Mother's Day 2024: मां के साथ घूमने निकल रहे हैं, तो भूलकर भी न इग्नोर करें ये ट्रैवल टिप्स

अगर आप भी छुट्टियों में मां के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यात्रा को शानदार और सुरक्षित बनाने के लिए इन ट्रैवल ट्रिप को भूलकर भी इग्नोर न करें।

 

best things to know while traveling with mother

Mother's day travel ideas: मां को उनकी पसंदिता जगह घुमाना हर इंसान के लिए गर्व की बात होती है। एक मां का भी यही सपना होता है कि जब बच्चे बड़े हो जाए और कमाने लगे तो वो पसंदिता जगहों पर घुमाने के लिए लेकर जाए।

मां के साथ घूमने का कोई विशेष दिन नहीं होता है, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा मौका होता है, जो पूरा दिन मां को समर्पित होता है। इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। ऐसे मौके पर कई लोग अपनी मां के साथ घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

अगर आप भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, और आप सफर को मजेदार और सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको भूलकर भी इन ट्रैवल टिप्स को इग्नोर नहीं करना चाहिए।

टिकट पहले से बुक कर लें

traveling with mother tips and tricks

यात्रा पर निकलने से पहले अगर कोई काम सबसे पहले करना करना चाहिए तो वो काम है टिकट बुक करना। खासकर, जब आप मां के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको टिकट ही बुक करना चाहिए।

अगर आप पहले से टिकट बुक कर लेते हैं, तो आपकी आधी समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए आप आने-जाने का टिकट बुक कर सकते हैं। फ्लाइट, ट्रेन या बस का टिकट बुक करने के अलावा आप पहले से होटल भी बुक कर सकते हैं। ये काम करने से आने-जाने और ठहरने की समस्या आपको नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:Mother's Day 2024: मदर्स डे मौके पर मां के संग दक्षिण भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें

परफेक्ट जगह का चुनाव करें

traveling with mother tips and tricks in hindi

मां के साथ आप किस जगह घूमने जा रहे हैं ये बहुत मायने रखता है। ऐसा नहीं कि मां अधिक पैदल में चलने में असमर्थ है और आप उन्हें पहाड़ों में लेकर चले गए। अगर मां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने में असमर्थ है, तो फिर आप दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।(मां के साथ इन सुरक्षित हिल स्टेशन पहुंचें)

मदर्स डे के मौके पर आप ऐसी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं, ठंडी हवाओं में बीच सुकून से घूम सकें। मदर्स डे मई में मनाया जाता है और मई एक गर्म महीना भी होता है। ऐसे में राजस्थान जैसे गर्म राज्यों में मई के महीने में आपको घूमने बचना चाहिए। मई के महीने में आप ऋषिकेश, कूर्ग और रामेश्वरम अजसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

फर्स्ट ऐड किट पैक करना न भूलें

traveling with mother in hindi

टिकट बुक करने और परफेक्ट जगह का चुनाव करने के बाद पैकिंग पर आपको ध्यान देने की जरूरत है। जी हां, अगर मां पहले से बीमार है, तो उनकी दवाई को पैक करना कतई न भूलें। (मां के लिए 3 बेस्ट टूर पैकेज)

मां की दवा पैक करने के अलावा अन्य दवाइयों को भी आप पैक कर सकते हैं। जैसे- बुखार, सर्दी-जुकाम, शरीर दर्द, उल्टी आदि दवाइयों को पैक करना कतई बा भूलें। इसके अलावा आप यात्रा के दौरान किसी घरेलू डॉक्टर से भी नियमित संपर्क में भी रह सकते हैं।

घर का बना फास्ट फूड पैक करें

शायद आपके साथ होता है या नहीं, लेकिन लेखक के साथ यह जरूर होता है कि मां बाहर का फास्ट फूड खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। ऐसे इसलिए क्योंकि, बाहर का खाना खाने से उनकी तबीयत खराब हो जाती है।

अगर आप भी चाहते हैं कि सफर के दौरान बाहर का खाना खाने से मां की तबियत खराब न हो, तो फिर आपको घर का बना हुआ फास्ट फूड पैक करना चाहिए। इसके लिए आप चिप्स या नमकीन बनाकर पैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मई-जून में हिमाचल प्रदेश की इन हसीन और रोमांटिक जगहों को हनीमून डेस्टिनेशन बनाएं, यादगार होगा ट्रिप


इन टिप्स का भी ध्यान रखें

things to know while traveling with mother in india

  • यात्रा पर निकलने से पहले मां का चेकअप करवाना न भूलें।
  • जगह के अनुसार कपड़े पैक करना बेहद जरूरी होता है।
  • आप ऐसी जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं, जो महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता हो।

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-shutterstocks,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP