मोबाइल से ऐसे काटे मेट्रो टिकट, लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म

अगर आप भी मेट्रो टिकट के लिए घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे मोबाइल से टिकट काटकर आसानी से सफर कर सकते हैं।

 

dmrc launches metro app online ticket booking tips

आज भारत के अलग-अलग राज्यों में मेट्रो सेवा उपलब्ध है। इस बात में कोई शक नहीं है कि मेट्रो ने यात्रा को बहुत ही आसान बना दिया है। इसलिए करोड़ों लोग मेट्रो से ट्रैवल करना पसंद करते हैं।

अगर कोई मेट्रो सबसे अधिक फेमस है तो वो दिल्ली मेट्रो है। दिल्ली मेट्रो में हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं और गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं। कई मेट्रो स्टेशन पर टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन भी लगी होती है।

राजीव चौक, चांदनी चौक, हौज़ खास, नोएडा सेक्टर-16, आनंद विहार आदि मेट्रो स्टेशन पर टिकट के लिए लोग घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन अगर आप घंटों लाइन में नहीं लगना चाहते हैं तो फिर इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे मोबाइल से मेट्रो टिकट काट सकते हैं और सफर का मजा उठा सकते हैं।

DMRC ऐप से टिकट बुक करें

dmrc launches metro qr ticket booking tips

जिस तरह से आज के समय में सभी लोग डिजिटल की तरफ चल रहे हैं, उसे देखते हुए भी दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों को नया तोहफा दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन सभी यात्रियों के लिए DMRC ट्रैवल ऐप लॉन्च किया है, जिसके इस्तेमाल से कोई भी आसानी से टिकट काटकर मेट्रो में सफर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:मानसून में बच्चों के संग घूमने का है प्लान? यादगार सफर के लिए रखें इन बातों का ध्यान

क्यूआर टिकट्स कर सकते हैं बुक

dmrc launches metro app online ticket

आपको याद होगा कि कुछ समय पहले टिकट के रूप में टोकन मिलता था, फिर कुछ दिनों में वेडिंग मशीन द्वारा क्यूआर टिकट का इस्तेमाल किया जाने लगा, लेकिन अब आप मोबाइल के माध्यम से ई-क्यूआर टिकट काट सकते हैं। इसके लिए न ही आपको टिकट काउंटर या फिर वेडिंग मशीन की लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। DMRC ट्रैवल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही क्यूआर टिकट काट सकते हैं।(एक दिन की ट्रिप के लिए ऐसे करें प्लानिंग)

DMRC ऐप के जरिए कैसे टिकट बुक करें

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से DMRC ट्रैवल ऐप को डाउनलोड करना होगा।

डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाना होगा। इसे आप जीमेल और फेसबुक से भी लॉगइन कर सकते हैं।

अब आपको बुक टिकट पर क्लिक करना होगा।(पैकिंग से जुड़े हैक्स)

इसके बाद जहां से आपको जहां तक जाना है वो जानकारी भरनी होगी। जानकारी डालने के बाद नीचे क्लिक का ऑप्शन दिखाई देगा।

जब आप जानकारी डालकर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर आपको टिकट का किराया दिखाई देगा।

delhi metro online ticket

इसे भी पढ़ें:रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं, पैसे भी बचेंगे और लाइन लगने का झंझट भी खत्म होगा

अब आपको पेमेंट के लिए क्लिक करना होगा। जब आप पेमेंट के लिए क्लिक करेंगे, तो पेमेंट के लिए डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपको मोबाइल में QR टिकट मिल जाएगा।

अब आप इस QR टिकट को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन से स्कैन करके मेट्रो में एंट्री कर सकते हैं।

नोट: कहा जा रहा है कि DMRC ट्रैवल ऐप अभी एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और बहुत जल्द ही iOS वर्जन आ आएगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP