टूरिस्ट प्लेस पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

जब आप टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए जाती हैं तो अक्सर बहुत अधिक भीड़-भाड़ के कारण पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। हालांकि, कुछ टिप्स अपनाकर आप इस भीड़-भाड़ से बच सकती हैं।
image
image

पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट को एक्सप्लोर करना हम सभी को अच्छा लगता है। जिस खूबसूरत जगहों के बारे में सुना व पढ़ा हो, उन्हें अपनी आंखों से देखने का एक अलग ही अनुभव होता है। लेकिन इन जगहों पर घूमते समय एक समस्या यह होती है कि पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट होने की वजह से यहां पर भीड़-भाड़ काफी अधिक होती है। जिसकी वजह से आप उस जगह को सही तरह से एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं।

बहुत अधिक भीड़ होने की वजह से उन जगहों पर आपको वह शांति व आनंद का अनुभव नहीं होता है, जो वास्तव में होना चाहिए। इतना ही नहीं, इससे आपका समय और पैसे दोनों बर्बाद हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो इन जगहों पर बहुत अधिक भीड़-भाड़ से बच सकते हैं और इन पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स पर घूमने का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट पर भी बहुत अधिक भीड़ की समस्या से बच सकते हैं-

ऑफ-सीजन में जाएं घूमने

Undiscovered travel spots

अगर आप पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं और वहां पर भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऑफ सीजन में घूमने की प्लानिंग करें। आपको यह समझना चाहिए कि वेकेशन, हॉलिडे या फेस्टिवल टाइम पर अधिकतर लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं और इसलिए इस दौरान यहां पर बहुत अधिक भीड-भाड़ हो सकती है। वहीं, अगर आप ऑफ-सीजन में घूमने के लिए जाते हैं तो ऐसे में आपको टूरिस्ट कम मिलेंगे और आप बेवजह की भीड़-भाड़ से आसानी से बच जाएंगे।

यह भी पढ़ें:वालपराई जाएं तो इन पांच जगहों को करें एक्सप्लोर

टाइमिंग को लेकर रहें फ्लेक्सिबल

अगर आप भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं तो आपको घूमने की टाइमिंग को लेकर भी थोड़ा फ्लेक्सिबल होना चाहिए। अधिकतर टूरिस्ट मिड-मॉर्निंग या दोपहर के समय घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप सुबह-सुबह जल्दी या देर शाम के समय घूमने के लिए जाते हैं तो इस दौरान भीड़ कम होती है। ऐसे में आप उन जगहों को अधिक बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर पाते हैं।

वीकेंड में जाने से बचें

यह भी एक तरीका है भीड़-भाड़ से बचने का। अधिकतर लोग वीकेंड की छुट्टी पर घूमने के लिए निकल जाते हैं और इसलिए पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट पर वीकेंड के दौरान काफी भीड़ देखने को मिल सकती है। लेकिन अगर आप सप्ताह के दिनों में घूमने के लिए जाते हैं तो ऐसे में आपको इस भीड़ से बचने में मदद मिल सकती है। इसलिए, अगर संभव हो तो आप एक-दो दिन का ब्रेक लेकर सप्ताह के बीच में ही घूमने की प्लानिंग करें, ताकि आप बेहतर तरीके से इन जगहों को एक्सप्लोर कर पाएं।

यह भी पढ़ें:ट्रैवलिंग के दौरान ठगी के नहीं होंगे शिकार, बस अपनाएं ये टिप्स

ज्यादा देर तक रूकने की करें प्लानिंग

How to find hidden gems in travel

अगर आपको ऐसा लगता है कि पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट पर अधिक भीड़ है और इसलिए आप उस जगह को सही तरह से एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आपको वहां पर थोड़ा अधिक देर रूकन की प्लानिंग करनी चाहिए। इससे आप ना केवल उस टूरिस्ट स्पॉट बल्कि उसके आसपास की जगहों को भी एक्सप्लोर कर पाएंगे। इससे आपको वहां पर कम भीड़ मिलेगी और आप अधिक एन्जॉय करेंगे। इसी तरह, अधिक देर तक रूकने पर आप सुबह जल्दी या देर शाम उन जगहों पर घूमन पाएंगे। यह ऐसा समय होता है, जब लोग कम होते हैं और आप अधिक बेहतर तरीके से घूम पाते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP