Mother's Day 2024: मदर्स डे मौके पर मां के संग दक्षिण भारत की इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें

Places to Visit with Mother: मदर्स डे के मौके पर आप भी अपनी मां को किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको दक्षिण भारत की इन जगहों पर पहुंच जाना चाहिए।

best places to visit in south india on mothers day

Top Places to Visit in South India with Mother: एक मां के लिए कोई भी दिन विशेष नहीं होता है। मां भी बच्चों को लेकर कोई विशेष दिन नहीं देखती है। मां हर दिन अपने परिवार की सेवा में लगी रहती है।

मां बच्चों की परवरिश और उनकी देखरेख में इस कदर व्यस्त रहती है कि उन्हें आसपास भी घूमने का समय नहीं मिलता है। ऐसे में बच्चों का दायित्व बनता है कि बच्चे भी मां के साथ समय-समय पर घूमने के लिए निकल जाए।

मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जो पूर्ण रूप से मां को समर्पित होता है। इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास मौके पर आपको भी मां के साथ घूमने के लिए निकल जाना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत की कुछ शानदार और अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मां के साथ मदर्स डे के मौके पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

रामेश्वरम (What is Rameshwaram famous for)

What is Rameshwaram famous for

मां के साथ दक्षिण भारत में किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो लगभग हर कोई रामेश्वरम का ही नाम लेगा। तमिलनाडु में स्थित यह एक ऐसी जगह है, जहां एक साथ कई चीजों का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।

जी हां, रामेश्वरम हिन्दुओं का एक पवित्र स्थल है, जो भगवान शिव को समर्पित है। यहां स्थापित शिवलिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। यह स्थान सिर्फ शिव के लिए ही नहीं, बल्कि हिंद महासागर के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां से समुद्र तटों के मनमोहक दृश्यों को भी देख सकते हैं। रामेश्वरम में आप रामेश्वरम मंदिर, जटायु तीर्थम, अरियामन बीच और पंचमुखी हनुमान जैसी शानदार जगहों को मां के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मई-जून में हिमाचल प्रदेश की इन हसीन और रोमांटिक जगहों को हनीमून डेस्टिनेशन बनाएं, यादगार होगा ट्रिप

हम्पी (Hampi tourism)

Hampi tourism

कर्नाटक में स्थित हम्पी घूमे बिना आपका सफर पूरा नहीं होने वाला है। जी हां, तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हम्पी विशाल मंदिरों का घर है, जहां घूमने के लिए दुनिया भर से सैलानी पहुंचते हैं। यह खूबसूरत स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल किया जा चुका है।

हम्पी एक छोटा, लेकिन हर दिन हजारों सैलानियों को आकर्षित करता है। यहां कई लोग अपने परिवार के साथ भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हम्पी में आप मां के साथ विरुपाक्ष मंदिर, विठ्ठल मंदिर, हाथी अस्तबल, रानी का स्नानागार, मतंग हिल और ओल्ड पैलेस जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप मां के साथ यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

वायनाड (What is Wayanad famous for)

What is Wayanad famous for

अगर आप मदर्स डे के मौके पर मां के साथ प्रकृति के बीच में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको वायनाड में पहुंच जाना चाहिए। वायनाड केरल की एक अद्भुत और मनमोहक जगह है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

वायनाड एक ऐसी जगह है, जहां महिलाओं के साथ घूमना काफी सुरक्षित माना जाता है। इसलिए भारत के अन्य हिस्सों के कई लोग यहां परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। वायनाड में आप मां के साथ बाणासुर बांध, एडक्कल गुफाएं, चेम्बरा पीक, सूचिपारा फॉल्स, कुरुव द्वीप और पूकोट झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ऊटी (Ooty tourist places)

Ooty tourist places

तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों में ऊटी एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे दक्षिण भारत में पहाड़ों की रानी के नाम से ही जाना जाता है। ऊटी एक ऐसी भी जगह है, जहां भारत के अन्य हिस्सों से कई लोग परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं।

हरे-भरे जंगल, घास के मैदान शांत वातावरण और सुहावने मौसम के बीच में मां के साथ यहां घूमने का एक अलग ही मजा होता है। यहां आप ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर, बॉटनिकल गार्डन , सागर झील और फर्नहिल महल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा ऊटी के मां के साथ टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Safest Hill Stations: मदर्स डे के मौके पर मां के साथ इन सुरक्षित हिल स्टेशन को बनाएं डेस्टिनेशन


इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं

मदर्स डे के मौके पर मां के साथ दक्षिण भारत की अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- केरल में मुन्नार, एलेप्पी, कोच्चि और कोझिकोड घूमने जा सकते हैं। तमिलनाडु में आप चेन्नई, कांचीपुरम, मीनाक्षी अम्मन मंदिर और येलागिरी जैसी जगहों पर भी पहुंच सकते हैं।

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@freepik,assets.cntraveller

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP