herzindagi
packing tips every traveler should know in hindi

हर ट्रैवलर को पता होनी चाहिए पैकिंग से जुड़े ये हैक्स

अगर आपको भी वेकेशन पर जाने से पहले पैकिंग करने में परेशानी आती है, तो आपको कुछ हैक्स फॉलो करने चाहिए ताकि आप केवल एक ही बैग लेकर जाएं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-21, 15:08 IST

क्या आपको भी ट्रैवलिंग का शौक है, लेकिन परेशानी इस बात से होती है कि पैकिंग कैसे की जाए? अक्सर कहीं जाने से पहले पैकिंग को लेकर बड़ी परेशानी आती है। कोई भी नहीं चाहता कि वह अपने साथ एक से ज्यादा बैग लेकर जाए, लेकिन एक बैग में सारा सामान कैसे आएगा, यह भी तो सवाल है।  आज इस आर्टिकल में हम आपको पैकिंग से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से पैकिंग कर पाएंगी। चलिए जानते हैं पैकिंग से जुड़े कुछ टिप्स के बारे में। 

हैवी चीजों को नीचे रखें

travelling packing tipsपैकिंग करते वक्त आपको हैवी चीजों को नीचे बेस में रखना चाहिए। जैसे जूते या मेकअप का बैग। इसके बाद ही अन्य साामन पैक करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो सामान सही से सेट नहीं होगा। 

हैवी चीजों के कारण बेस बन जाता है, जिससे बाकि चीजें जगह में ही सेट रहती हैं। जूतों को पॉलिबैग में डालकर ही बैग में रखें। अगर आप ऐसे ही बैग में जूते रख देंगी, तो इससे पैकिंग खराब हो सकती है। 

इस तरह रखें कपड़े

how to pack clothes

क्या आप भी बैग में कपड़ों को बड़ी-बड़ी फोल्ड करके रखती हैं? ऐसा करने से न केवल जगह भर जाती है बल्कि इसके कारण बैग में ज्यादा कपड़े भी नहीं आते हैं। अब जब भी आप ट्रैवलिंग के लिए जाएं तो कपड़ों को तय करने के बजाय रोल करके रखें। इस बात का भी ध्यान रखें कि वह कपड़े ऊपर या सबसे पहले रखें, जिनका इस्तेमाल आपको रूम पर पहुंचने के बाद करना है। (पैकिंग करने का सही तरीका जानें)

इसे भी पढ़ें: इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान

यह विडियो भी देखें

पॉकेट्स का करें इस्तेमाल

खाने की चीजों, पानी की बोतल और क्रीम या वैसलीन जैसी चीजों को साइड या आगे वाली पॉकेट्स में रखें। ऐसा करने से जब भी आपको इन चीजों की जरूरत होगी, आप आसानी से निकाल सकें। छोटी-छोटी चीजों को बैग के अंदर पैक नहीं करना चाहिए, क्योंकि जब आपको इनकी जरूरत होगी, तब आपको पूरा बैग खोलना पड़ेगा और सामान निकालना पड़ेगा। (ट्रैवलिंग से जुड़े हैक्स)

इसे भी पढ़ें: ट्रैवल के लिए करें इस तरह से पैकिंग, एकदम हल्का लगेगा लगेज

न करें ये गलती

easy packing tips

अक्सर ज्यादातर ट्रैवलर यह गलती करते हैं कि वह जरूरत से ज्यादा कपड़े और जूतों की पैकिंग करते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको ट्रैवलिंग के लिए ऐसे सामान्य जूते रखने चाहिए, जिन्हें आप ट्रैकिंग से लेकर किसी नॉर्मल पार्टी के लिए पहन सकती हैं।

इसके अलावा, कपड़ों पर भी यह बात लागू होती है। आपको 4-5 जोड़ी कपड़े रखने चाहिए। यह वह कपड़े होने चाहिए, जो एकदम कंफर्टेबल हो और जिन्हें आप अलग-अलग तरीकों से वियर कर सकती हैं। 

ये भी जानें

  • पैकिंग करने से पहले लिस्ट बना लें कि आपको क्या-क्या चाहिए। कौन-से सामान हैं, जिनके बगैर आपकी पैकिंग पूरी नहीं होगी। 
  • पार्सपोर्ट और आईडी कार्ड जैसी चीजों को एक छोटे से हैंगिग पर्स में रखें। 
  • अगर आप अपने साथ ज्यादा कैश लेकर जा रही हैं, तो इसे किसी हिडन पॉकेट में रखें और कुछ अमाउंट पहले से ही निकाल लें। 

 

 

HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।