Summer Vacation 2025: बच्चों के साथ घूमने के लिए बुक कर रहे हैं ऑनलाइन पैकेज, तो 30 हजार के अंदर यहां जा सकते हैं

बच्चों के साथ यात्रा की शुरुआत करने से पहले अच्छी प्लानिंग की जरूरत होती है। इसलिए, कई बार लोग इस प्लानिंग के झंझट की वजह से भी कहीं घूमने नहीं निकलते। लेकिन टूर पैकेज में आपको प्लानिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
tour packages under 30000 budget for summer vacation trip with kids

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है। कई स्कूलों में छुट्टियां शुरू भी हो गई है। ऐसे में वह अपने माता-पिता से कहीं घूमने जाना चाहते हैं, इसलिए वह रोज उन्हें कहीं बाहर जाने की जिद करते हैं। आपको भी उन्हें इस बार गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घुमाने लेकर जाना चाहिए। बच्चों के साथ घूमने से आपका उनके साथ रिश्ता अच्छा बना रहता है। आपको अगल लोकेशन और ट्रिप प्लानिंग की चिंता है, तो आप टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि, टूर पैकेज में आपको यात्रा की प्लानिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए, 30 हजार के अंदर के टूर पैकेज के बारे में बताएंगे।

इंदौर से बनाएं घूमने का प्लान (Indian Railways Tour Packages)

tour packages under 30000 budget for summer vacation trip with kid

  • पैकेज में आपको महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर और उज्जैन घुमाया जाएगा।
  • पैकेज के लिए आप हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम SPIRITUAL MADHYA PRADESH EX INDORE है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • यह 2 रात और 3 दिनों का पैकेज है।
  • इसमें आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8990 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 6290 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

कूर्ग और मैसूर जाएं घूमने (India Tour Packages)

tour packages under 30000 budget for summer vacation trip with kidsss

  • बच्चों के साथ आप 4 रात और 5 दिन यहां की हसीन वादियों में घूम पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत 8 मई से चेन्नई से हो जाएगी।
  • इसमें आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9400 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 8110 रुपये है।

वैष्णो देवी के कर आएं दर्शन (Affordable Family Tours)

tour packages under 30000 budget for summer vacation trip with kids1

  • पैकेज की शुरुआत लखनऊ, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन और मुरादाबाद से हो रही है।
  • यह 4 रात और 5 दिनों का पैकेज है।
  • इसमें आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • इस पैकेज की शुरुआत भी 8 मई से हो जाएगी।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9220 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7590 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website




HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP