छुट्टियों के दिन हम कहीं बाहर जाकर एन्जॉय करना चाहते हैं। लोग अपनी पसंद के अनुसार डेस्टिनेशन चुनते हैं। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें बीच पर जाना और वक्त बिताना काफी अच्छा लगता है। यकीनन पानी की लहरों पर मस्ती करना, धूप का मजा लेना और आराम करने का अपना एक अलग ही मजा है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बीच वेकेशन का अपना एक अलग ही मजा है। लेकिन जब आप बीच पर जा रही हैं तो इसकी सही तैयारी करना बेहद जरूरी होता है। अक्सर हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन ऐसे में बीच पर जाने के बाद आपको कुछ परेशानी हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि बीच वेकेशन पर जाते समय आपको किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए-
जब आप बीच वेकेशन पर जा रहे हैं तो ऐसे में सनस्क्रीन को अपने बैग में रखना बेहद जरूरी है। बीच वेकेशन पर आप एक लंबा वक्त धूप में बिताते हैं। इससे सनबर्न होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए, सनस्क्रीन का आपके पास होना बेहद जरूरी है।
जब आप बीच वेकेशन पर जा रही हैं तो ऐसे में अपने बैग में एक छोटा सा फर्स्ट एड (फर्स्ट एड किट मिस्टेक्स) किट जरूर रखें। अक्सर हम इसे जरूरी नहीं समझते हैं, लेकिन यह वास्तव में बेहद आवश्यक है। खासतौर से, अगर आप किसी सुनसान बीच पर ट्रैवल कर रही हैं तो यह और भी अधिक जरूरी हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - होटल में चाहिए डिस्काउंट तो लें इन टिप्स की मदद
बीच वेकेशन पर जाते समय पैकिंग को लाइट रखना जरूरी होता है। अगर आप हैवी पैकिंग करती हैं तो ऐसे में आपको बीच वेकेशन एन्जॉय करना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए, यह ध्यान रखें कि आप केवल बीच के लिए केवल जरूरी चीजें ही साथ लेकर जाएं। आप अपने बैग में शॉर्ट्स, टैंक टॉप, मैक्सी आदि पैक कर सकते हैं।
अंडरवियर छोटे होते हैं और बैग में ज्यादा जगह नहीं लेते। बीच वेकेशन पर जाते समय हमेशा अतिरिक्त अंडरगारमेंट्स साथ रखने की सलाह दी जाती है। आपको बीच पर स्विमसूट (स्विमसूट टिप्स) से लेकर अतिरिक्त अंडरगारमेंट्स की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में इसे कैरी करना आपके लिए जरूरी है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - बच्चा पहली बार दोस्तों के साथ रहा है ट्रैवल तो ऐसे करें उसकी मदद
बीच वेकेशन पर जाते समय आप किस तरह पैकिंग कर रहे हैं, यह काफी अहम् है। जब आप बीच पर होते हैं तो रेत यकीनन काफी अच्छी लगती है। लेकिन यह बहुत बड़ी झुंझलाहट होती है जब आप घर पहुंचते हैं और पाते हैं कि इसमें आपकी लगभग हर चीज़ में रेत है। इसलिए, बीच पर अपना सामान ले जाने के लिए एक जालीदार टोट बैग ले जाएं। आप इसे बस कुछ बार हिलाएं और रेत बाहर गिर जाएगी।
बीच वेकेशन को हम तब तक एन्जॉय नहीं कर पाते हैं, जब तक हम स्विमिंग ना करें। लेकिन इस दौरान आपको सेफ्टी का भी खास ख्याल रखना चाहिए। इसलिए, हमेशा लाइफगार्ड वाले बीच को चुनें और उनसे पानी या मौसम की जानकारी अवश्य लें। याद रखें कि लाइफगार्ड आप पर नज़र रख रहे हैं और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आप अकेले स्विमिंग ना करें, बल्कि ग्रुप में स्विमिंग करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।