जब हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो सबसे पहले डेस्टिनेशन को सलेक्ट करते हैं और फिर नंबर आता है पैकिंग करने का। अक्सर यह देखने में आता है कि अधिकतर लोग पैकिंग का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं। उन्हें समझ में ही नहीं आता है कि क्या पैक किया जाए और किन चीजों को छोड़ दें। अधिकतर लोग पैकिंग के दौरान जरूरत से ज्यादा सामान पैक कर लेते हैं, जिसकी वजह से उनका पूरा मजा खराब हो जाता है, क्योंकि उन्हें हैवी सूटकेस को लेकर ट्रैवल करना पड़ता है। कुछ लोग तो पैकिंग और हैवी सूटकेस की परेशानी से बचने के लिए अपने ट्रिप को ही कैंसिल कर देते हैं।
हो सकता है कि आपने भी कभी ना कभी ऐसा किया हो। हालांकि, अपनी पैकिंग या हैवी सूटकेस को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप थोड़ा स्मार्टली पैकिंग करती हैं तो ऐसे में आप पैकिंग को काफी लाइट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी पैकिंग को काफी लाइट कर सकती हैं-
आउटफिट को पहले से करें प्लान
अमूमन यह देखने में आता है कि पैकिंग करते हुए हम जरूरत से ज्यादा कपड़े पैक कर लेते हैं। जिससे बैग भारी हो जाता है। यहां तक कि सिर्फ एक सूटकेस में सामान रखना संभव नहीं हो पाता है। इसलिए, अगर आप अपनी पैकिंग को लाइट करना करना चाहते हैं तो ऐसे में अपने आउटफिट को पहले से ही प्लान करें। कोशिश करें कि आप ऐसे कपड़े चुनें जिन्हें मिक्स और मैच किया जा सके। मसलन, न्यूट्रल कलर के टॉप को कई अलग-अलग बॉटम के साथ पेयर किया जा सकता है। इससे आपको बहुत अधिक कपड़े पैक करने की जरूरत नहीं होगी और पैकिंग भी लाइट होगी।
इसे भी पढ़ें : बजट में कहीं भी करना हो ट्रैवल तो इन टिप्स का रखें ख्याल
पैकिंग लिस्ट बनाएं
यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन आपके बेहद काम आ सकता है। अक्सर पैकिंग करते हुए हम गैर जरूरी चीजों को भी अपने बैग में रखते चले जाते हैं, जिससे सूटकेस हैवी हो जाता है। हालांकि, इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पहले पैकिंग लिस्ट बनाएं। जिसमें आप सभी जरूरी चीजों की लिस्ट तैयार करें। साथ ही कुछ वैकल्कि चीजों को भी लिस्ट में शामिल करें। एक बार जब आप अपनी लिस्ट में लिखी सभी चीजें पैक कर लें, तो इसे फिर से देखें और जो भी गैर-जरूरी चीज हो, उसे हटा दें।
टॉयलेटरीज़ को रखें कम
जब आप ट्रैवल कर रहे हैं तो पैकिंग को लाइट करने के लिए टॉयलेटरीज को कम रखने का प्रयास करें। मसलन, आप शैम्पू, कंडीशनर या मेकअप प्रोडक्ट्स आदि की रेग्युलर बोतल साथ में रखने की जगह छोटी ट्रैवल साइज कंटेनर में रखकर कैरी करें। इससे जगह की बचत होती है और साथ ही वजन भी कम होता है। साथ ही साथ, आप अपने साथ मल्टीपर्पस प्रोडक्ट्स को कैरी करने की कोशिश करें। आप एसपीएफ युक्त मॉइश्चराइज़र रखें या ऐसा शैम्पू जो बॉडी वॉश के रूप में भी काम आ सके।
इसे भी पढ़ें : ट्रैवल के लिए करें इस तरह से पैकिंग, एकदम हल्का लगेगा लगेज
पैकिंग आर्गेनाइजर का करें इस्तेमाल
अगर आप लाइट व स्मार्ट पैकिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में पैकिंग आर्गेनाइजर का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। मसलन, आप अपने कपड़ों को रखने के लिए पैकिंग क्यूब्स का उपयोग करें। जब आप उन्हें कंप्रेस करते हैं तो इससे स्पेस की बचत होती है। इसी तरह, सभी टॉयलेटरीज़ आइटम्स को रखने के लिए और उन्हें आसानी से एक्सेस करने के लिए एक कॉम्पैक्ट, वाटरप्रूफ बैग का इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों