नए साल पर बाहर घूमने का है मन तो ये छोटे-छोटे टिप्स आएंगे आपके काम

अगर आप नए साल पर बाहर घूमने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

travel ideas for new year

नया साल करीब आते ही मन में एक अजीब सा उत्साह होता है। हम सभी नए साल का स्वागत बहुत ही जोर-शोर के साथ करना चाहते हैं। जिससे यह सेलिब्रेशन पूरे साल हमें याद रहे।

जहां कुछ लोग घर पर ही फैमिली व फ्रेंड्स के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं तो वहीं कुछ लोगों को ट्रैवल करना अच्छा लगता है। वे नए साल पर घूमने की प्लॉनिंग करते हैं।

यह साल का वह समय होता है, जब अधिकतर लोग बाहर घूमने का मन बनाते हैं। इसलिए, स्मार्ट ट्रैवल करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपके अतिरिक्त पैसे खर्च भी होते हैं और आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप नए साल पर अपनी ट्रिप को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं-

पहले से करें प्लॉनिंग

new year  ideas

नया साल एक ऐसा समय होता है, जब अधिकतर लोग कहीं ना कहीं घूमने के लिए जाते हैं। इसलिए, अगर आप एक स्ट्रेस फ्री न्यू ईयर हॉलिडे एन्जॉय करना चाहती हैं तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप पहले से इसकी प्लॉनिंग करें।

जब आप अपनी टिकट और होटल आदि की बुकिंग पहले से कर लेती हैं तो इससे आपके पैसे भी बचते हैं और आपको पीक टाइम में घूमने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती।

चुनें एक नई डेस्टिनेशन

यूं तो आप नए साल पर घूमने के लिए कहीं पर भी जा सकती हैं, लेकिन अगर आप अपनी ट्रिप को बेहद यादगार बनाना चाहती हैं तो आप एक नई जगह पर घूमने का मन बनाएं।

अगर आप ऐसी जगह पर जाती हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा है तो यकीनन आप कई नई सारी एक्टिविटीज कर पाएंगी और खूब एन्जॉय करेंगी।

इसे भी पढ़ें- क्यों जाना कहीं बाहर जब दिल्ली में ही कर सकते हैं नाव की सवारी, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

तय करें बजट

new year tips

अक्सर नए साल पर हर जगह पर घूमने, ठहरने व खाने-पीने के रेट काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में आपका ओवर बजट हो जाना बेहद आम बात है।(मेट्रो में रोजाना ट्रैवल करते हैं तो ये बातें जरूर जानें)

हो सकता है कि हॉलिडे से वापिस आने पर आप खुद को बहुत अधिक स्ट्रेस में महसूस करें। इसलिए, कोशिश करें कि आप पहले ही अपना बजट तय कर लें और उसी के अनुसार ही अपनी नए साल की ट्रिप प्लॉन करें।

मौसम करें चेक

नए साल पर मौसम ठंडा होता है। हो सकता है कि आप जहां पर घूमने का मन बना रही हों, वहां पर सर्दी बहुत अधिक हो। इसलिए, ट्रिप पर निकलने से पहले आप एक बार मौसम को जरूर चेक करें। जब आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए सही तरह से पैकिंग करना काफी आसान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा, पढ़ें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जरूरी बातें


लोकल फूड को करें टेस्ट

जब आप नए साल पर घूमने के लिए जा रही हैं और अपनी ट्रिप को बेहद ही यादगार बनाना चाहती हैं तो कोशिश करें कि आप वहां के लोकल फूड को टेस्ट करें।

लोकल फूड बहुत अधिक महंगा भी नहीं होता है और साथ ही साथ, इस तरह आप उस जगह के कल्चर और टेस्ट को भी जान पाते हैं। किसी भी जगह की ट्रिप वहां के फूड के बिना पूरी नहीं होती।

तो अब आप भी नए साल घूमते समय इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करें और अपनी ट्रिप को यादगार बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP