कहते हैं कि समय का पहिया हमेशा चलता रहता है। यही कारण है कि समय के साथ चीजें भी बदलती हैं। बच्चे के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक वह हमेशा अपने पैरेंट्स के साथ ही ट्रिप पर जाता है। यहां तक कि उसे खुद भी किसी दूसरे के साथ कहीं बाहर जाना कंफर्टेबल नहीं लगता है।
लेकिन जब वह बड़ा होता है तो वह खुद को एक्सप्लोर करना चाहता है। पैरेंट्स से अलग खुद को चैलेंज करना चाहता है। यही कारण है कि इस उम्र में बच्चे अपने दोस्तों के साथ ट्रिप प्लॉन करते हैं।
लेकिन पहली ट्रिप को लेकर एक्साइटमेंट और घबराहट दोनों होना बेहद ही आम बात है। कहीं ना कहीं एक पैरेंट के रूप में आपके मन में भी डर जरूर होगा। लेकिन अगर आप ट्रिप पर जाने से पहले उसकी थोड़ी मदद करती हैं तो उसके लिए यकीनन यह ट्रिप थोड़ा आसान और ज्यादा मजेदार बन जाएगा।
चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बच्चे की फर्स्ट ट्रिप को और भी यादगार बना सकती हैं-
बच्चे को अपनी ट्रिप के दौरान कई तरह की प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए पहले आप अपने बच्चे से बात करें। उनसे उनकी टिकट बुकिंग से लेकर स्टे आदि के बारे में पूछें।
इतना ही नहीं, उन्हें ट्रिप के दौरान आने वाली कुछ मुश्किलों और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में भी बताएं। इसलिए, अगर उनके साथ कुछ भी बुरा होता है तो वे एकदम से घबराएंगे नहीं। (कैम्पिंग टिप्स)
इसे भी पढ़ें- कैंपिंग पर जाने का है मन तो इन चीजों को जरूर रखें अपने साथ
यह विडियो भी देखें
चूंकि बच्चा पहली बार आपके बिना ट्रैवल कर रहा है तो यह काफी हद तक संभव है कि वह घूमने व शॉपिंग करने में जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च कर दें। इसलिए, उन्हें बजट बनाना और पैसों को समझदारी से खर्च करने के बारे में बताएं।ऐसा करने से वह आराम से घूम पाएंगे और उन्हें बाद में पैसों की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा। (पार्टनर के साथ नहीं बन पा रहा ट्रिप प्लान)
अमूमन बच्चे बाहर जाते हुए काफी रिलैक्स्ड रहते हैं, क्योंकि पैरेंट्स उनके साथ होते हैं। लेकिन जब बच्चा आपके बिना बाहर जाता है तो ऐसे में आपको उसे अलर्ट रहना सिखाना होगा। उसे यह समझाए कि वह दूसरी जगह पर लोगों से किस तरह समझदारी से कम्युनिकेट करे।
इतना ही नहीं, ट्रिप के दौरान अपना पर्सनल सामान जैसे पर्स, आईडी कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि को बेहद संभालकर रखें। उन्हें मनी बेल्ट या सेफ बैग का उपयोग करने और खुले में कीमती सामान दिखाने से बचने के बारे में समझाएं।
इसे भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, कई फिल्मों की हुई है यहां शूटिंग
जब बच्चा पहली बार ट्रिप पर जाता है तो उसे पैकिंग करने में काफी प्रॉब्लम हो सकती है। यह भी संभव है कि वह कुछ जरूरी चीजों को पैक करना भूल जाए। ऐसे में आप पैकिंग में उसकी मदद करें। इसके लिए सबसे पहले आप जरूरी सामान की लिस्ट बनाएं। इसके बाद आप उसकी पैकिंग करें।
आप बच्चे के साथ वो लिस्ट भी जरूर शेयर करें, ताकि जब बच्चा ट्रिप से वापिस लौटे तो वह लिस्ट की मदद से अपने सामान को रिचेक कर सके। इससे सामान खोने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। इतना ही नहीं, वहां जाने के बाद उसे प्रॉब्लम भी नहीं होगी।
चूंकि बच्चा आपके बिना बाहर जा रहा है तो ऐसे में अगर उसे कोई हेल्थ प्रॉब्लम होती है तो ऐसे में वह काफी परेशान हो जाता है। इसलिए, बच्चे के बैग में इमरजेंसी किट रखना ना भूलें। अगर बच्चे को कोई हेल्थ इश्यूज है तो उससे जुड़ी दवाइयों के साथ-साथ कुछ कॉमन मेडिसिन को जरूर रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।