ज्यादा है।
- पैकेज की शुरुआत लखनऊ से हो रही है।
- पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 37900 रुपये है।
- इसमें ट्रेन से आने-जाने का खर्च, होटल का खर्च और घूमने का खर्च शामिल है।
कुन्नूर/ऊटी टूर पैकेज
- इस टूर पैकेज की शुरुआत गुंटूर जंक्शन/हैदराबाद/नलगोंडा/सिकंदराबाद/तेनाली जंक्शन से हो रही है।
- 11 फरवरी से पैकेज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद आप हर मंगलवार यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 16870 रुपये है।
- स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो पैकेज फिर प्रति व्यक्ति 14410 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बेंगलुरु वाले एक बार देख लें IRCTC का ये टूर पैकेज, सुविधाएं देखकर हो जाओगे खुश
प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों