एक या दो दिन की छुट्टी में हम अक्सर कहीं बाहर जाने का प्लान बनाते हैं। इस वक्त तो वैसे भी बहुत गर्मी हो गई है, ऐसे में यकीनन हम हिल स्टेशन घूमने का ही प्लान बनाते हैं। अगर किसी को भारत की असली खूबसूरती देखनी हो, तो पहाड़ों पर जाया जाए।
यहां के खूबसूरत मैदान, दिल को छूने वाले दृश्य और प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। भारत में कई बेहतरीन हिल स्टेशन हैं, जहां लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। हालांकि, इन हिल स्टेशन को घूमने का मजा सिर्फ सर्दियों में आता है।
मगर यह जरूरी नहीं की आप सिर्फ हिमाचल या उत्तराखंड जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं। आप कहीं और घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन कहीं भी जाने से पहले हम कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने सफर को आसान बनाया जा सकता है।
अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ही डिसाइड कर लें कि आपको कहां घूमने के लिए जाना है। यह तो आपको पता है कि भारत काफी बड़ा है और यहां घूमने के लिए काफी कुछ है। इसलिए पहले ही सिटी डिसाइड करके रख लें।
इसे जरूर पढ़ें- बजट में कहीं भी करना हो ट्रैवल तो इन टिप्स का रखें ख्याल
इस दौरान आपको बस मौसम का ध्यान रखना होगा जैसे- इस वक्त राजस्थान जाने से बचें, क्योंकि वो बहुत ही गर्म होगा। वहीं, जिस सिटी का चुनाव कर रहे हैं, तो यहां की सेफ्टी रूल्स को देख लें। अगर यहां का सारा सेट बैठ गया, तो घूमने का प्लान करें।
सिटी के साथ जगह भी हाथों-हाथ डिसाइड कर लें। जब जगह सेलेक्ट कर लें, तो वहां रहने और खाने-पीने का बंदोबस्त देखें। अगर आपका बजट सेट बैठ रहा है, तो टिकट बुक कर लें। अगर आप ट्रैवलिंग के लिए पैकिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि आप अपने बैग में अपनी जरूरत का सारा सामान बेहद आसानी से रख पाएं, तो ऐसे में आप कपड़ों को तय करके रखने की जगह रोल करके रखें।
यह विडियो भी देखें
यह एक ऐसा हैक है, जिसे आपको जरूर अपनाना चाहिए। खासतौर से अगर आप देश से बाहर ट्रेवल कर रहे हैं, तो यह बेहद ही जरूरी और काम का हैक है। इसके लिए आप अपने पासपोर्ट, आईडेंटिटी कार्ड, मेडिकल रिपोर्ट, टिकट व अन्य सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करें।
उसकी सॉफ्ट कॉपी को खुद को ई-मेल करें। इससे अगर दूसरे देश में आपका बैग खो गया या फिर कोई अनहोनी भी हो गई तो ऐसे में आप अपनी ई-मेल के जरिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आसानी से रिकवर कर पाएंगी।
हम सभी की स्किन को कई तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट की जरूरत होती है। साथ ही, यह जरूरी नहीं है कि आप जहां जा रहे हैं, वहां पर आपको अपनी पसंद का ब्रांड व प्रॉडक्ट मिल जाए। ऐसे में आप इस हैक का सहारा लें। इसके लिए आप पहले डिपार्टमेंटल स्टोर पर जाएं और अपनी जरूरत के सभी प्रॉडक्ट का सैंपल पीस या फिर सबसे स्मॉल साइज खरीदें।
इसे आप ट्रैवलिंग के लिए पैक करें। इससे आपको नई जगह पर अपने स्किन केयर प्रॉडक्ट को ढूंढने में टाइम वेस्ट नहीं करना पड़ेगा। वहीं स्मॉल साइज के कारण बैग पैकिंग में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- मुंबई में पार्टनर के साथ एक दिन के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इस तरह प्लान करें ट्रिप
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।