उम्रदराज माता-पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

Travel Tips For Senior: अगर आप भी उम्रदराज माता-पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रिप से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सफर में नहीं होगी कोई परेशानी।  

 

travel tips for older parents

Travel Tips For Senior In Hindi: जब खुद घूमना होता है तो हम और आप कुछ बातों को नजरअंदाज कर भी देते हैं तो किसी भी तरह मैनेज कर लेते हैं, लेकिन जब बुजुर्ग माता-पिता के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं तो हर छोटी से छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती हैं।

उम्र के अंतिम पड़ाव में बुजुर्ग माता-पिता धार्मिक जगहों पर घूमना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो सफर में परेशानी बढ़ जाती है।

ऐसे में अगर आप बुजुर्ग माता-पिता के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं किन-किन बातों पर आपको ध्यान रखने की ज़रूरत है। आइए जानते हैं।

सफर से पहले एक बार चेकअप जरूर करवाएं

Travel Tips For Senior

बुजुर्ग माता-पिता के साथ किसी भी सफर पर निकलने से पहले उनका फूल बॉडी चेकअप करवाना बहुत जरूरी है। बॉडी चेकअप करवाने से उनकी समस्याओं का पता चल जाएगा। अगर चेकअप करवाने से कुछ परेशानी का पता चलता है तो आप प्लान को ड्रॉप भी कर सकते हैं। अगर परेशानी का पता सफर के बीच में चला तो फिर मुश्किले बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़ें:जून में 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, ऐसे बनाएं प्लान

पहले से टिकट और होटल बुक करें

Travel Tips For Senior in hindi

जगह का चुनाव करने के बाद टिकट बुक करना बहुत जरूरी है। अगर आप ट्रेन या बस से जाने वाले हैं तो सफर पर निकलने से पहले ही जाने-आने का टिकट बुक कर लें। जब तक दोनों साइड का टिकट कंफर्म न हो तब तक आपको सफर पर नहीं निकलना चाहिए।(बद्रीनाथ में मौजूद सस्ते आश्रम और गेस्ट हाउस)

टिकट बुक करने के अलावा होटल बुक करना भी बहुत जरूरी है। माता-पिता को गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद इधर-उधर न भटना पड़े, इसके लिए सफर पर निकलने से पहले होटल बुक कर लें। जितने दिन घूमने वाले हैं उतने दिनों के लिए टैक्सी को भी हायर कर लें।

सही जगह का चुनाव करें

trips for seniors over  in india

अगर आप बुजुर्ग माता-पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो किसी ऐसी जगह का चुनाव करें जहां आप आसानी से पहुंच सकें। जैसे-हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी या प्रयागराज जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।(इस मंदिर में पूरी होती है भक्तों की मुराद)

केदारनाथ, बद्रीनाथ या फिर वैष्णों देवी बुजुर्ग माता-पिता के साथ यात्रा करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि ये पहाड़ों के बीच में मौजूद हैं और पहाड़ों में चढ़ना और उतरना बुजुर्ग लोगों के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि, ऐसी बात भी नहीं कि इन जगहों पर जा नहीं सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं।

फर्स्ट एड बॉक्स पैक करें

trips for seniors over

चेकअप करवाने, टिकट और होटल बुक करने बाद माता-पिता के साथ सफर पर निकलने के लिए सामान पैक कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको फर्स्ट एड बॉक्स को पैक करना चाहिए। फर्स्ट एड बॉक्स के बाद ही आपको कपड़े आदि सामान को पैक करना चाहिए।

फर्स्ट एड बॉक्स में थर्मामीटर, एंटीसेप्टिक बैंडेज, कॉटन, मोशन सिकनेस की दवाओं सहित सर्दी-जुकाम की दवाई को भी जरूर पैक करें। इसके अलावा अगर माता-पिता पहले से किसी दवा का सेवन करते हैं तो सबसे पहले उन्हें पैक करें।

इसे भी पढ़ें:नोएडा को देश का पहला वैदिक थीम पार्क का तोहफा, क्या आप घूमने जाना चाहेंगे?

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • सफर के लिए हेल्दी भोजन जरूर पैक करें। भोजन के अलावा जरूरत के अनुसार ठंडा और गर्म पानी भी कैरी करें।
  • जरूरत से अधिक सामान पैक न करें। मौसम के अनुसार ही कपड़े पैक करें।
  • यात्रा के दौरान भी माता-पिता के लिए डॉक्टर से सम्पर्क में रहें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे लाइक शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP