Lesser Known Facts About Metro: आज भारत के अलग-अलग राज्यों में मेट्रो (Metro) चल रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि मेट्रो ने यात्रा को बहुत आसान बनाया है। यही कारण है कि कुछ लोग तो मेट्रो में डैली ट्रैवल करते हैं। बता दें कि मेट्रो से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। अगर आप भी मेट्रो में रोजाना ट्रैवल करते हैं तो आपको यह बातें जरूर पता होनी चाहिए।
मेट्रो में ट्रेवल करने वाले बहुत कम यात्री जानते हैं कि संडे को यात्रा करते पर टोकन पर कुछ प्रतिशत छूट मिलती है। वहीं अगर आप स्मार्ट कार्ड से भी पेमेंट कर रहे हैं तो भी आपको छूट मिलेगी। ऐसे में अगर आप पूरे परिवार के साथ मेट्रो से यात्राकरने का प्लान बना रहे हैं तो संडे आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ेंःViral Video: मेट्रो में शर्मनाक हरकत करने पर युवक के खिलाफ हुई शिकायत, समझें पूरा मामला
मेट्रो में चाकू जैसे धारदार सामान को ले जाने की अनुमति नहीं है। अगर चेकिंग के दौरान ऐसा कुछ भी आपके बैग में नजर आएगा तो अधिकारी आपके सामान को अपने पास रख लेगा, जिसे आप बाद मे जाकर मेट्रो स्टेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मेट्रो में खुद अपने पैरों पर चलकर यात्रा करने में समर्थ नहीं है तो मेट्रो अधिकारी खुद आपकी मदद करेगा। इसकी जानकारी आपको स्टेशन पर देनी होगी जिसके बाद आपको एक अधिकारी मेट्रो में बिठाकर आएगा और उतरते समय एक अधिकारी आपको लेने के लिए भी पहुंचेगा।
यह विडियो भी देखें
मेट्रो के बहुत सारे स्टेशन पर आपको फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल और ऐसे ही कई सुविधाएं मिल जाएंगी जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।
पर्यटक, विदेशी यात्री, सरकारी या निजी स्कूल के बच्चों के साथ-साथ विकलांग बच्चों के लिए स्कूल चलाने वाले एनजीओ मेट्रो टूर के लिए 30,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच कोच बुक कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास 45 से 150 लोगों का समूह मौजूद होना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःपानी में तैरने वाली इस मेट्रो में क्या आप सफर करना पसंद करेंगे?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi, Twitter
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।