मसूरी के पास किन जगहों पर बारिश के समय घूमने जाना सुरक्षित नहीं, ट्रिप प्लान कर रही हैं तो जान लें

Unsafe Places in Mussoorie: बारिश की वजह से इस मसूरी के पास ऐसी कई जगहें हैं, जहां लैंडस्लाइड और पत्थर धंसने की खबरें सामने आई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी मसूरी में आने वाले समय में बारिश की संभावना जताई है।
unsafe tourist places near mussoorie during rainy season

Mussoorie Travel Safety: पहाड़ों पर इस समय बारिश की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पानी के तेज बहाव की वजह से किनारों पर बने घर पानी में बहने की खबर देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों से पत्थर खिसकने की वजह से जगह-जगह हादसों की खबरें भी आ रही हैं। लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जो बारिश के मौसम में पहाड़ों पर घूमने जाना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि बारिश में पहाड़ों का नजारा और भी ज्यादा सुंदर हो जाता है। इस समय लोग मसूरी घूमने का प्लान ज्यादा बना रहे हैं। क्योंकि, मसूरी घूमना सस्ता होने के साथ-साथ यहां का नजारा भी इस समय खूबसूरत है। लेकिन बारिश की वजह से मसूरी में भी हालात खराब चल रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी के पास कुछ असुरक्षित जगहों के बारे में बताएंगे, जहां बारिश में जाना सेफ नहीं है।

मसूरी की किन जगहों पर तेज बारिश में जाना सेफ नहीं? (Mussoorie Monsoon Travel)

केम्प्टी फॉल्स- तेज बारिश की वजह से हर साल केम्प्टी फॉल्स के पानी का बहाव तेज हो जाता है। पिछले महीने ही केम्प्टी फॉल्स का रौद्र रूप देखने के बाद लोगों को यहां न आने की सलाह दी गई थी। अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपको बारिश के साथ-साथ पानी की स्थिति के बारे में लोगों से जान लेना चाहिए। कोशिश करें कि तेज बारिश के दौरान पहाड़ी जगहों पर बहने वाले झरने से दूर रहें।

unsafe tourist places near mussoorie during rainy season

लाल टिब्बा, मसूरी

तेज बारिश में लाल टिब्बा तक पहुंचने का रास्ता भी मुश्किल है। पहाड़ों के घुमावदार रास्ते और तेज बारिश में मिट्टी के खिसकने की वजह से बड़े पत्थर गिरने का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए, अगर आप मसूरी घूमने गई हैं और तेज बारिश हो रही है, लाल टिब्बा जाने से पहले यहां का रास्तों की जानकारी ले लें। कोशिश करें कि ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां की सड़कें खतरनाक है।हिल स्टेशन पर ट्रिप प्लानकर रहे हैं, तो आपको मौसक की जानकारी लेकर चलना चाहिए।

unsafe tourist places near mussoorie during rainy season11

गन हिल, मसूरी

बारिश में भले ही गन हिल का नजारा अच्छा होता है, लेकिन यहां की सड़कें फिसलन वाली हो जाती है। तेज बारिश में सड़कें दिखाई नहीं देती। ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से लोगों को बाइक या स्कूटी से यहां तक पहुंचने में परेशानी होती है। ऐसे में अगर आप मानसून में घूमने जा रही हैं, तो मौसम की जानकारी लेकर ही यहां जाएं।पहाड़ों पर घूमने का प्लानबना रहे लोगों को सड़कों के हालात और जानकारी लेने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP