herzindagi
image

छुट्टियों का मजा नहीं होगा किरकिरा, पीरियड्स में ट्रैवल करते समय ध्यान दें ये 3 जरूरी बातें

छुट्टियों पर जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब पीरियड्स का समय आता है, तो ऐसे में हम अक्सर घुमने जाना कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अगर आप कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगी, तो आपके घुमने का मजा किरकिरा नहीं होगा।
Editorial
Updated:- 2025-08-06, 16:05 IST

छुट्टियां हों या कोई और वेकेशन, पीरियड्स के दौरान ट्रैवल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि घुमने के समय कैम्पस, लीकेज या मूड स्विंग सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। साथ ही, हाइजीन भी जरूरी होती है। ऐसे में आप कुछ 3 बातों का ध्यान ज्यादा रखें, ताकि आपकी यात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। ऐसा इसलिए ताकि आप अपने वेकेशन को अच्छे से एन्जॉय कर सके। आर्टिकल में बताते हैं आपको ये 3 टिप्स।

पीरियड्स में ट्रैवल करते समय ये 3 बातें जरूर जानें

  • अगर आपको लग रहा है कि आपके पीरियड्स आने वाले हैं, तो आपको अपने वेकेशन बैग में सैनिटरी पैड,टैम्पोन,मेंस्ट्रुअल कप, डिस्पोजल बैग, और दर्द की दवाई रखनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है। साथ ही, कई बार ऐसा होता है कि जहां हम जा रहे हैं। वहां सामान मिलने में मुश्किल हो। इसलिए इन चीजों को आपको अपने बैग में जरूर रखना चाहिए।
  • अक्सर ऐसा होता है कि हमें लगता है कि ट्रैवलिंग के समय लीकेज की दिक्कत सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्स्ट्रा पैंटी और डार्क रंग के कपड़ों को अपने बैग में कैरी करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको ट्रैवल करते समय दाग की कोई दिक्कत भी नहीं होगी। साथ ही, आप अपनी पसंद के कपड़ों को ट्रैवलिंग के समय पहन पाएंगे।
  • ट्रैवलिंग में सबसे ज्यादा दिक्कत हाइजीन की होती है। इसे मेंटेन करने के लिए आप हाइजीन स्प्रे लेकर जा सकते हैं। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इससे इन्‍फेक्‍शन का खतरा कम होता है। साथ ही, आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी भी नहीं होती है।

2 - 2025-08-06T155952.701

पीरियड्स में ट्रैवलिंग करते समय कुछ चीजों का खास ध्यान रखें

  • अक्सर ऐसा होता है कि ट्रैवलिंग पर चलना ज्यादा पढ़ता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि अपने साथ शूज को कैरी करें। ऐसा इसलिए क्योंकि शूज पहनकर आप कम्फर्टेबल फील करेंगी।
  • अपने साथ लूज कपड़ों को ज्यादा कैरी करें। ऐसे में ज्यादा गर्मी भी आपको उस समय नहीं लगेगी।
  • हिटिंग बैग लेना न भूलें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपको पीरियड्स में दर्द ज्यादा होता है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी ट्रैवलिंग आसानी से हो जाएगी।

3 - 2025-08-06T155946.539

इसे भी पढ़ें: कैसे सोलो ट्रैवल बना रहा है महिलाओं को और भी मजबूत? एक्सपर्ट से जानें यह क्यों है आपके लिए फायदेमंद

इन चीजों का ध्यान आपको जरूर रखना होगा। तभी आपकी छुट्टियों का मजाकिरकिरा नहीं होगा। साथ ही, आप आराम से अपने वेकेशन को अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: बिना किसी प्लान के कम बजट में मैंने ऐसे लिए Rishikesh Trip के मजे, इन जगहों पर किया सेफ स्टे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पीरियड्स के टाइम पर ट्रैवल करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
आपको जरूरी चीजों को अपने बैग में जरूर पैक करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।